प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 ( PM Kisan Samman Nidhi Yojna )

भारत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan Samman Nidhi Yojna) का आगाज हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनकी जमीन जायदाद कम है या वे लोग बीपीएल श्रेणी में आते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojna)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को सपोर्ट करने के लिए तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 से हुई है इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुई है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बजट 2020 में भी प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई इस योजना के कई अन्य कार्य संपन्न होने की भी बात की है साथ ही इस बजट में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई किसानों की प्रति इस योजना को एवं महत्व दिया गया है और उसे 2022 में निश्चित रूप से चलाने का भी सुझाव दिया है।

इस योजना में किसानों को सम्मान के साथ देश की अत्यधिक छोटे सीमांत किसान जिनके पास वह हेक्टेयर तक खेती योग्य जमीन है। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना ₹6000 आर्थिक सहायता दी जाएगी यह 6000 रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

यह राशि केंद्र सरकार द्वारा तीन किस्तों में जमा होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के चुनावी रैलियों के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी और इस योजना की घोषणा की थी।

जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद इस घोषणा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है और साल 2022 के बजट में भी इस घोषणा को महत्व दिया जा चुका है कई लोगों के खाते में पैसे भी जमा हो चुके हैं ।

Key Points PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022

Schemeप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
Introduced byPM Narendra Modi
Introduced dateFebruary 2019
MinistryMinistry Farmer welfare
Start date of registrationAvailable Now
Last date of registrationNot yet declared
StatusActive
Cost of SchemeRs 75 ,000
No Of Beneficiary12 Crore
BeneficiarySmall & Marginal Farmer
BenefitsFinancial support of Rs 6000
Mode of applicationOnline/offline
Official websitehttp://pmkisan.gov.in/

Kisan Samman Nidhi Yojna Apply Online Eligibility :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए में वह सारे किसान पात्र हैं ! जो निम्न योग्यता रखते हैं !

1. किसान के पास खेती योग 2 हेक्टेयर तक जमीन हो ! नयी मोदी सरकार ने यह दायर ख़तम कर दिया हैं! अब देश का कोई भी किसान एस योजना का लाभ

ले सकता हैं !

2. उनका नाम राज्य सरकार के द्वारा तैयार की गयी सूचि में , 1 फरवरी 2019 से पहले दर्ज हो !

3. जो किसान इनकम टैक्स के दयारे में ना आते हो !

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana Online Registration Required Documents)

  • आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक किसी जमीन होनी चाहिए|
  • कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए |
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 का उद्देश्य (Objective of Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme 2022)

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत ₹6000 छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। उनके खाते में 3 किस्तों में ट्रांसफर किया जाएंगे लाभार्थियों के बैंक खाते में यह राशि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर की जा रही है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 के शुरुआत में बेंगलुरु में हुई रैली के दौरान 12 करोड छोटे तथा सीमांत किसानों के खाते में एक बटन दबाकर इस योजना की शुरूआत करते हुए 12 करोड़ किसानों के खाते में पहली किस्त जमा की है।

इस योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75 ,000 करोड़ रूपये है ।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के ज़रिये  2.25 करोड़ लाभार्थी किसानो  को  अगली किस्त 31 मार्च 2020 को उनके खाते में केंद्र सरकार द्वारा डाल दी जाएगी।

भारत एक कृषि प्रधान देश माना जाता है और आज भी भारत में 75 फ़ीसदी लोग खेती करते हैं और कृषि पर ही निर्भर है हालांकि कृषि द्वारा हो रही पैदावार हर वक्त बराबर नहीं होती है।

कभी किसानों को मुनाफा होता है तो कभी काटा भी होता है इसी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा यह योजना चलाकर छोटे तथा सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल 2020 में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना अपना प्रमुख लक्ष्य होगा

मुख्य तथ्य किसान सम्मान निधि योजना 2022 

भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना 2022 से जुड़ी हुई जानकारी इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ पर अपडेट कर दी गई है। आप ईमित्र के जरिए या अपने मोबाइल से इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

इस योजना के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की सूची बनाई गई है जिस सूची में शामिल किसानों को अगले 5 साल तक 6000 रुपये हर साल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिन्हें आपको ऑनलाइन वेबसाइट या ईमित्र पर देकर सबमिट करवाना होता है।

उसमें 2 हेक्टेयर तक से कम जमीन का प्रमाण पत्र, कृषि भूमि के कागजात ,आधार कार्ड, पहचान पत्र ,आईडी प्रूफ ,बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, अपना एड्रेस प्रूफ, खेत की जानकारी, अपना पासपोर्ट साइज फोटो, ( जो खेत का मालिक है) तथा इसके साथ ही ई मित्र साथी द्वारा दिए गए फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करने के बाद यह फॉर्म सबमिट होता है और जब आप इस योजना से जुड़ जाते हैं तो आपके बैंक खाता में सीधा पैसा केंद्र सरकार द्वारा जमा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैसे करें आवेदन (Kisan Samman Nidhi Yojna Online Registration)

kisan samman nidhi yojna up
  •  “Farmers Corner” लिंक पर क्लिक करें
  • अब “Beneficiary List” पर क्लिक करें
pm-kisan-list
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जनपद और ब्लॉक का चुनाव करना होगा |
kisan-samman-nidhi-suchi
  • फिर आप सूची ऑनलाइन ही देख पाएंगे | अगर आप चाहें तो इसको पीडीएफ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं!

देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान को इस  योजना से जुड़ने के लिए कुछ स्टेप :

इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |

सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट जो गवर्नमेंट द्वारा  प्रोवाइड करवाई गई है इस  पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको किसान फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा |इस ऑप्शन पर क्लिक करे इस ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे |

इनमे से आपको नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे फिल  करके आप अपना आवेदन लगा सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट जारी हो चुकी है इसे देखने के लिए आप इस योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।

सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।

अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।

अभी हल ही में सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।

प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना से जुड़ी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके और भी कई फायदे हैं जिसे भी आप ऑफिशल वेबसाइट की टर्म्स एंड कंडीशन में जाकर पढ़ सकते हैं यह भारतीय गवर्नमेंट द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसका मकसद छोटे तथा सीमांत किसानों को सहायता प्रदान करना है।

क्रमांकराज्यो के नामआवेदन पोर्टल की लिंक
1अण्डमान और निकोबार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन19http://agri.and.nic.in
2आंध्र प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.apagrisnet.gov.in
3अरुणाचल प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://arunachalpradesh.nic.in
4असम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttps://agri-horti.assam.gov.in/
5बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

 

https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PMKISAN/

6चंडीगढ़ किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agripb.gov.in
7छत्तीसगढ़ किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agriportal.cg.nic.in/PortHi/
8दादरा और नगर हवेली किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://dnh.nic.in/Departments/Agriculture.aspx
9दमन और दीव किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttps://daman.nic.in/agriculture.aspx
10दिल्ली किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agricoop.nic.in/
11गोआ किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agri.goa.gov.in
12गुजरात किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttps://agri.gujarat.gov.in/

 

https://agri.gujarat.gov.in/pm-kisan.htm

https://www.digitalgujarat.gov.in/

13हरियाणा किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agriharyana.gov.in/
14हिमाचल प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.hpagriculture.com/
15जम्मू एवं कश्मीर किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.jkapd.nic.in/
16झारखंड किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.jharkhand.gov.in/agri
17कर्नाटक किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://raitamitra.kar.nic.in/KAN/index.asp
18केरल किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.keralaagriculture.gov.in/
19लक्षद्वीप किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://lakagri.nic.in/
20मध्य प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://mpkrishi.mp.gov.in/
21महाराष्ट्र किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://krishi.maharashtra.gov.in/1291/PM-Kisan-Sanman-Nidhi-Yojana
22मणिपुर किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agrimanipur.gov.in/
23मेघालय किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.megagriculture.gov.in/
24मिज़ोरम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agriculturemizoram.nic.in/
24नागालैंड किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agringl.nic.in/
25ओडिशा किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agriodisha.nic.in/
26पुडुचेरी किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agri.puducherry.gov.in/
27पंजाब किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agripb.gov.in/
28राजस्थान किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन (SSO ID मे eMitra द्वारा होगा )
SSO ID Login Link

 

eMitra App Link

http://agriculture.rajasthan.gov.in/

29सिक्किम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.sikkimagrisnet.org
30तमिलनाडू किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://www.tn.gov.in/department/2
31तेलंगाना किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agri.telangana.gov.in/
32त्रिपुरा किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदhttp://agri.tripura.gov.in/
33उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://upagriculture.com:81/

 

http://150.129.50.131:81/

34उत्तराखंड किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttp://agriculture.uk.gov.in/
35पश्चिम बंगाल किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदनhttps://wb.gov.in/portal/web/guest/agriculture

KCC फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको किसान कॉर्नर के अंतर्गत डाउनलोड केसीसी फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने केसीसी फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको किसान कॉर्नर के अंतर्गत डाउनलोड पीएम किसान मोबाइल ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे पीएम किसान मोबाइल ऐप आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना शिकायत | खाते में राशि नहीं आने पर क्या करें?

किसान शिकायत करने के लिए लेखपाल यानी के पटवारी से मिल सकते हैं| पटवारी की जिम्मेदारी है किसान की जमीन का विवरण निकालें |अगर जमीन नियम के अनुसार है तो किसान को लेखपाल से यह लिखवा कर लेना होगा और फिर जिला कृषि अधिकारी से मिलकर सूचना देनी होगी| अंतिम फैसला जिला कृषि अधिकारी करेगा|

Kisan Samman Nidhi Yojna Helpline Phone Number

उत्तर प्रदेश के लिए = 0522-2204450,0522-2204460,0522-2204480,0522-2204490

Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in 
Phone: 011-23381092 (Direct HelpLine)
Farmer’s Welfare Section 
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-hqrs[at]gov[dot]in

FAQ

पीएम किसान योजना की वेबसाइट क्या है?

सबसे पहले पीएम किसान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

PM Kisan Helpline Number 1800115526 पर आप को कॉल करना है और सभी विकल्प को ध्यान पूर्वक सुनकर स्टेटस जाने वाले विकल्प का चयन करना है । पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप स्टेटस जान सकते हैं चलिए इसकी भी प्रक्रिया थोड़ी विस्तार में समझ लेते हैं ।

पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

स्कीम की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दी हुई है. बस इसके ‘फार्मर कार्नर’ पर जाकर आप अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर या फिर आधार कार्ड नंबर में से किसी एक के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपको पैसा मिला है या नहीं.

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2022?

यदि आपने किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया है तो आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर Kisan Samman Nidhi List में अपना नाम देख सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख किसान सम्मान निधि योजना जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Kisan Samman Nidhi Yojna In Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

क्या आप जानते है की पेंशन योजना के अंतर्गत 60 की आयु के बाद आपको अनेक लाभ मिलने वाले है। अटल पेंशन योजना के तहत आपको किस प्रकार लाभ मिलेगा और आपको (Atal Bihari Pension Yojna) कैसे करना इसके बारे में आप नीचे डिटेल में पढ़ सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक भारत सरकार की योजना है। जिसका उद्देश्य है कि जिन लोगो का खुद का पक्का घर नहीं है उन लोगो को रहने के लिए अपना घर बनाकर दिए जाए।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Kisan Samman Nidhi Yojna In Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

अंतिम निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Kisan Samman Nidhi Yojna In Hindi उसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? इस योजना के क्या लाभ है? और आप कैसे Apply कर सकते है?

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Leave a Comment