प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2021

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Apply | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन आवेदन | Garib Kalyan Rojgar Form |  गरीब कल्याण रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना | Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana

देश भर में आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण जो लोग दूसरे प्रदेश से अपने गांव में आ चुके हैं उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है प्रधानमंत्री 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार योजना का उद्घाटन करेंगे।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के बारे में एक छोटी से जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू ही जाने वाली Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojna के बारे में आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इसमे आपको इस योजना से जुड़ी सभी अहम जानकारियाँ दी जाएगी।

गरीब कल्याण रोजगार योजना

मुख्य तथ्य गरीब रोजगार योजना 2021

अभियान का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
इनके द्वारा घोषणा की गयी देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
इनके द्वारा शुरू की जाएगी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 
लॉन्च की तारीक 20 जून
लाभार्थी देश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2021

गरीब कल्याण रोजगार योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली एक बहुउद्देशीय योजना है, जिसके जरिए एक साथ दो उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी।

गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 50 हजार करोड़ रु की लागत से देश के 6 राज्यों में अलग अलग तरह के कार्य किये जाएंगे। 

ये सभी कार्य 25 अलग अलग सेक्टरों में किये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत जो भी काम होंगे उसमे प्रवासी मजदूरों को सहायता ली जाएगी, जिससे कि बेरोजगार बैठे मजदूरों को 125 दिनों के लिए काम मिल जाएगा।

जैसा कि ऊपर बताया कि इस योजना से एक साथ दो उद्देश्यों की पूर्ति होती है। इस योजना का पहला और मुख्य उद्देश्य अलग अलग राज्यों से पलायन कर अपने राज्य आए मजदूरों को रोजगार देना है।

वही इस योजना का दूसरा उद्देश्य कम सुविधा वाले गाँव और शहरों में नई सुविधाएं बनाना है।

गरीब कल्याण रोजगार योजना का उद्देश्य

 इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे बेरोजगार मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाना है, जो लॉकडाउन की वजह से अपना रोजगार खो चुके हैं।

साथ ही देश भर में हर तरह की आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण इन्हें वापस अपने गाँव, शहर आने के लिए मजबूर होना पड़ा।

लेकिन फिलहाल वो अपने गाँव मे रोजगार हासिल नही कर पा रहे हैं। ऐसे बेरोजगार मजदूर इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

Garib Kalyan Rojgar Yojana

6 राज्यों में शुरू होगी गरीब कल्याण रोजगार योजना

गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत देश के 6 राज्यों में की जाएगी। इन 6 राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड राजस्थान और उड़ीसा राज्य शामिल हैं।

यदि इन राज्यों में यह योजना सफल होती है तो इस योजना के और आगे बढ़ाए जाने की भी संभावना है, और दूसरे राज्यों में भी इस तरह की योजना लागू की जा सकती है।

गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों में होगा काम.

गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत प्रदेश के 6 राज्यों में काम होगा, जैसा कि हमने ऊपर बताया है। इन 6 राज्यों से कुल 116 जिलों का चुनाव किया गया है, जहाँ इस योजना के तहत काम किया जाएगा।

इन 116 जिलों में बिहार के 32,जिले उत्तर प्रदेश के 30 जिले मध्य प्रदेश के 24, जिले राजस्थान के 22, जिले उड़ीसा के 4 जिले और झारखंड के 3 जिलों को लाभ मिलेगा।

इन 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपए का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

इस योजना के बारे में जानकारी देते वक्त बताया गया कि इस योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके उसके लिए 12 मंत्रालयों का आपस में सहयोग रहेगा।

गरीब कल्याण रोजगार योजना से जुड़ेंगे 12 मंत्रालय.

गरीब कल्याण रोजगार योजना का कियान्वयन सही तरह से हो सके, इसके खातिर इस योजना 12 अलग अलग मंत्रालय जुड़ेंगे। वो सभी मंत्रालय कुछ इस प्रकार हैं:-

  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  • कृषि मंत्रालय
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
  • पर्यावरण मंत्रालय
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • रेलवे मंत्रालय
  • खान (Mines) मंत्रालय
  • नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • सीमा सड़क मंत्रालय
  • दूरसंचार मंत्रालय
  • पंचायतीराज मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय

गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Garib Kalyan Rojgar Yojana

  • इस योजना का लाभ वही मजदूर पा सकता है जो ऊपर बताए गए 6 राज्यों में से किसी एक राज्य का निवासी हो। इसलिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र के मजदूरों को मिल सकेगा।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।

आपके कुछ प्रश्नों के जवाब

गरीब कल्याण रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पलायन कर आए मजदूरों को रोजगार देना है, साथ ही चुने हुए इलाको में कई अलग अलग तरह के कार्य करवाना है।

गरीब कल्याण रोजगार में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम के जरिए गाँव जुड़ेंगे। लेकिन फिलहाल आवेदन करने का कोई तरीका सरकार की तरफ से नही बताया गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से कितने लोगों को रोजगार मिलेगा?

इस योजना के तरह करीब 25000 मजदूरों को रोजगार मिलने का अनुमान है।

योजना की शुरूआत सबसे पहले कहाँ होगी?

यह योजना बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से शुरू होगी।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2021 जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojana 2021 के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी Doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Yojana 2021  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि FacebookTwitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment