Kalia Yojana Application Form 2020: Apply Online Form

कालिया योजना क्या है?

कालिया योजना का पूरा नाम “कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इनकम ऑगमेंटेशन” है, संक्षिप्त में कालिया योजना  के नाम से जानते हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कृषकों को को आर्थिक मदद के रूप में बीमा कवर जीविकोपार्जन हेतु सहायतार्थ राशि कृषि कार्य हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यही नहीं इस योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ फसलों के सीजन में कृषक परिवार को ₹10, 000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

इस योजना का अभ्युदय 11 दिसंबर 2018 में हुआ था ।इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों , सीमांत और जमीन के अभाव में खेतिहर मजदूरों के जीवन स्तर को उठाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना। इस योजना हेतु राज्य सरकार ने 5115 करोड़ रुपए की पूंजी आवंटित की है ।यही नहीं आगामी वर्ष 2020-21 के लिए 3195 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। गत वर्ष 2019 में इस योजना में अब तक 43 लाख से अधिक किसानों के लिए यह योजना  काफी प्रभावी सिद्ध हुई है ।

Details Of The Kalia Yojana

Name of the scheme Kalia Yojana
Launched by Chief Minister of Odisha state
Beneficiaries Farmers of Odisha state
Objective To provide adequate funds for farming
Official Website http://green.kalia.co.in/index1.html

यदि हम आंकड़ों का सही आंकलन करें, तो लगभग 10000 करोड़ रुपए खर्च सरकार को वहन कर पड़ेंगे। इस योजना से निश्चय ही राज्य स्तर के किसानों को काफी सार्थक सिद्ध होगी ,सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को कर्ज़ से उबारा का जा सकता है ।किसानों के दिन -प्रतिदिन आत्महत्या जैसे के मामलों में गिरावट लाई जा सकती है, एवं उन्हें  कृषि के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकता है।यह वास्तविकता में एक उम्मीद की किरण है, किसानों के लिए यह योजना उन्हें कृषि के प्रति उत्साहित करती है।

कालिया योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पांच प्रकार से लाभप्रद सिद्ध हो सकती है।

 खेती हेतु सहायतायह मुख्य तौर पर रवि एवं खरीफ सीजन में 10000 एक परिवार एवं 30  लाख छोटे सीमांत किसानों को इस योजना में शामिल किया गया।

  1. आर्थिक सहायता -भूमिहीन कृषकों को 10 लाख कृषि परिवारों एवं भूमि रहित मजदूरों को प्रतिवर्ष 10000 की आर्थिक मदद की जाएगी ,जिससे किसान को किसी प्रकार की हानी ना हो और वह सुरक्षित भाव से कृषि कार्य कर सकें।
  2. जीवन बीमा कवर किसानों को 2 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर कृषक को मिलेगा ,साथ ही खेतीहर एवं भूमिविहीन कृषकों को ₹20 लाख से 57 लाख तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
  3. ब्याज रहित फसल कर्ज इस योजना के तहत व्यक्ति को ब्याज मुक्त आर्थिक मदद दी जाएगी, अब सभी फसलों पर मात्र ₹50000 तक किसानों के मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर, उड़ीसा राज्य ने योजना का सफल क्रिया्वयन किया। इस योजना के माध्यम से किसानों को विभिन्न तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। योजना केवल  किसानों की कल्याण के उद्देश्य से निर्मित की गई है।

कालिया योजना आवेदन हेतु लाभार्थी की पात्रता का मापदंड

इस योजना आवेदन हेतु कुछ निर्धारित मापदंड तय किए हुए हैं इसकी पूर्ति होने के उपरांत ही कृषक को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

  • उड़ीसा का निवासीयोजना मूल रूप से उड़ीसा के कृषक वर्ग को दी जाएगी वह कृषक जो काफी समय अंतराल से राज्य में अधिकृत रूप से रह रहे हो।
  • सीमांत एवं निम्न स्तरीय श्रमिकों के लिए इस योजना के माध्यम से छोटे स्तर के श्रमिकों के लिए यहां योजना बहुत अधिक कल्याणकारी सिद्ध होती है इस श्रेणी में सीमांत कृषक आते हैं
  • बीपीएल श्रेणी के कृषकयह योजना केवल निर्धन एवं अभाव रहित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए काफी कारगर है
  • कर भुगतान में असमर्थ किसानों के लिए -इस योजना का लाभ उन्हीं कृषकों को दिया जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वह कर भुगतान नहीं कर सकते।
  • सरकारी नौकरी में नियुक्त कृषक -यदि कृषक किसी भी सरकारी नौकरी में नियुक्त है ऐसी स्थिति में उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा
  • बैंक खाताइस योजना के माध्यम से लाभार्थी को लाभ अप्रत्यक्ष रूप से बैंक में आएगा अतः कृषक के पास किसी भी बैंक में खाता हो एवं खाता सक्रिय होना भी नितांत आवश्यक है

इस योजना के लिए निम्नांकित दस्तावेजों का होना नितांत आवश्यक है

 किसान उड़ीसा राज्य का मूल रूप से निवासी होना चाहिए

  1. निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  2. पहचान प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
  3. आपकी अधिकृत भूमि के कागजात होना चाहिए।
  4. किसान के पास अपने पासबुक की होना चाहिए।
  5. कृषक की वार्षिक आय का प्रमाण स्वरूप ,आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  6. अधिवास प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

लाभार्थी को योजना से होने वाले लाभ

योजना के माध्यम से कृषकों को वित्तीय सहायता देकर उसके मनोबल बढ़ाने में काफी कारगर सिद्ध होती है।

  1. यह योजना विशेषतौर पर छोटे किसानों एवं श्रमिक वर्ग के लिए उनकी निर्धनता के स्तर घटाने में काफी मददगार सिद्ध होती है।
  2. यह योजना किसानों को कृषि के प्रति अग्रसर करती है एवं उनका उत्साहवर्धन करने में काफी सहायक सिद्ध होगी।
  3. इस योजना के तहत 10 लाख श्रमिकों को 12500 की सहायतार्थ राशि प्रदान की जाएगी उनको जीवन यापन में जिससे उनको अपने जीवन यापन में कठिनाई ना खड़ी हूं
  4. योजना में सुयोग्य कृषकों को लाभार्थी हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से किसानों द्वारा चुना जाता है
  5. उड़ीसा प्रदेश के आंकड़ों के देखने से अज्ञात होता है कि बयान में प्रतिशत किसान बीमा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं
  6. योजना विशेष तौर पर निर्धन किसानों के उत्थान के लिए बनाई
  7. इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से राज्य में प्रदेश के किसानों को आर्थिक हानि से बारे में काफी सहायक है
  8. अब तक इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन प्रदेश में अब तक 92% कृषि को श्रमिक मजदूर लाभान्वित हुए हैं हुए हैं

कालिया योजना की मुख्य विशेषताएं निम्न है।

  1. इस योजना में सरकार की सहयोग राशि की कुल लागत 10000 रुपए करोड़ है।
  2. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, इस उपलक्ष्य में 5000 उर्वरक कीटनाशक फसलों का उत्पादन एवं आर्थिक मदद से उनका प्रोत्साहन करेगी।
  3. निर्धन एवं भूमि रहित किसानों को श्रमिक परिश्रम के रूप में 100000 की आर्थिक मदद दी जाएगी
  4. किसान को ₹30 की मात्र देने पर ₹2 लाख का जीवन बीमा इस योजना के तहत मिलेगा, इसके लिए किसान का में का लाभ लेने के लिए किसानों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच की हो
  5. किसानों एवं भूमिहीन कृषि को को उनकी जीविका चलाने के लिए एकल प्रति परिवार 10 हजार रुपए प्रदान करेगी।
  6. किसानों को कुटीर उद्योगों की ओर उन्मुख किया जाएगा ,जिससे कि वह उद्योग विकास हो सके साथ ही साथ कृषकों को
  7. धन अर्जित करने का अवसर भी मिल सकेगा ,इसके अंतर्गत किसानों को कृषि कार्य ना उपलब्ध होने की स्थिति के छोटी -मोटी गतिविधियों के लिए 12500 मदद की जाएगी जैसे मशरूम की खेती,मत्स्य पालन।
  8. योजना राज्य स्तर पर 92 प्रतिशत कृषकों को लाभ देगी
  9. इस योजना के माध्यम से कृषको में सुरक्षा की भावना में अभिवृद्धि होगी।
  10. किसानों को आर्थिक मदद हेतु सापेक्ष रूप से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पद्धति द्वारा लाभ राशि वितरित की जाएगी।
  11. कृषकों के लिए यह योजना ऋण माफी योजना की अपेक्षा एक बेहतर विकल्प है।
  12. यह योजना कृषकों को आगामी रबी सीजन के दौरान प्रत्यारोपित की जाती है।
  13. इस योजना को सकारात्मक दृष्टि से देखें तो उड़ीसा के बरगद जिले में अब तक 14 लाख परिवारों को 7 सहित अर्थ राशि प्राप्त हुई

कालिया योजना ऑनलाइन आवेदन क्रमागत प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें
  2. उसके बाद वह पेज पर लिंक पर क्लिक करें, जिससे कि आपका अप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा
  3. एप्लीकेशन के खुलते ही आप अपना आधार नंबर भरे।
  4. उसके बाद show button पर क्लिक करके फॉर्म देखें।
  5. फॉर्म में मांगी हुई जानकारी नियोजित ढंग से भरे।
  6. फॉर्म को पूर्ण रूप से भर जाने के बाद इसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
  7. अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है

लाभार्थी अपनी सूची की जांच निम्नवत करें

  1. सबसे पहले किसान को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले।
  2. उसके बाद ना बढ़ती को होम पेज पर जाकर “menu bar” में ‘beneficiary list‘ ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. लाभार्थी के क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आप के सापेक्ष होगा अब कृषक को अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा
  4. जिला सिलेक्ट करने के उपरांत आपको ब्लॉक एवं जीपी को चुने।
  5. उसके पश्चात लाभार्थी को’ view‘ बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ लिंक को ओपन करें।
  6. पीडीएफ लिंक को दबाते ही captcha code स्क्रीन पर लिखना होगा।
  7. उसके पश्चात PDF को खोलने के लिए ‘submit ‘बटन को दबा दें ,आपको PDF कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा।

अंत में आपको अपने नाम की पुष्टि करने के लिए अपनी योजना संबंधी आईडी, ग्राम का नाम, कृषक का नाम, पिता/ पति के साथ ही लिंग आदि की जानकारी देनी होगी।

कालिया योजना का हेल्पलाइन नंबर

 किसानों को इस योजना से संबंधित जानकारी को विस्तृत पूर्वक प्राप्त करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-572-1122 पर कॉल करके अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं

  • आपके पास एक अन्य विकल्प भी उपलब्ध है आप एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी लेने के लिए 080-6117-4222 पर मिस कॉल दे सकते हैं इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी आपके समक्ष कॉल सेंटर के कर्मचारी तुरंत या कुछ समय बाद आपके पास कॉल करेंगे

YOU MAY ALSO READ:

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Kalia Yojana Application Form 2020: Apply Online Form जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Kaliya Yojana क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी Doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Kalia Yojana Application Form 2020: Apply Online Form पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment