पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 : Punjab Ration Card List 2021 online

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन : Punjab Ration Card List 2021 online

पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता विभाग द्वारा पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन जारी की गई है। जिसके अंतर्गत वहां के निवासी, जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वे अब घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन ही राशन कार्ड की लिस्ट में अपना व अपने परिवार का नाम जांच सकते हैं।

हमारे देश में कई लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी भी नहीं है कि वे रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों को खरीद पाएं। सरकार ऐसे लोगों के लिए सरकार राशन कार्ड बनवाती है, ताकि लोगों को खाने पीने की मुख्य चीजें बहुत कम रेट पर उपलब्ध करवाई जा सके। इसी तरह के राशन कार्ड पंजाब सरकार द्वारा भी बनवाए गए हैं, तो आइए जानते हैं कि पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन क्या है? इसके क्या लाभ है? और आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं?

 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन क्या है?

पंजाब राज्य के निवासियों को जानकर खुशी होगी कि पंजाब में भी राशन कार्ड लिस्ट 2021 को खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी किया गया है। जिन व्यक्तियों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे लोग ऑनलाइन ही राशन कार्ड की लिस्ट देख सकते हैं।

जो भी लोग पंजाब राज्य में रहते हैं और उनका राशन कार्ड बना हुआ है वह अब ऑनलाइन ही अपने और अपने परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं और उन्हें किसी कार्यालय के धक्के खाने की भी जरूरत नहीं है।

सरकार द्वारा यह राशन कार्ड परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बनाए जाते हैं। जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनके लिए बीपीएल कार्ड बनाए जाते हैं और जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं उनके लिए एपीएल कार्ड बनाए जाते हैं।

Punjab Ration Card List Stats

Total cards 35,54,529
Availed cards 1,075
Probability cards 0
Total shops 17,272
Active shops 129
Bi- Annual Transactions % 0.03
Bi – Annual Transactions 1,083
Today’s Transactions 1,072
Cashless Transactions 0

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं और क्यों बनवाना चाहिए

 देश के नागरिकों के आर्थिक स्तर को देखते हुए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। कई लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करते हैं उनमें से कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अत्यंत गरीब होते हैं, अतः सरकार उनकी आय और जरूरत के हिसाब से राशन कार्ड बनाती है। यह राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं ( ration card ke prakar) –

  • अंत्योदय राशन कार्ड : वे गरीब लोग जिनके पूरे माह की आय केवल ₹250 तक की होती है उन लोगों की सहायता के लिए इस तरह के कार्ड बनाए जाते हैं। ऐसे वृद्ध व्यक्तियों अपाहिज व्यक्तियों और विधवा महिलाओं का भी अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाता है, जिनका कोई सहारा नहीं है और जिन्हें आमदनी के लिए कोई साधन नहीं है।

अंत्योदय राशन कार्ड योजना के अंतर्गत 35 किलोग्राम चावल केवल ₹3 की दर से उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार से अन्य राशन का सामान भी बहुत ही कम रेट में दिया जाता है। यह अंत्योदय राशन कार्ड हरे रंग के होते हैं।

  • BPL राशन कार्ड : ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करते हैं उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति की पूरे साल के आय 27000 रुपए से भी कम है तो उसे गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है और उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड बनते हैं BPL राशन कार्ड पीले रंग के बने होते हैं।
  • APL राशन कार्ड : एपीएल राशन कार्ड उन लोगों के लिए बनते हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी में आते हैं। इस प्रकार के कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार की आमदनी की सीमा निर्धारित नहीं की गई है अतः देश का कोई भी नागरिक APL राशन कार्ड बनवा सकता है। यह कार्ड नीले रंग का बना होता है।

राशन कार्ड एक मुख्य दस्तावेज होता है। इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। चाहे गैस का कनेक्शन लेना हो कोमा कोई जरूरी कागजात बनवाना हो, बैंक का खाता खुलवाना हो, पासपोर्ट अथवा वीजा बनवाना हो, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए,  वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो या फिर मोबाइल के लिए सिम कार्ड लेना हो ऐसे कई कामों के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। राशन कार्ड के द्वारा ही सरकार देश के नागरिकों को चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे हो अथवा गरीबी रेखा से ऊपर, आर्थिक स्थिति के अनुसार सस्ती रेटों पर राशन उपलब्ध कराती हैं।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 के क्या लाभ हैं?

 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन के मुख्य लाभ निम्न प्रकार से हैं-

  • इससे ऑनलाइन ही नेट के द्वारा सूची में अपने नाम की जांच की जा सकती है।
  • लोगों को सूची में अपना नाम जांचने के लिए ऑफिसों के धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • वे कई प्रकार की परेशानियों से बचेंगे और उनका समय भी बचेगा।
  • इस लिस्ट में जिनका नाम होगा उन्हें कम रेटों पर राशन प्रदान किया जाएगा।
  • राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है तो इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
  • पंजाब राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिक , जिनका राशन कार्ड बना हुआ है वे सभी इस का फायदा ले सकते हैं।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 की ऑनलाइन जांच कैसे करें?

 पंजाब राज्य में निवास करने वाले व्यक्ति यदि ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना या अपने परिवार जनों का नाम देखना चाहते हैं तो उसके लिए सारी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने नाम की जांच कर सकते हैं।

लिस्ट में अपने नाम की जांच इस प्रकार कीजिए-

  • सबसे पहले आप इससे संबंधित विभाग की पंजाब राज्य की वेबसाइट पर जाइए वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए

http://epos.punjab.gov.in/index.jsp

  • अब होम पेज खुलने पर वहां आपको Month Abstract नाम का विकल्प दिखाई देगा उसे चुनिए। डायरेक्ट इस विकल्प पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • फिर एक नया पेज खुलने पर उस पर अपने जिले का नाम चुनिए और साथ ही अपने निरीक्षक का नाम भी चुनिए।
  • इसके बाद FPS ID को चुनिए। फिर आपके सामने राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम जांच सकते हैं।

लिस्ट में अपने परिवार के नाम की जांच इस प्रकार से कीजिए-

  • सबसे पहले इस की प्रशासनिक वेबसाइट http://epos.punjab.gov.in/index.jsp पर जाइए।
  • अब होम पेज पर जाने पर आपको Beneficiary Details नामक विकल्प मिलेगा, उसे चुनिए। सीधा से कल पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। http://epos.punjab.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp
  • फिर एक नया पेज खुलने पर फिर इसमें अपना राशन कार्ड नंबर टाइप कीजिए।
  • फिर आपको राशन कार्ड की लिस्ट में अपने परिवार का विवरण भी मिल जाएगा।

Punjab Ration Card List 2021 online status check

 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम देखने के लिए इस प्रक्रिया में दिए चरणों का पालन कीजिए –

  • पहले आपको इसकी official website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

http://ercms.punjab.gov.in/Show_Reports.aspx?RID=104

  • फिर पूछा गया कैप्च्चा कोड टाइप करके वेरिफाई कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको यहां अपने जिले का नाम कोड के साथ दिखेगा उसे सेलेक्ट करना है।
  • जिले चुनने के पश्चात् अपना ब्लॉक चुनिए, ब्लॉक चुनने के बाद में अपने FPS अर्थात् सरकार द्वारा बनाई गई उचित मूल्य की दुकान को चुनना है।
  • उचित मूल्य की दुकान को चुनने पर उसके दुकानदार की और उसके एरिया में आने वाले सारे राशनकार्ड होल्डर्स की लिस्ट प्रदर्शित होगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख पाएंगे।

Stock details कैसे पता लगाएं?

 Stock details जानने के लिए पहले पंजाब राज्य की इस योजना से जुड़ी प्रशासनिक वेबसाइट http://epos.punjab.gov.in/index.jsp पर जाइए।

  • अब इसके होम पेज पर आपको FPS नामक विकल्प को चुनना होगा।
  • फिर FPS में जाकर स्टॉक डिटेल्स पर जाइए, जिस पर डायरेक्ट जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए।

http://epos.punjab.gov.in/Stock_Register_Interface.jsp

  • अब एक नया पेज खुलने पर इसमें Alloted Month, District, व साथ ही FPS आईडी को भी चुनिए।
  • फिर सबमिट करने के बाद आपको stock details पता चल जाएगी।

सेल्स रजिस्टर कैसे देखें?

 अगर आप Punjab Ration Card List 2021 online का सेल्स रजिस्टर भी देखना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो कीजिए।

  • पहले इसकी प्रशासनिक वेबसाइट पर जाइए। वेबसाइट पर सीधा जाने के लिए यहां क्लिक कीजिए। http://epos.punjab.gov.in/index.jsp
  • इसके बाद होम पेज पर FPS के विकल्प के अन्तर्गत सेल्स रजिस्टर नामक विकल्प का चयन कीजिए। सीधा इस ऑप्शन में जाने के लिए नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

http://epos.punjab.gov.in/FPS_Trans_Abstract.jsp

  • फिर एक न्यू पेज पर Alloted Month, District, व साथ ही FPS आईडी को चुनना होगा।
  • फिर सबमिट कर दीजिए और बस सारी सेल्स रजिस्टर की इंफॉर्मेशन आपको प्राप्त हो जाएगी।

पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नम्बर:

अगर आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन से जुड़ी भी जानकारी लेना चाहते हैं या फिर किसी भी तरह की पूछताछ करना चाहते हैं तो नीचे बताये नंबर पर सम्पर्क करके पूछताछ कर सकते हैं।

नंबर : 180030011007

आपको यह भी पढ़ना चाहिए :

Leave a Comment