Pradhan Mantri Awas Yojana Details Hindi

Pradhan Mantri Awas Yojana Details Hindi: क्या आप अपना खुद का घर लेना सोच रहे है? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे भारत सरकार की एक योजना जिसकी मदद से आप आसानी से अपना खुद का घर बना सकते है।

जी हां आज आप जानेंगे Pradhan Mantri Awas Yojana के बारे में।

Pradhan Mantri Awas Yojana के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक भारत सरकार की योजना है। जिसका उद्देश्य है कि जिन लोगो का खुद का पक्का घर नहीं है उन लोगो को रहने के लिए अपना घर बनाकर दिए जाए।

तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Pradhan Mantri Awas Yojana क्या है? इस योजना में कोन कोन अप्लाई कर सकते है? कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online

स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
किसके द्वारा लांच किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लांच की तारीख 25 जून 2015
लाभार्थी देश का हर नागरिक
उद्देश्य सबके पास घर
लाभ सबके पास पक्का घर
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट उपलब्ध  है
वर्ग केंद्र सरकार स्कीम
अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in

Pradhan Mantri Awas Yojana क्या है?

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) भारत सरकार द्वारा एक शुरू की गई एक योजना है जिसमें गांव में बस रहे गरीब जिनके पास रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं है उनको किफायती दाम में घर उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेकिन अभी नए कायदे के मुजब अब गांव के साथ साथ शहरी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार जिनके पास रहने के लिए अभी अपना घर नहीं है उनको भी किफायती दाम में आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

तो प्रधान मंत्री आवास योजना में भी दो विभाग है।

(1). Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) (PMAY-U): प्रधान मंत्री आवास योजना अर्बन जिसमें शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार का समावेश किया गया है।

(2). Pradhan Mantri Awaas Yojana (Gramin) (PMAY-G): प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण जिसमें ग्रामीण इलाकों में बस रहे गरीब परिवार का समावेश किया गया है।

आवास योजना के तहत इन राज्यों को मिला सबसे ज्यादा लाभ

ये वो राज्य हैं जिन्हें आवास योजना का सबसे ज्यादा लाभ लिया है जिन्होंने आवास योजना का लाभ उठाकर जल्द ही अपने घरों का निर्माण कर दिया.

  • छतीसगढ़
  • झारखण्ड
  • ओडिशा
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल

इन राज्यों में प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के लाभर्थियों की संख्या सबसे अधिक है।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर (आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )

Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए जो आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 21 साल से लेकर 55 साल के बीच में होनी चाहिए। लेकिन फिर भी अगर परिवार के जो आवेदक है और उसकी उम्र 50 साल से ज्यादा है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार में से किसी को वारिस के तौर पर शामिल किया जाएगा।

तो दोस्तो अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। जिसकी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

1. अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का उपयोग करना चाहते तो आपके परिवार में से किसी के भी नाम पर भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए। अगर आपके परिवार में से किसी सदस्य के नाम पे कोई भी पक्का घर है तो आपको इस सेवा का लाभ नहीं मिल सकता है।

2. इस योजना के लाभार्थी परिवार को भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा पहले किसी भी आवासीय योजना के तहत केंद्रीय सहायता का लाभ नहीं मिला होना चाहिए। अगर परिवार ने पहले किसी आवासीय योजना का लाभ लिया है तो भी इस योजना आप नहीं ले सकते है।

3. इस योजना में लाभ लेने वाले परिवार में कोई भी सदस्य की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच में नहीं है तो उस परिवार को इस योजना का लाभ पहले मिलेगा।

4. अगर परिवार में कोई सदस्य है जो दिव्यांग हो और जिसमे कोई एडल्ट ना हो तो यहां पर उस परिवार को इस योजना का लाभ पहले मिलेगा।

5. परिवार में पति और पत्नी दोनों को अलग अलग फायदा नहीं मिलेगा। इस योजना को दोनों में से किसी एक ही को इस योजना लाभ मिलेगा।

6. कोई भी बड़ा परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर देना जरूरी है। और हा इसमें कोई बेटा या बेटी शादी के बाद अलग से इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वे अलग से आवेदन कर सकते हैं।

PMAY योजना के लाभ के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ही यही है के जिन लोगो का घर नहीं है उनको रहने के लिए पक्का घर मिले। ऐसे में यहां पर आय के हिसाब से तीन कैटेगरी बनाई गई है जो नीचे दी गई है।

PMAY के लाभार्थियों में मुख्य रूप से मिडिल वर्ग (MIG), लोअर वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) शामिल किया गया हैं।

यहां पर EWS श्रेणी के लाभार्थियों की वार्षिक आय रु 3 लाख है तो इस योजना लाभ मिलेगा।

मिडिल वर्ग (MIG) और लोअर वर्ग (LIG) लाभार्थियों की वार्षिक आय 6-18 लाख रुपये और 3-6 लाख रुपये के बीच है तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सिर्फ यही नहीं जिन लोगो की आमदनी 12 लाख से 18 लाख के बीच है वे लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने ब्याज पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

अभी आगे बात करेंगे कि इस योजना के तहत सरकार की तरफ से हमें ब्याज पर कितनी सब्सिडी मिलेगी? इसकी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

जिन लोगो की वार्षिक आय 6 लाख रुपए है उनको 6 लाख तक का होम लोन मिलेगा और सरकार के तरफ से 6.5 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में यहां हर महीने 2,219 रुपए की बचत होती है।

दूसरा जो वर्ग है जिसमें जिनकी सालाना आय 12 लाख से लेकर 18 लाख तक है तो उनको 12 लाख रुपए तक होम लोन मिलेगी और उनको ब्याज दरो में 3 फीसदी की छूट भी मिलेगी। यहां पर आपको 2.3 लाख की सब्सिडी मिलेगी।

तीसरा जो वर्ग है जिनकी सालाना आय 12 लाख तक है उनको 9 लाख रुपए तक का होम लोन मिलेगा और उनको सरकार के तरफ से 4 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। जिसमें उनको 20 साल में 2.39 लाख सब्सिडी मिलेगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana में कैसे अप्लाई करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, शहरी गरीब और ग्रामीण गरीबों के लाभ के लिए है। जैसा कि आपको उपर पहले ही बताया की इस योजना के दो विभाग है।

  1. Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban
  2. Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural

प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करने के दो तरीके है। इस योजना को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step 1: प्रधान मंत्री आवास योजना लिए वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएँ।

Step 2: वेबसाइट पर जाने के “Citizen Assessment” के लिंक पर जाकर किसी एक विकल्प को चुनें।

Pradhan Mantri Awas Yojana

Step 3: अगर आप अभी किसी भी स्लम में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें या फिर “Benefit Under Other 3 Components” बटन पर क्लिक करें।

pradhan mantri awas yojana in hindi

Step 4: अभी यहां पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” बटन पर क्लिक करना है।

pradhan mantri awas yojana in hindi

Step 5: आगे आपके सामने नीचे दिए गए एक और आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी।

Step 6: बाद में नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 7: यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। “Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

Step 8: इस आवेदन क्रमांक को आप लिख लें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?

जिन उम्मीदवारों ने PMAY में आवेदन किया था वे ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको होम पेज में Citizens assessment का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको Track Your Assessment Status”के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपके सामने आवेदन ट्रैक करने के लिए 2 विकल्प आ जायेंगे। आप किसी एक का चयन करना होगा।
  • यदि आप By Assessment ID का चयन करते हैं तो आपको Assessment ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • दुसरा आप by name के द्वारा भी आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं इसमें आपको पिता का नाम, डिस्ट्रिक का नाम, राज्य का नाम, जानकारी भर दें और और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।

PMAY एप्लिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको Citizen Assessment के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद प्रिंट असेसमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको 2 विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा। या तो मूल्यांकन आईडी से या फिर बाय नेम, मोबाइल नंबर के माध्यम से।
  • आपने जो भी विकल्प का चयन किया है उसके हिसाब से सभी जानकारी भरे।
  • और प्रिंट पर क्लिक कर दें।

लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • उम्मीदवार पीएम आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको बेनिफिशरी के सेक्शन पर जाएँ। और क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको सर्च बाय नेम के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको इस पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। और शो के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आप लाभार्थी स्टेटस देख सकते हैं।

Subsidy Calculator चेक

  • सब्सिडी कैलकुलेटर चेक करने के लिए उम्मदीवारों को सबसे पहले pmaymis.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज में सब्सिडी कैलकुलेटर का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • अब खुले नए पेज में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें
  • फिर आप Subsidy Calculator चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के list में अपना नाम कैसे चेक करे?

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि इस योजना में आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं तो आप नीचे दिए स्टेप्स की मदद से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं:

Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: “Search Beneficiary” पर क्लिक करें।

Step 3: अपना Aadhaar number डाले।

Step 4: “Show” बटन पर क्लिक करें।

PMAY मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको MIS LOGIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप आपके स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको इस लिस्ट में PMAY(U) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में या डिवाइस में एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

पीएम आवास योजना के लिये ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप PMAY के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं या आप ऑनलाइन तरीकों से आवेदन नहीं कर पा रहे है है तो ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने नजदीकी बैंक जाकर आवास  योजना की सारी जानकारी प्राप्त कर लीजये, फिर बैंक कर्मचारी से आवास योजना का फॉर्म मांग कर उसमे सही सही अपना विवरण भर दें। और जमा कर दें।

मूल्यांकन प्रपत्र एडिट करने की प्रक्रिया

  • पीएम आवास योजना मूल्यांकन प्रपत्र एडिट करने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज में Edit Assessment Form का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर खुले हुए नए पेज में पूछी हई जानकारियों को भरें।
  • अब खुले पेज को उम्मीदवार एडिट कर सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर

प्रधान मंत्री आवास योजना सम्बन्धित सभी जानकारियां आर्टिकल में दे दी गयी है यदि उम्मीदवारों को योजना सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबरों-

011-23060484, 011-23063620, 011 23063285 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

List of State Level Nodal Agencies for PMAY(U)

SNo 

State 

Organisation Name 

Address 

Email

1. 

Andaman &  Nicobar Islands

UT of Andaman &  Nicobar Islands

Municipal Council, Port  Blair-744101

jspwdud@gmail.com

 

2. Andhra Pradesh 

Andhra Pradesh  Township  

Infrastructure  

Development  

Corporation Limited.

Flat No.502, Vijaya  Lakshmi Residency,  Gunadhala, Vijayawada – 520004

aptsidco@gmail.com,  

mdswachhandhra@gmail.com

 

3. Andhra Pradesh 

Andhra Pradesh  State Housing  Corporation Limited

A.P.State Housing  Corporation Ltd.,   

Himayatnagar,Hyderabad  – 500029 

apshcl.ed@gmail.com

 

4. Arunachal  

Pradesh

Government of  Arunachal Pradesh

Department of Urban  Development & Housing,  Mob-II, Itanagar

chiefengineercumdir2009@yahoo .com,  

cecumdirector@udarunachal.in

 

5. Assam 

Govt. of Assam 

Block A, Room No. 219,  Assam Secretariat,  Dispur, Guwahati- 781006

directortcpassam@gmail.com

6. 

Bihar 

Govt of Bihar 

Urban Development &  Housing Department,  Vikash Bhavan, Bailey  Road, New Sectt. Patna 

15, Bihar

sltcraybihar@gmail.com

7. 

Chandigarh 

Chandigarh Housing  Board

Sec- 9-D, Chandigarh 160017

chb_chd@yahoo.com,  

info@chb.co.in

 

8. 

Chattisgarh 

Govt of Chattisgarh 

Mahanadi Bhawan,  Mantralay Naya Raipur, Chhattisgarh Room No.  S-1/4

pmay.cg@gmail.com

9. 

Dadra & Nagar  Haveli and  Daman & Diu

UT of Dadra & Nagar  Haveli and Daman &  Diu

Secretariat, Silvassa 396220

devcom-dd@nic.in

 

10. Dadra & Nagar  Haveli

UT of Dadra & Nagar  Haveli

Secretariat, Silvassa 396220

pp_parmar@yahoo.com

 

11. Goa 

Govt of Goa 

GSUDA 

6th Floor, Shramshakti  Bhavan, 

Patto- Panaji

gsuda.gsuda@yahoo.com

 

12. Gujarat 

Govt of Gujarat 

Affordable Housing  Mission, 

New Sachivalya, Blk No.  14/7, 7th floor, Gandhinagar-382010

gujarat.ahm@gmail.com,  

mis.ahm2014@gmail.com

 

13. Haryana 

State Urban  Development Agency

Bays-11-14, Palika  Bhavan, Sector-4,  Panchkula -134112,  Haryana.

suda.haryana@yahoo.co.in

 

14. Himachal  

Pradesh

Directorate of Urban  Development

Palika Bhavan, Talland,  Shimla

ud-hp@nic.in

 

15. Jammu &  Kashmir

J&K Housing Board 

 

Jkhousingboard@yahoo.com,  raysltcjkhb@gmail.com

 

 

16. Jharkhand 

Urban Development  Department

3rd floor, Room No: 326,  FFP Building, Dhurwa,  Ranchi, Jharkhand, PIN  834004

jhsltcray@gmail.com,  

director.ma.goj@gmail.com

 

17. Kerala 

State Poverty  Eradication Mission

TRIDA Building,  Jn.Medical College P O  Thiruvananthapuram

uhmkerala@gmail.com

 

18. Madhya Pradesh 

Urban Administration  and Development,  GoMP

Palika Bhawan, Shivaji  Nagar, Bhopal, Pin 462016

addlcommuad@mpurban.gov.in,  mohit.bundas@mpurban.gov.in, 

 

19. Maharashtra 

Government of  Maharashtra

Griha Nirman Bhawan,  4th Floor, Kalanagar,  Bandra (East), Mumbai  400051

mhdirhfa@gmail.com,  

cemhadapmay@gmail.com

 

20. Manipur 

Govt. of Manipur 

Town Planning  Department, Government  of Manipur, Directorate  Complex, North AOC,  Imphal-795001,

hfamanipur@gmail.com,  

tpmanipur@gmail.com

 

21. Meghalaya 

Govt of Meghalaya 

Raitong Building,  Meghalaya Civil  Secretariat, Shillong 793001

duashillong@yahoo.co.in, 

 

22. Mizoram 

Urban Development  & Poverty Alleviation, Govt. of Mizoram

Directorate of Urban  Development and Poverty  Alleviation, Thakthing  Tlang, Aizawl, Mizoram,  Pin: 796005

hvlzara@gmail.com 

 

 

23. Nagaland 

Govt. of Nagaland 

Municipal Affairs cell, A.G.  Colony, Kohima – 797001

zanbe07@yahoo.in

 

24. Odisha 

Housing & Urban  Development (H&UD)  Department

1st Floor, State  Secretariat, Annex – B,  Bhubaneswar – 751001

ouhmodisha@gmail.com, 

 

25. Puducherry 

Govt. of Puducherry 

Town & Country Planning  Deptt. 

Jawahar Nagar Bomian Pet Puducherry-605005

tcppondy@gmail.com

 

26. Punjab 

Punjab Urban  Development  

Authority

PUDA Bhavan, Sector 62,  SAS Nagar, Mohali,  Punjab

office@puda.gov.in 

ca@puda.gov.in

 

27. Rajasthan 

Rajasthan Urban  Drinking Water,  Sewerage &  Infrastructure  

Corporation Ltd  (RUDSICO)

4-SA-24, Jawahar Nagar,  Jaipur, Rajasthan

hfarajasthan2015@gmail.com

 

28. Sikkim 

Govt of Sikkim 

Department of UD &  Housing, 

Govt of Sikkim,  NH 31A, GANGTOK 737102

gurungdinker@gmail.com

 

29. Tamil Nadu 

Govt. of Tamil Nadu 

Tamil Nadu Slum  Clearance Board, No.5  Kamarajar Salai, Chennai  – 600 005 Tamil Nadu

raytnscb@gmail.com

 

 

30. Telangana 

Govt of Telangana 

Commissioner and  Director of Municipal  Administration 3rd Floor  Ac Guards Public Health  Lakdikapool Hyderabad

tsmepma@gmail.com

 

31. Tripura 

Govt. of Tripura, 

Directorate Of Urban  Development Government of Tripura Pt. Nehru  Complex, Gorkha Basti,  3rd Floor, Khadya  Bhawan, Agartala. Pin 

799006

sipmiutripura@gmail.com

 

32. Uttarakhand 

Directorate of Urban  Development

State Urban Development  Authority 85A,  Mothorawala Road  Ajabpur Kalan Dehradun

pmayurbanuk@gmail.com, 

 

33. Karnataka 

Govt. of Karnataka 

9th Floor Vishweshwaraih  Towers,  

Dr.AmbedkarVeedhi  

, Bangalore 560001

dmaray2012@gmail.com

 

34. West Bengal 

State Urban  Development  

Authority

ILGUS Bhaban, Block H C Block, Sector 3,  Bidhannagar, Kolkata – 700106

wbsuda.hfa@gmail.com

 

35. Uttar Pradesh 

State Urban  Development Agency  (SUDA)

Navchetna Kendra, 10,  Ashoka Marg, Lucknow 226002

hfaup1@gmail.com

 

FAQ

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसा मिलेगा 2022?

PM Aawas Yojana Gramin 2022: यदि आप भी अपने पक्के घर के निर्माण के लिए पी. एम आवास योजना ग्रामीण 2021-2022 की पहली किस्त का इंतजार कर रहे है तो हम, आपको बता दें कि, जनवरी, 2022 के अन्तिम सप्ताह में आपको पहली किस्त के रुप में 40,000 रुपय प्रदान किये जायेगे जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
1. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
2. आपको Citizen Assessment के टैब पर क्लिक करना होगा।
3. उसके बाद प्रिंट असेसमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको 2 विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा।

PM आवास योजना कौन कौन पात्र है?

पीएमएवाई सब्सिडी के लिए कौन पात्र है? 3 लाख से 18 लाख रु. तक की वार्षिक आय वाला कोई भी परिवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक या परिवार के अन्य सदस्य के पास देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

जिन उम्मीदवारों ने PMAY के लिए आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जा कर देख सकते हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Pradhan Mantri Awas Yojana जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

क्या आप जानते है की पेंशन योजना के अंतर्गत 60 की आयु के बाद आपको अनेक लाभ मिलने वाले है। अटल पेंशन योजना के तहत आपको किस प्रकार लाभ मिलेगा और आपको (Atal Bihari Pension Yojna) कैसे करना इसके बारे में आप नीचे डिटेल में पढ़ सकते है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Pradhan Mantri Awas Yojana पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

अंतिम निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि (Pradhan Mantri Awas Yojana) प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? उसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? इस योजना के क्या लाभ है? और आप कैसे Apply कर सकते है?

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

1 thought on “Pradhan Mantri Awas Yojana Details Hindi”

Leave a Comment