Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 के बारे में पूरी जानकारी

Jan kalyan naya Savera Yojna 2022 | Naya Savera Yojna Jan Kalyan Portal | मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन | मध्यप्रदेश नया सवेरा योजना

1 अप्रैल 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “Jan Kalyan Naya Savera Yojna” का शुभारंभ किया जिसे “संबल योजना” के नाम से भी जाना जाता है।

असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते थे| मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान की अनूठी योजना बनाई है| वर्तमान में इस योजना का नाम बदल कर “नया सवेरा” कर दिया गया है साथ ही कई और योजनाओं एवं सुविधाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

Madhya Pradesh (SAMBAL YOJNA) Naya Savera Yojana 2022 Highlights

योजना का नामJan Kalyan Naya Savera Yojna
योजना का पुराना नाममध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना
योजना को शुरू किया गयासन 2018 में
योजना में संशोधनजून, 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा
विभागश्रम विभाग
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिक मजदूर
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://shramiksewa.mp.gov.in/

Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 

कहते हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान आम इंसान की सबसे बड़ी मूलभूत आवश्यकता होती है लेकिन क्या आप जानते हैं जिनके पास मूलभूत सुविधाएं नहीं होती हैं उनके लिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। हमारे समाज में एक हिस्सा ऐसा भी हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी और गुजारा करने के लिये मेहनत और मजदूरी करनी पड़ती है। ऐसे में उनका स्वस्थ रहना उनके और उन पर निर्भर परिवार के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।

आज हम इस पर इसलिए बात कर रहे है क्योंकि हमारे समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है। वह गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है और किसी भी बड़े अस्पताल में महंगा इलाज करा पाने में अपने आपको असमर्थ पाता है। इस संबल योजना 2022 का उद्देश्य श्रमिक वर्ग परिवारों को कई लाभ प्रदान करना है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत राज्य सरकार मुफ्त मातृत्व सुविधा, कौशल विकास कार्यक्रम, शिक्षा प्रोत्साहन, और बिजली बिल माफी सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस साथ ही बहुत-सी अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी, जैसे अनुग्रह सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना, उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना आदि।

Jan Kalyan Naya Savera Yojna Eligibility:

जिन परिवारों के पास BPL राशन कार्ड है और गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, तो वे जन कल्याण संबल योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के इच्छुक लोग अपने ग्राम पंचायत/क्षेत्र से संपर्क करके मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र परिवारों को पंजीकरण करना आवश्यक है। इसके लिए अधिकृत प्राधिकरण सभी आवश्यक दस्तावेजों और योजना की पात्रता की जांच करेगा और फिर आपका आवेदन उनके द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

ऐसे व्यक्ति जो कि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए।

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • ऐसे व्यक्ति जोकि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और इसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जनकल्याण नया सवेरा योजना अपात्रता:

किसी सरकारी, निजी नौकरी या ऐसे नियोजन में कार्यरत व्यक्ति जिसे सामाजिक सुरक्षा हितलाभ यथा भविष्य निधि आदि प्राप्त हो रहे है।

  • ऐसे कृषक जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि है।
  • आयकर दाता
  • स्व-नियोजित व्यक्ति के परिवार के सदस्य।

नया सवेरा योजना के लाभ:

जैसे की हमने ऊपर बताया की मध्य प्रदेश सरकार ने निम्न वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए Jan Kalyan Naya Savera Yojna शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ दे रही है:

  • शिक्षा प्रोत्साहन (Education Incentives)
  • मातृत्व की सुविधा (Maternity Facilities)
  • स्वास्थ्य बीमा कवर (Health Insurance Cover)
  • बिजली बिल माफ (Electricity Bill Waiver)
  • बेहतर कृषि उपकरण प्रदान करें (Provide Better Agricultural Instruments)
  • संगठित कौशल विकास अभियान (Organized Skill Development Campaign)
  • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर,
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
  • अंत्येष्टि सहायता देना एवं
  • इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
  • इस योजना में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है |
  • इस योजना  के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |

Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 के तहत निम्नलिखित योजनाएं भी आती हैं:

  • मध्य प्रदेश सरल बिजली योजना :- इस योजना के अंतर्गत सभी पंजीकृत परिवारों को 200 रुपये के मासिक शुल्क पर बिजली प्रदान की जाएगी।
  • बकाया बिल माफ़ी योजना :- जनकल्याण नया सवेरा योजना के तहत 30 जून 2018 में पूर्ण बकाया बिल माफ़ कर दिया गया था।
  • अनुग्रह सहायता योजना :- किसी भी पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की स्थिति में उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख की राशि दी जाएगी।
    पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना वश मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को 4 लाख की राशि दी जाएगी।
    श्रमिक की यदि दुर्घटना में अपंगता हो जाती है तो उसे 1 लाख की राशि दी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना :- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • निशुल्क प्रसूति सहायता योजना :- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक के परिवार की महिलाओं को प्रसूति की पूर्व जांच के लिए 4000 रुपये तथा किसी सरकारी चिकित्सालय में प्रसूति होने पर 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • अंत्येष्टि सहायता योजना :- इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को 5,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
  • उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना :- पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को नवीन उपकरण खरीदने हेतु 5,000 से 10,000 तक का ऋण बैंक से प्राप्त कराया जाएगा।

Jan Kalyan Naya Savera Yojna पंजीकरण प्रक्रिया:

अगर आप मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपको ग्राम पंचायत या जिला स्तर पर संपर्क करना होगा। संबल योजना के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण आपको आवेदन पत्र के साथ इस योजना से जुड़ी सभी संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।

आवेदन पत्र (Application Form) प्राप्त करने के बाद, इस सही से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित करें।

दूसरे चरण में, प्राधिकृत प्राधिकारी आपके आवेदन पत्र का सत्यापन करेगा।

उसके बाद, यदि आप अपने परिवारों की तुलना में योग्य पाए जाएंगे। तो आपके परिवार का नाम जन कल्याण संबल योजना में जोड़ दिया जाएगा।

उसके बाद, राज्य सरकार आपको सदस्य आईडी (Member Id) प्रदान करेगी।

इस सदस्य आईडी की सहायता से, लाभार्थी आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है।

हेल्पलाइन नंबर: – (0755) 2555-530

आधिकारिक ईमेल आईडी: – uwwboard@mp.gov.in / mpruwwb@gmail.com

जनकल्याण योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए लोगों को जनकल्याण संबल कार्ड उपलब्ध कराए गये थे। अब प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिकों को एक नया सवेरा कार्ड उपलब्ध कराने का निश्चय किया है, जो कि उन्हें इससे पहले प्रदान किये गए संबल कार्ड के स्थान पर दिया जायेगा।

इस नया सवेरा कार्ड को अब आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा और साथ ही लाभार्थी के आधार कार्ड का नंबर भी उसमें दिया हुआ होगा |

नया सवेरा कार्ड कैसे बनाये?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो उन्हें अपनी पुराने सम्बल कार्ड को बदल कर नया कार्ड बनवाना होगा | इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा |

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को अपना पुराने  सम्बल कार्ड को ,आधार कार्ड तथा अन्य सभी दस्तावेज़ों को लेकर राज्य के किसी भी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन में जाना होगा |
  • इसके बाद आपको वह के सम्बंधित अधिकारी को अपना सम्बल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा |इसके बाद सम्बंधित अधिकारी  द्वारा आधार कार्ड के साथ ही आपके मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से आपकी सभी जानकारी की जाँच की जाएगी |
  • इसके बाद देखा जाएगा कि आपके आधार कार्ड में आपकी जो भी जानकारी दी हुई हैं, वह आपके संबल कार्ड में दी हुई जानकारी से हुबहू वैसी ही मैच हो रही है या नहीं |
  • यदि उसमे जानकरी मच नहीं हुई तो आपको नया सवेरा कार्ड दिया जायेगा या नहीं इसका अधिकार जाँच करने वाले उस सक्षम अधिकारी को ही होगा |
  • और यदि सभी जानकारी सही होती है तो फिर लाभार्थियों के पुराने कार्ड जमा कर उसे बदल कर उन्हें उसी दिन नए कार्ड वितरित कर दिए जायेंगे |

Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 Helpline Numbers & Important Links:

  • कार्यालय पता: – मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, 82, हर्षवर्धन नगर, भोपाल
  • हेल्पलाइन नंबर: – (0755) 2555-530
  • आधिकारिक ईमेल आईडी: – uwwboard@mp.gov.in / mpruwwb@gmail.com
जनकल्याण संबल योजना के लिए आवेदन करें ग्राम पंचायत / जिला स्तर के कार्यालय में संपर्क करें
पंजीकरण (शिक्षा प्रोत्साहन) के लिए आवेदन करें यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
अन्य सरकारी योजना 2019 यहां क्लिक करें

भविष्य एवं चुनौतियां:

किसी भी योजना का सफल होना या ना होना उसके सही क्रियान्वयन पर आधारित होता है। हालांकि सरकार की यह योजना गरीबों एवं वंचितों के लिए लाभकारी है परंतु इसका लाभ उन तक तभी पहुंच सकता है जब वे इस योजना के बारे में जागरूक हो। सरकार को इस योजना को और व्यापक बनाने के लिए इसके पंजीकरण एवं नियमों में और लचीलापन लाना होगा ताकि जन साधारण इसका लाभ उठा सके और अपना जीवन स्तर में सुधार ला सके।

FAQ

संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र संबल कार्ड डाउनलोड (sambal card download) करने के लिए सबसे पहले संबल पोर्टल (sambal portal) की आधिकारिक वेबसाइट (sambal.mp.gov.in) पर जाना होगा। इसके बाद मेनू में हितग्राही डेशबोर्ड पर क्लिक करे। संबल/समग्र सदस्य आईडी प्रविष्ट कर, डैशबोर्ड देखे बटन पर क्लिक करे।

संबल योजना का फॉर्म कैसे भरें?

1. सबसे पहले आपको होम पेज पर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे |

2. इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे |इसके बाद “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” का विकल्प दिखाई देगा |

नया सवेरा में पंजीयन कैसे करें?

यहाँ आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। सफलतापूर्वक लॉगिन किये जाने की स्थिति में आपको वेबसाइट में “श्रमिक पंजीयन” का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने जनकल्याण संबल नया सवेरा योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 के बारे में पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2022 के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

क्या आप जानते है की पेंशन योजना के अंतर्गत 60 की आयु के बाद आपको अनेक लाभ मिलने वाले है। अटल पेंशन योजना के तहत आपको किस प्रकार लाभ मिलेगा और आपको (Atal Bihari Pension Yojna) कैसे करना इसके बारे में आप नीचे डिटेल में पढ़ सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक भारत सरकार की योजना है। जिसका उद्देश्य है कि जिन लोगो का खुद का पक्का घर नहीं है उन लोगो को रहने के लिए अपना घर बनाकर दिए जाए।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Jan Kalyan Naya Savera Yojna पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

अंतिम निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Jan Kalyan Naya Savera Yojna उसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? इस योजना के क्या लाभ है? और आप कैसे Apply कर सकते है?

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Leave a Comment