Signal App Kya Hai? – हाल ही में WhatsApp पर एक नई Privacy Policy सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन उसके फौरन बाद ही सोशल मीडिया पर एक नई App यानी Signal App का चर्चा काफी जोर-शोर से होने लगा और इससे जुड़े कई सवाल लोगों के मन में उठने लगे जैसे Signal App kya hai?, Signal App ke features kya hai? और इसकी privacy Policy क्या है? इत्यादि और इसी वजह से हमने सोचा कि क्यों ना हम आपके इन तमाम सवालों के जवाब देने की कोशिश करें।
जी हां इसीलिए आज हम इस लेख के द्वारा आपको Signal App kya hai से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान करेंगे, ताकि आपके सारे सवालों के जवाब इस लेख के द्वारा प्राप्त हो सके।
जैसा की आप सब को पता है कि Whatsapp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजर एप्लीकेशन है और इसका इस्तेमाल रोजाना 1 मिलियन (1 Million) से भी अधिक लोग करते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर Whatsapp की एक नई Privacy Policy सामने आई है। जिसके वजह से लोगों में हलचल मच गई और लोग धड़ाधड़ व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन से Uninstall करने लगे।
दरअसल बात यह है, कि Whatsapp ने अपनी नई Privacy Policy कुछ समय पहले सोशल मीडिया के द्वारा लोगों के सामने रखी। उसके अंतर्गत वे अपने ऐड व सर्विस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के के लिए Whatsapp Users का Personal Data Facebook के साथ Share करने की बात की गई। यही बात Users को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और इसी वजह से धीरे-धीरे लोग Whatsapp को अपने स्मार्टफोन से Delete करने लगे।
अब क्योंकि लोगों ने अपना Whatsapp अपने स्मार्टफोन से Delete कर चुका था। तो ऐसे में लोग अपने Personal Data को सिक्योर रखने के लिए ऐसे ऐप की तलाश करने लगे जो उनके Personal Data को पब्लिकलि शेयर ना करें और साथ ही वह बिल्कुल मुफ्त और इसी दौरान टेसला के Owner एलोन मस्क ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को दी।
उन्होंने कहा, कि वह अपने दोस्त और परिवारों से बात करने के लिए Signal messenger App का इस्तेमाल करते हैं। बस फिर क्या था इस बात की जानकारी मिलते ही लोग Signal App पर मक्खियों की तरह भिन्न-भिन्न आने लगे। मेरा मतलब डाउनलोड करने के लिए टूट पड़े। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें Signal App की सही जानकारी नहीं है और उनके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है, कि आखिर यह Signal App Kya Hai? इसके फीचर्स क्या है और इसका कार्य क्या है, तो इसलिए आज हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।
Contents
- 1 Signal App Kya Hai?
- 2 Signal App की Tagline क्या है – Signal App Tagline
- 3 Signal App History in Hindi
- 4 Signal App Features in Hindi
- 5 Signal App Download Kaise Kare
- 6 Signal App Use Kaise karein ( How to Signup in Signal App)
- 7 Signal App Mein Account Delete kaise karein?
- 8 Signal App Privacy Policy
- 9 FAQ
- 10 Conclusion
- 11 आपको यह भी पढ़ना चाहिए :
Signal App Kya Hai?
यह एक प्रकार का Multi Media Messaging App है, जिसका इस्तेमाल किसी से बातचीत के लिए कर सकते हैं। जैसे कि आप Whatsapp और Telegram का इस्तेमाल करते हैं। Signal App में आप Audio calling group, Chat तथा Video calling जैसे सभी काम आसानी से कर सकते हैं बिल्कुल उसी तरह जैसे आप Whatsapp का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
Signal App में सबसे खास बात यह है, कि Signal App Photos व personal data को बिल्कुल secure रखता है, यानी कि यह data इत्यादि के मामले में हमेशा सतर्क रहता है। आपको जानकर अच्छा लगेगा, कि इसे इसमे अकाउंट बनाना भी बेहद आसान है और साथ ही साथ इस ऐप में आपको वह सारे फीचर्स मिलेंगे, जो आपको whatsapp या Telegram में मिलते हैं।
Signal App की Tagline क्या है – Signal App Tagline
आपकी Privacy को लेकर Signal App की Tagline है – ‘Say Hello To Privacy’
जिसका हिंदी में मतलब है – ‘गोपनीयता के लिए नमस्ते कहो’
Signal App History in Hindi
Signal App की शुरुआत साल 2018 के फरवरी महीने में अमेरिका के Moxie Marlinspike और whatsapp के founder Brain Acton ने Signal Foundation और Signal Messenger LLC के जरिए बनाया था। यह App एक Nonprofitable online messaging application है। जिसे इंटरनेट के द्वारा चलाया जाता है, वह भी बिल्कुल उसी तरह जिस तरह Telegram, Hike और WhatsApp का इस्तेमाल अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बात करने के लिए करते हैं। यह App बाकी दूसरे messaging application की तुलना में बेहद अलग और बेहतर है, क्योंकि यह app बिल्कुल मुफ्त और Nonprofitable है।
इसका उद्देश्य लोगों के लिए आपसी मैसेजिंग सर्विस को आसान और सिक्योर बनाना है। Nonprofitable होने के कारण यह App किसी भी प्रकार का सर्विस नहीं बेचता और ना ही आपके निजी डेटा को किसी भी विज्ञापन कंपनी या आगे किसी और कंपनी को बेचता है। हालांकि Signal App में आपको डोनेशन का विकल्प दिया होगा, जिससे Users अपनी मर्जी के अनुसार कंपनी को पैसे डोनेट कर सकते हैं। यदि Users ना चाहे तो वह पैसे डोनेट नहीं कर सकते।
आपको बता दूं कि इस एप्लीकेशन को बनाने में Brain Acton ने लगभग 59 मिलियन डॉलर की funding दी थी और जिसे बनाया Moxie Marlinspike ने था। जब से Signal App को बनाया गया है, यानी कि 2018 से ही Signal कंपनी के CEO Moxie Marlinspike है।
Signal App Features in Hindi
जैसा कि हमने पहले भी बताया है, कि single app के features बिल्कुल WhatsApp एवं Telegram की ही तरह है। लेकिन इसके बावजूद यह App अपने आप में खास है। आइए जानते हैं कि signal application में क्या क्या features दिए गए हैं।
- single application में आप आसानी से end to end encryption protocol का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा।
- Single app में सबसे खास बात यह है कि इसमें uses के Data बिल्कुल secure रहते हैं और यह एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं और इसके साथ ही ग्रुप बना कर भी आप अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं।
- Signal App में आप किसी भी मैसेज का स्क्रीनशॉट बिना परमिशन के नहीं ले सकते है यानी कि आपको किसी भी मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने के लिए परमिशन लेना आवश्यक है।
Signal App Download Kaise Kare
Signal App को Download करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। जिस तरह आप WhatsApp और Telegram download करते हैं, ठीक उसी प्रकार Signal App को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- Signal App को Download करने के लिए सबसे पहले Google play store को open करें। यदि आप चाहें तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप Signal App को डाउनलोड कर सकते हैं
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Google Play store पर Signal messenger App दिखाई देगा। आपको वहां Install बटन पर क्लिक करना है।
- 36 MB का यह App Install बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही मिनट पर वह डाउनलोड हो जाएगा। जिसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करके आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ओपन कर सकते हैं।
Signal App Use Kaise karein ( How to Signup in Signal App)
Signal App डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा। Signal App में रजिस्टर व signupकरने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले Signal App को आप अपने स्मार्टफोन पर Open करें।
- ओपन करते ही आपको इसमें Terms & Condition and Privacy Policy दिखाई देगा, जहां आपको नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करना है।
- Continue पर क्लिक करते ही आपको फोटोस, मीडिया व फाइल इत्यादि को Access करने के लिए Deny व Allow का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जहां आपको Allow पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।
- वहां क्लिक करते ही आपको Enter Your Phone Number To Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जहां आपको सबसे पहले अपने Country को सेलेक्ट करना है।
- India Select करने के बाद जिस नंबर का इस्तेमाल से आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, उसे एंटर करना होगा
- Enter करते ही आपके मोबाइल फोन पर ऑटोमेटेकली एक OTP एंटर हो जाएगी।
- OTP Enter करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है। जहां आपको पिन यानी कि अपना Personal Identification Number Enter करना है।
- ध्यान रखें कि यह नंबर आपका Signal App ओपन करने का पासवर्ड होगा।
- इतना करते ही आपका Signal App में अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।
- अब आप चैटिंग वगैरा करने के लिए ऊपर बने एक Pen जैसे आइकन पर क्लिक करके अपने सारे कांटेक्ट लिस्ट से दोस्तों के अकाउंट को सेलेक्ट करके बातचीत शुरू कर सकते हैं।
बिल्कुल उसी तरह जिस तरह आप व्हाट्सएप में इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दूं किसकी फीचर्स व्हाट्सएप की फीचर से बिल्कुल भी अलग नहीं है
Signal App Mein Account Delete kaise karein?
यदि आप Signal App चला कर बोर हो गए हैं और आपको यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, तो आप इस ऐप को आसानी से डिलीट (Delete) भी कर सकते हैं और आपको इसके लिए ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी। आपको बता दूं की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर आपका अकाउंट डिलीट नहीं होता है, उसके लिए आपको कुछ साधारण से स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो हमारे द्वारा नीचे बताए गए हैं।
- इस ऐप को डिलीट करना बेहद आसान है, उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Signal App को ओपन करना है और सबसे ऊपर राइट साइड में आपको 3 डाउट्स दिखाई देंगे, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको नीचे (Settings) सेटिंग्स विकल्प दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना।
- Signal App पर क्लिक करने के बाद आपको वहां कई तरह के फीचर्स दिखाई देंगे। जहां आपको Advance बटन पर क्लिक करना है।
- Advance बटन पर क्लिक करते ही, आपके सामने डिलीट अकाउंट (Delete Account) का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको उस पर क्लिक करना है।
- Signal App डिलीट करने का सबसे अंतिम चरण यह है, कि आपको यहां अपना Country select करना है, आप जिस Country में रहते हैं, उस Country को select करें यानी इंडिया पर क्लिक करें और फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
- Number enter करने के कुछ सेकंड के बाद ही आप का Signal App अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
Signal App Privacy Policy
Signal App यह दावा करता है, कि आपके द्वारा किए चैटिंग इत्यादि का डाटा सर्वर पर स्टोर नहीं किया जाता है यानी कि इसका मतलब यह हुआ, कि आपकी चैटिंग इत्यादि की हिस्ट्री आपके फोन में ही से रहेगी। Signal App से आप कोई भी फोटो, वीडियो, ऑडियो इत्यादि को अपने Google Drive में भी Store नहीं किया जा सकता है।
यदि आपका फोन कभी खराब हो जाए तब भी आप अपनी हिस्ट्री का बैकअप नहीं रह सकते। चूँकि Signal App में हिस्ट्री बैकअप लेने का कोई विकल्प नहीं है। आपको बता दूं कि Signal App का Source Publicly उपलब्ध है। इसलिए यह कहां जा रहा है, कि यह बाकी एप्स कि तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। यदि आप Whatsapp के नए पॉलिसी के विरुद्ध है, तो आप इस ऐप के इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं।
FAQ
- Signal App Kya Hai?
Signal App एक मैसेजिंग एप्लीकेशन जिसके इस्तेमाल दोस्तों के साथ चैटिंग तथा फोटोस वीडियोस इत्यादि शेयर करने में किया जाता है।
- क्या Signal App के features WhatsApp से अलग है?
जी हां बिल्कुल Signal App के features WhatsApp और Telegram के तरह ही है। जिस तरह WhatsApp में चैटिंग व फोटोस, वीडियोस इत्यादि शेयर किया जाता है। उसी तरह आप Signal App में भी सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं।
- क्या Signal App का Data publicly शेयर किया जाता है?
नहीं Signal App का Data बिल्कुल Secure रहता है। इसका Data आप बिल्कुल भी publicly शेयर नहीं किया जाता।
- क्या Signal App में Backup की सुविधा दी गई है?
जी नहीं Signal App में Backup की सुविधा नहीं दी गई है। यदि आपका मोबाइल फोन खराब हो जाता है तो Signal App का Data समाप्त हो जाएगा।
- क्या Signal App का Privacy Policy WhatsApp के privacy Policy से बिल्कुल अलग है?
जी हां Signal App का Privacy Policy WhatsApp के Privacy Policy से बिल्कुल अलग है। क्योंकि Signal App के द्वारा फोटो, वीडियो इत्यादि को आप Google Drive में save नहीं कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों यह था, Signal App kya hai? के बारे में जो अपने आप में बेहद खास है। इसके फीचर्स व्हाट्सएप और टेलीग्राम की ही तरह है। लेकिन इसमें डाटा सिक्योर रखने की बात बेहद खास है।
जी हां यह App आपके पर्सनल डाटा को बिल्कुल Safe रखता है। मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी
आपको Signal App से संबंधित कोई भी सवाल पूछने हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारा या लेख पसंद आया है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और आप हमें कमेंट करके अपनी राय बता सकते हैं हमारे लिए आपकी राय बेहद महत्वपूर्ण है।