Majdur Bhatta Yojana Online Apply in Hindi | मजदूर भत्ता योजना फॉर्म | Majdur Bhatta Yojana Aavedan | Majdur Bhatta Yojana Online Registration Form 2020
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, और ऐसे में समय रहते इस पर नियन्त्रण करना बहुत जरुरी है।
ऐसे में देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किये जा रहे है, ताकि देश में कम-से-कम लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आये और इस वायरस को पूरी तरह खत्म किया जा सके ।
Contents
- 1 मजदूर भत्ता योजना उत्तर प्रदेश 1000 रुपए | Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana in Hindi
- 2 UP Majdur Bhatta Yojana 2020 Highlights
- 3 योगी मजदूर भत्ता योजना का उद्देश्य –कोरोना के चलते शुरू हुई यह योजना
- 4 किन मजदूरों को मिलेगा लाभ
- 5 योजना की पात्रता एंव दस्तावेज | Eligibility and documents For Majdur Bhatta Yojana
- 6 कैसे मिलेगा मजदूर भत्ता योजना का पैसा
- 7 मज्दुर भट्ट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to Apply Majdur Bhatta Yojana Online
- 8 सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी करेंगे Work From Home
- 9 मजदूर भत्ता योजना से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
- 10 आज आपने क्या सीखा
मजदूर भत्ता योजना उत्तर प्रदेश 1000 रुपए | Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana in Hindi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस 1000 रुपये मजदूर भत्ता योजना (Majdur Bhatta Yojana) का शुभारम्भ किया है।
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 80 लाख मजदूरों और निर्माण क्षेत्र (रिक्शा चलाने वाले, खोमचे बनाने वाले, रेहड़ी लगाने वाले, फेरी करने वाले, निर्माण कार्य करने वाले) के 20.37 लाख श्रमिकों को आम दिनों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रति व्यक्ति ( Per Person ) को 1000-1000 रूपए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
गौरतलब हो कि कोरोना के चलते पूरे देश में लोकडाउन की स्थिति आन खड़ी हुई है। बड़ी बड़ी कंपनियों ने भी अपने वर्करो को घरों में रह कर काम करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में मजदूर वर्ग ही ऐसा है जो घर बैठ कर काम नहीं कर सकता और न ही उनके पास इतना धन है कि वह अपने खर्चे आसानी से उठा ले|
इसलिए ही मनी एट होम योजना (Majdur Bhatta Yojana) का ऐलान किया गया है। आज हम आपको अपने इस लाख के माध्यम से इस मजदूर भत्ता योजना (Uttar Pradesh Majdur Bhatta Yojana) से जुडी हर एक जानकारी प्रदान करने जा रहे है |
कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से अब तक हजारो लोगों की मौत हो चुकी है, इसी को देखते हुए भारत में भी इससे बचाव के सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
वंही मजदूर वर्ग इसमें किसी तरह की समस्या का शिकार न बन जाए इसके लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे हमारे मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलेगी और वही दूसरी तरफ उनकी सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा।
UP Majdur Bhatta Yojana 2020 Highlights
योजना का नाम | मजदूर भत्ता योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 21 मार्च 2020 |
लाभार्थी | राज्य के मजदूर परिवार |
उद्देश्य | राज्य के मजदूरों को भत्ता प्रदान करना |
सरकारी वेबसाइट | http://www.uplabour.gov.in/StaticPages/Registration10-hi.aspx |
योगी मजदूर भत्ता योजना का उद्देश्य –कोरोना के चलते शुरू हुई यह योजना
जैसे की आप सब लोग जानते है जब से पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है जिससे लोग काफी डरे हुए है जिसकी वजह से मजदूर अपने कामो पर भी नहीं जा पा रहे है जिसकी वजह से पैसे न होने के कारण मजदूर अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे है और कोरोना वायरस की वजह से मंदी के भी आसार साफ दिखाई दे रहे है |
इन समस्याओ को देखे हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस उत्तर प्रदेश मजदूरभत्ता योजना के शुरू किया है इस योजना के ज़रिये दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण श्रमिको को राज्य सरकार द्वारा अपनी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 1000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना ।जिसे मजदूरों को घर पर किसी तरह की खाने पीने में कोई परेशानी न हो ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा ।
किन मजदूरों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही Majdur Bhatta Yojana (MONEY AT HOME YOJANA) के जरिए प्रदेश सरकार के 80 लाख मजदूरों को वित्तीय मदद की जाएगी।
आपको बता दें इस योजना में उन मजदूरो को लिया जा रहा है जो श्रम विभाग, नगर विकास और ग्राम सभाओं में पंजीकृत हैं।
इसमें श्रम विभाग के 20 लाख मजदूरों को मदद दी जाएगी, वंही नगर विकास के 16 लाख सफाई कर्मचारी को मदद मिलेगी। साथ ही इसमे 58000 ग्राम सभाओं के 20-20 मजदूरो को भी 1000 रूपए उनके खाते में दिए जाएंगे।
योजना की पात्रता एंव दस्तावेज | Eligibility and documents For Majdur Bhatta Yojana
अगर आप भी मजदूर भत्ता योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेजों को होना अनिवार्य है।
- अगर आप उत्तर प्रदेश के ही निवासी नहीं है तो आपको इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर आपके पास श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभाओं में से किसी का भी कोई पंजीकृत सर्टिफिकेट या दस्तावेज नहीं है तो आपको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इसके अलावा मनी एट होम योजना का लाभ किसी अन्य क्लास के लोगों को भी नहीं दिया जा सकता है। इसका लाभ केवल मजदूर ही उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा मजदूर भत्ता योजना का पैसा
आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद है और आपने अपना पंजीकरण श्रम विभाग, नगर विकास और ग्राम विभाग द्वारा कराया हुआ है तो आपको इस योजना के तहत 1000-1000 रूपए दिए जाएंगे।
यह पैसा लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह धन सीधा मजदूरों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मज्दुर भट्ट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to Apply Majdur Bhatta Yojana Online
Online Registration Process of Majdur Bhatta Yojana
- सर्वप्रथम एड्रेस बार पर “www.uplabour.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ |
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है | यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें |
- अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है |
- अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं | यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे |
- वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें |
- पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
- अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करेंतत्पश्चात New Registration पर क्लिक करें |दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं |
- अप आप अपना यूजर-आईडी(उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
- अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं |
- सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
- अब दिया गया निर्देश पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर के I AGREE बटन पर क्लिक करें |
- अब दिए गए फॉर्म को भर के ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और फॉर्म को सुरक्षित (सेव) करें |
- सुरक्षित आवेदन (View Application) पर जा कर आप अपना सुरक्षित (सेव्ड) फॉर्म देख सकते हैं |
- अब आप अपना सुरक्षित फॉर्म (Application) का चयन कर के उसको संपदित (एडिट) कर सकते हैं, जरुरी संलग्नक लगा सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं इत्यादि |
- संलग्नक(Upload Attachments) बटन पर जा कर आप जरूरी संलग्नक (Attachment) अपलोड आकर सकते हैं जैसे की संस्था की फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड |
- CHOOSE FILE पर जा कर संलग्नक को सेलेक्ट कर के ओपन करें (नोट: संलग्नक GIF,PNG अथवा JPEG प्रारूप में होना चाहिए)
- अब आप भुगतान (Payment) बटन पर जा कर आवेदन संख्या (APPLICATION NO.) डाल कर भुगतान प्रकार(Payment Mode) का चयन कर सकते हैं |
- भुगतान प्रकार (Payment Mode) के 2 प्रकार है 1. चालान 2. ऑनलाइन | चालान पर क्लिक कर के आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सम्बंधित जिले की ट्रेजरी बैंक में जमा कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन (Online Mode) सेलेक्ट कर के proceed to payment कर सकते हैं |
- ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं जहा आपpay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें उसके बाद Division के कॉलम में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम डालें उसके बाद Select Treasury के कालम में सम्बंधित जनपद की Treasury को चुनें उसके बाद depositor name में फर्म का नाम डालें उसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क अंकित करें :
एक्ट / अधिनियम का नाम (Name of the Act) | संबंधित हेड (Related Head) | विवरण (Description) | सीरीयल नम्बर (Serial no.) |
---|---|---|---|
मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961 Motor Transport Workers Act, 1961 | 023000800060000 | मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961के अधीन फीस | 12 |
भुगतान कर पेमेंट स्लिप सेव कर लें |
- 21. भुगतान के पश्चात चालान नंबर, दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट करें |
- 22. अब आपकी एप्लीकेशन सम्बंधित उप श्रमायुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है |
- 23. उप श्रमायुक्त निरीक्षण के बाद एप्लीकेशन को अप्प्रूव/रिजेक्ट कर सकते हैं |
- 24. रिजेक्ट होने की दशा में कमियों को दूर करते हुए एप्लीकेशन पुनः सबमिट करें |
- 25. Signed Certificate downloadकरने के लिए रजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड होने के बाद view application पर जाएँ तत्पश्चात application को सेलेक्ट करें तथा नीचे आ रहे optionsमें से download certificate पर क्लिक करें |
- 26. अब आप सुरक्षित आवेदन में जा कर निरीक्षण रिपोर्ट, रिजेक्शन रिपोर्ट इत्यादिदेख सकते हैं |
Note:
Payment आप्शन पर जा कर Payment Details (Challan no. challan date and bank name) अवश्य भरेंअन्यथा आपकी application department में नहीं आ सकेगी |
List of Documents
- Photograph of Establishment
- Identity Proof
- DIN/PAN Card
- Treasury Challan/Bank Name
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) – Pradhan Mantri Awas Yojana Details Hindi
सरकारी व प्राइवेट कर्मचारी करेंगे Work From Home
सरकार की कबिनेट बैठक में सरकार के कर्मचारियों अधिकारियो को दफ्तरों में भीड़ ख़तम करने के उद्देश्य से घर से काम करने की सुविधा, दी जाएगी तथा अभी प्राइवेट कंपनियों से भी अपने कर्मचारियों व अधिकारियो को घर से काम करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए है और साथ ही किसी भी ऑफिस में ऑफिस स्टाफ के 50% लोगो को ही काम पर बुलाने के निर्देश मिले है |
नहीं कटेगी किसी की भी तन्खाह
यही सरकार की तरफ से घोषणा की गयी है की कोरेना की वजह से होने वाली छुट्टियों का वेतन किसी भी कर्मचारी के तन्खाह से नहीं काटा जायेगा और प्राइवेट कंपनियों से भी अनुरोध किया है की अगर पॉसिबल हो तो वह अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की जगह Work From Home की सुविधा प्रदान करे |
Biometric Attendance भी अनिवार्य नहीं साथ की सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी मजदूरों, कर्मचारियों, अधिकारियो की स्थिति सामान्य न होने तक Biometric Attendance लगाने की अनिवार्यता को भी ख़तम कर दिया गया है
धरना प्रदर्शन रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंधित उपरोक्त के आलावा पूरे देश में लोगो के एक पास इकट्ठा होने जैसे किसी भी प्रकार के धरने प्रदर्शन आदि को पूरी तरह से रोका गया है |
कब तक चलेगा बन्द?
प्रशासन की तरफ से स्कूल कालेज को 20 मई तक बंद करने के साथ होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओ को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, इससे पहले स्कूल कालेजो सिनेमा घरो शौपिंग माल आदि को 20 मई तक बंद किया गया था जिसे बाद में बढ़ा कर 31 मार्च और फिर 20 मई किया गया है और आगे यदि स्थिति कंट्रोल में न हुयी तो इसे आगे बढ़ाते हए पूरी तरह से बन्द की घोषणा भी की जा सकती है |
मजदूर भत्ता योजना से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
- कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों को एक हजार रुपये देने वाली योजना का आधिकारिक नाम क्या है?
इस स्कीम का नाम “मनी एट होम” रखा गया है |
- प्रदेश के किन किन मजदूरों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा?
श्रम विभाग, नगर विकास और ग्राम सभाओं में पंजीकृत मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा|
- यह एक हजार की सहायता राशि कहाँ मिलेगी?
सभी लाभार्थियों को बता दें यह सहायता राशि लेने की लिए किसी ऑफिस नहीं जाना होगा । सरकार द्वारा यह राशि सीधे पंजीकृत श्रमिकों के खातों में डाल दी जाएगी|
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना Mein के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
Fasal Bima Yojana Bihar Online 2020 – वर्तमान समय मे बहुत सारे राज्यो में प्राकृतिक आपदाओं, मौषम के बदलाव आदि सभी के कारण खेती करने वाले किसानों को बहुत ही ज्यादा हानि का सामना करना पड़ रहा है और उन राज्यो में से ही एक राज्य बिहार है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को सपोर्ट करने के लिए तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है ।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह लेख (पंजीकरण) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना: मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.