प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म | Fasal Bima Yojana Bihar 2020

Fasal Bima Yojana Bihar, Bihar Fasal Bima, Fasal Bima Yojna Bihar, Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration, Fasal Bima Yojana Bihar Online 2020 , Fasal Bima Yojana 2020 Bihar, Bihar Fasal Bima Online

Fasal Bima Yojana Bihar Online 2020 – वर्तमान समय मे बहुत सारे राज्यो में प्राकृतिक आपदाओं, मौषम के बदलाव आदि सभी के कारण खेती करने वाले किसानों को बहुत ही ज्यादा हानि का सामना करना पड़ रहा है और उन राज्यो में से ही एक राज्य बिहार है।

उन सब किसानों के दुख व क्षति को देखते हुए भारत मे सबसे पहले बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने किसानों की मदद के लिए Fasal Bima Yojana Bihar शुरू की है।

आज हम आपको बिहार फसल बीमा योजना (Biahr Fasal Bima Yoajana) से क्या क्या फायदे मिलेंगे, बिहार फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करे (Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration), बिहार फसल बीमा योजना से जुड़ी हुई जरूरी बातें, और बिहार फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी इन सब के बारे में बताएंगे।

बिहार राज्य की इस योजना के तहत 2020 में राज्य के सभी किसानों को फसल बीमा दी जाएगी। यदि किसी किसान के फसल की उपज दर में यदि 20 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है तो उस किसान को 7500 रुपये प्रति हेक्टर के हिसाब से दिए जाएंगे। और यदि किसी किसान के उपज दर में यदि 20 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान होता है तो उसे 10 हजार रुपये प्रति हेक्टर दिए जाएंगे।

Crops & Premium In PMFBY Scheme 2020

क्र.स फसल किसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
1 खरीफ 2.0%
2 रबी 1.5%
3 वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले 5%

फसल बीमा योजना बिहार | Fasal Bima Yojana 2020 Bihar

लगभग राज्य के सभी किसानों को समय पर बारिश ना होने व मौषम में बदलाव के कारण रबी और खरीफ दोनो फसलो की खेती बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए है। इससे राज्य के लगभग सभी किसानों को बहुत ज्यादा हानि झेलनी पड़ रही है।

इसीलिए बिहार की सरकार ने उन किसानों की मदद करने के सहकारिता विभाग के साथ मिलकर बिहार राज्य में फसल बीमा योजना शुरू की है, जिसके तहत जिस किसान को जितना नुकसान हुआ है उसे उसके पैसे मिल जाएंगे।

बिहार सरकार का फसल बीमा योजना शुरू करने का सबसे मुंख्य उद्देश्य ये ही है कि जिन भी किसानों की फसल बाढ़, सुखाड़ आदि सभी प्राकृतिक आपदाओ से खराब हुए है, उनकी पैसे दे कर मदद करना व आगे भी खेती करते रहने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना।

ऐसे सरकार 20 प्रतिशत तक नुकसान झेलने वालो को 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर और 20 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान झेलने वाले किसानों को 10 हजार रुपये प्रति हहेक्टर पर दे रही है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गतिविधि कैलेंडर 2020

गतिविधि कैलेंडर खरीफ रबी
अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीकृत ऋण। अप्रैल से जुलाई तक अक्टूबर से दिसम्बर तक
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ़ तारीख (ऋणदाता और गैर-ऋणदाता)। 31 जुलाई 31 दिसम्बर
उपज डेेटा प्राप्त करने के लिये कट आफ तारीख अतिंम फसल के एक महीने के भीतर अतिंम फसल के एक महीने के भीतर

Revised प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रकार वर्ष 2016 के लिये वर्ष 2019 के लिये
किसान द्वारा देय प्रीमियम धनराशि रू 900 रू 600
शतप्रतिशत नुकसान की दशा मे किसान को प्राप्त धन राशि रू 15000 रू 30000

तो चलो बिना देरी किए जानते है कि फसल बीमा योजना 2020 बिहार के क्या क्या फायदे है और इसमें कैसे आवेदन करें।

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना से जुड़ी कुछ जरुरी बाते:

यदि आप बिहार फसल बीमा योजना का फायदा उठाना चाहते हो तो सबसे पहले इस योजना से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातें है उन्हें जान ले जो कुछ इस प्रकार से है।

  • ऑनलाइन आवेदन की सुबिधा है।
  • आवेदन एक दम निःशुल्क व पंजीकरण प्रकिया से होगा।
  • सभी प्रकार की रबी की फसले इसमे शामिल है।
  • रैतिय व गैर रैतिय दोनो किसान आवेदन कर सकते है।
  • यदि उपज दर में 20 प्रतिशत का नुकसान है तो 7500 रुपये प्रति हेक्टर दिए जाएंगे।
  • यदि उपज दर में 20 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान है तो 10 हजार प्रति हेक्टर दिए जाएंगे।
  • एक से ज्यादा फसल होने पर अधिकतम 2 हेक्टर प्रति किसान मान्य होंगे।

Highlights PMFBY Scheme 2020

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थी देश के किसान
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि आरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019(खरीफ फसल के लिए)
उद्देश्य देश के किसानों को सशक्त बनाना
सहायता राशि ₹200000 तक का बीमा
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in

बिहार फसल बीमा योजना के क्या – क्या फायदे है :

यदि आप आज ही बिहार फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करते हो तो आपको आगे चलकर ये सब फायदे मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार से है।

  • “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY-2019)” की जगह बिहार राज्य की सरकार ने बिहार फसल बीमा योजना 2020 शुरू की है।
  • बिहार राज्य के सभी किसान योजना में आवेदन कर सकते है और इससे अपने नुकसान की भरपाई कर सकते है।
  • इसमे किसानी की खेती की उपज दर में हुए नुकसान के आधार पर उस किसान को उस फसल का मुआवजा दिया जाएगा।
  • फसल में नुकसान, दवा का छिड़काव इन सब की जांच करने के बाद हु सरकार मुआवजा 15 दिनों के अंदर ही किसान के बैंक खाते में डालेगी।
  • इसकी सारी सूचना सभी किसानों को उनके मोबाइल पर SMS से मिल जाएगी।
  • यदि आप पहले से ही डीजल सब्सिडी समेत आदि योजनाओं का लाभ ले रहे हो तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हो।
  • यदि आपने पहले ही किसी राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से आदि से यदि आपने लोन लिया हुआ है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हों।

बिहार फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) :

यदि आप लोग बिहार फसल बीमा योजना से लाभ पाना चाहते हो या आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) होने चाहिए जो कुछ प्रकार से है।

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (फ़ोटो की साइज 50 KB से कम होनी चाहिए)
  • पहचान पत्र (साइज 400KB से कम होनी चाहिए और डॉक्यूमेंट PDF फ़ाइल में होना चाहिए)
  • बैंक खाते की पासबुक (साइज 400KB से कम होनी चाहिए और डॉक्यूमेंट PDF फ़ाइल में होना चाहिए)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (साइज 400KB से कम होनी चाहिए और डॉक्यूमेंट PDF फ़ाइल में होना चाहिए )

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को सपोर्ट करने के लिए तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है । Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna

बिहार फसल बीमा योजना का फायदा लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए :-

यदि बिहार किसान बीमा योजना का लाभउठाना चाहते हो या इसमे आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास में ये कुछ जरूर दस्तावेज है जो होने चाहिए। जो कि कुछ प्रकार से है।

  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर   ID कार्ड )
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

बिहार फसल बीमा योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?

बिहार फसल बीमा योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए इसमे आवेदन करने का तरीका बिल्कुल ही आसान है। आप इन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से बिहार किसान बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

  • सबसे पहले बिहार फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जाए।

fasal bima yojana bihar

  • अब रेजिस्ट्रेशन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज होगा जिसने आपको आधार कार्ड के बारे में पूछा जाएगा, जिसमे हा पर क्लिक करना है।
  • फिर से नया पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार नम्बर व अपना भर देना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब फिर से वेबसाइट को ओपन करे।
  • और सभी लॉगिन डिटेल्स दाल कर लॉगिन बटन ओर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म को भर के सबमिट कर दें।

fasal bima yojana bihar online registration fasal bima yojana bihar online registration fasal bima yojana bihar online registration

  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा

Fasal Bima Yojana Online Registration

Note– जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदन करना चाहते है वह सरकारी दफ्तरो जैसे बैंक बैंक/PACS/ जनसेवा केंद्र  बीमा एजेन्ट या सीधे बीमा कम्पनी से भी आवेदन कर सकता है और इस वर्ष खरीफ की फसल की बीमा की अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2019 है।

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं

बस इतना करते ही बिहार फसल बीमा योजना 2020 में आपका आवेदन हो जाएगा और फिर कुछ ही दिनों के बाद में आपको इसके लाभ भी मिलने शुरू हो जाएंगे।

बिहार फसल बीमा योजना से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज करे :-

बिहार सरकार ने बिहार फसल बीमा योजना से सम्बंधित यदि कोई भी किसान किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहता है तो ऑनलाइन बहुत ही आसानी से शिकायत दर्ज कर सकता है।

बिहार फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर आपको शिकायतें – हमें अपनी समस्याओं के बारे में बताएं” बटन देखने को मिल जाता है, उस बटन ओर क्लिक करते ही शिकायत फॉर्म खुल जाएगा।

अब उस शिकायत फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी व अपनी शिकायत को दर्ज करने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी शिकायत की जानकारी बिहार फसल योजना के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी।

बिहार फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर:

यदि आपको बिहार फसल बीमा योजना में रेजिस्ट्रेशन या आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर इस योजना के अधिकारियों से बात कर सकते हो वो आपकी पूरी मदद करेंगे।

(0612)-2200693 / 1800-345-6290

आपको यह भी पसंद आयेगा

आपने क्या जाना बिहार फसल बीमा योजना के बारे में :-

हम उम्मीद करते है कि बिहार फसल बीमा योजना 2020 क्या है, बिहार फसल बीमा योजना से क्या क्या फायदे मिलेंगे, बिहार फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करे, बिहार फसल बीमा योजना से जुड़ी हुई जरूरी बातें, और बिहार फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी इन सब की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

यदि बिहार फसल बीमा से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे और इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे।

Leave a Comment