राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे आसान तरीका | How To Transfer Ration Card in Hindi

How To Transfer Ration Card in Hindi: नमस्कार दोस्तों राशन कार्ड से तो हम सभी परिचित हैं। राशन कार्ड गरीबी रेखा कार्ड होता है जिसके द्वारा गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाता है। दोस्तों जब कभी भी हम शहर बदलते हैं या किसी दूसरे शहर में रहने जाते हैं तो हमें हमारा राशन का ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता भी पड़ती है। आज के सफर में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आप अपना राशन का ट्रांसफर कैसे करा सकते हैं। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल का अंत तक अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

योजना का नाम राशन कार्ड योजना
फॉर्म का नाम राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म
फॉर्म टाइप पीडीऍफ़
वर्ष 2022
फॉर्म डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें
सोर्स s3waas.gov.in

How To Transfer Ration Card in Hindi

दोस्तों राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसे पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल में लिया जाता है। दोस्तों राशन कार्ड के आधार पर ही भारत में लोगों को लोगों की आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाया जाता है और उन्हें गरीब या अमीर की श्रेणी में रखा जाता है। इन लोगों को बीपीएल कहा जाता है यानी कि बिलो पावर्टी लाइन। राशन कार्ड की सहायता से गरीब लोगों को कम दामों में महीने भर का राशन उपलब्ध कराया जाता है जिसमें दाल चावल चीनी इत्यादि चीजें शामिल होती हैं। राशन कार्ड किसी व्यक्ति की आर्थिक कमजोरी का प्रमाण होता है।

अलग अलग राज्ये में राशन कार्ड के color अलग अलग हो सकते हैं परन्तु जो चलन में है वो निम्न प्रकार है :

  • सफ़ेद कार्ड – वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ऊपर
  • संतरी कार्ड – वार्षिक आय 50,000- 1 लाख के बीच
  • पीला कार्ड – बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) नागरिकों के लिए, वार्षिक आय 15,000 रुपये से कम है

एक राज्य से दुसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे (How to Transfer Ration Card From One State to Another in Hindi)

दोस्तों यदि आपका राशन कार्ड बन गया है लेकिन किसी का कारण वर्ष आप किसी दूसरे राज्य में settle होने जा रहे हैं या फिर आप का स्थानांतरण हो रहा है तो फिर आपको अपने राशन कार्ड का ट्रांसफर भी करवाना होगा। दोस्तों इस कार्य हेतु सबसे पहले आपको अपने जिले के राशन कार्ड दफ्तर में जाना होगा और वहां पर अधिकारी को अपनी समस्या बतानी होगी जिसके बाद वे आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे। आप इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सही सही जानकारी भर दें। इसके साथ ही आपको जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और आवेदन शुल्क जो कि रुपए 5 होता है वह जमा करना होगा। आवेदन करते ही आपकी ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने हेतु जरूरी दस्तावेज –

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो नीचे बताए गए दस्तावेजों के नाम ध्यानपूर्वक पढ़ें

  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • आवेदक के नाम पर नवीनतम टेलीफोन बिल
  • आवेदक के नाम पर नवीनतम एलपीजी रसीद
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • वैध पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • नवीनतम कर भुगतान की रसीद, यदि स्वयं के घर में रहते हैं
  • मतदाता सूची का अर्क
  • नवीनतम किराए की रसीद का भुगतान किया जाता है, अगर किराए के घर में रहते हैं, तो स्पष्ट रूप से मालिक का नाम और पूरा डाक पता दर्शाता है
  • कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक के निवास को प्रमाणित कर सकता है।

दोस्तों जिस राज्य से आपको अपना राशन कार्ड ट्रांसफर करवाना है वहां से आपको एक सरेंडर सर्टिफिकेट ( surrender certificate ) दिया जाएगा। इसके बाद आपको यह सरेंडर सर्टिफिकेट वहां पर जमा करना है जहां आप अपना राशन कार्ड ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। Surrender certificate जमा करने के बाद आपको दोबारा से राशन कार्ड जारी किया जाएगा यह आपका नया राशन कार्ड होगा। नया राशन कार्ड जारी करने के लिए BPL कार्ड के लिए 5 रुपये फीस होती है, APL कार्ड के लिए 10 रुपये फीस होती है, और कम्प्यूटराइज्ड कार्ड जारी करने के लिए 45 रुपये फीस होती है।

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे एक राशन दुकान से दूसरे राशन दुकान में

  • सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करें। (फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।)
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट कर लें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को ध्यान से भरे।
  • फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद नीचे आवेदक का हस्ताक्षर/अँगूठे का निशान लगाएं।
  • अब फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज अटैच करें। (मान्य दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है।)
  • पूरी तरह तैयार आवेदन फॉर्म को अपने तहसील ऑफिस/खाद्य विभाग में जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की पावती अपने पास रखें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Location Contact & Address Email
Central Ministry Department of Food And Public Distribution
Phone Nos.: 01123070637 / 01123070642
Helpdesk No.: 1967
min-food@nic.in
Andaman and Nicobar Island Department of Civil Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 03192233345
Helpdesk No.: 1967 / 18003433197
dircs@and.nic.in
Andhra Pradesh Department of Consumer Affairs, Food and Civil Supplies
Phone Nos.: 7093001872
Helpdesk No.: 1967 / 18004252977 / 04023494822 / 04023494808
dir_cs@ap.gov.in
Arunachal Pradesh Department of Food and Civil Supply
Phone Nos.: 03602244290
dfpsarun@gmail.com
Assam Food, Civil Supply and Consumer Affairs Department
Phone Nos.: 18003453611
Helpdesk No.: 1967 / 18003453611
directorfcsca-as@assam.gov.in 
dtefcscaassam@gmail.com
Bihar Food and Consumer Protection Department
Phone Nos.: 06122223051
Helpdesk No.: 18003456194
secy-fsc-bih@nic.in
Chandigarh Department of Food and Supplies and Consumer Affairs and Legal Metrology
Phone Nos.: 01722703956
Helpdesk No.: 1967 / 18001802068
fcs-chd@nic.in
Chhatisgarh Department of Civil Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 07712511975 / 07712511974
Helpdesk No.:1967 / 18002333663
dir-food.cg@gov.in
Dadra and Nagar Haveli Food and Civil Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 02602640663 / 1967 / 18002334004 / 104
supplyoffice.sil@gmail.com 
Daman and Diu Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 02602230607
Helpdesk No.: 1967
dycollg-dmn-dd@nic.in
Delhi Department of Food, Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 01123378759 / 01123379252
Helpdesk No.: 1967 / 1800110841
cfood@nic.in 
Goa Department of Civil Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 08322226084
Helpdesk No.: 1967 / 18002330022
dir-csca.goa@nic.in
Gujarat Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 07923251163 / 07923251165
Helpdesk No.: 1967 / 18002335500
secfcs@gujarat.gov.in
Haryana Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Department
Phone Nos.: 01722701366
Helpdesk No.: 1967 / 1800-180-2087
foods@hry.nic.in 
Himachal Pradesh Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 01772623749 / 01772623746
Helpdesk No.: 1967 / 18001808026
dfs-hp@nic.in
Jammu and Kashmir including Ladakh Food, Civil Supplies and Consumer Affairs (Jammu and Kashmir)
Phone Nos.: 01942506084 / 01912566188 / 01912472375
Helpdesk No.:1967 / 18001807106 / 18001807011
jk.fcsca@jk.gov.in
Jharkhand Department of Food, Public Distribution and Consumer Affairs, Government of Jharkhand
Phone Nos.: 06512400960
Helpdesk No.: 18002125512
food.secy@gmail.com
Karnataka Food, Civil Supply, and Consumer Affairs Department
Phone Nos.: 08022259024 / 08022034652
Helpdesk No.: 1967 / 18004259339
prs-fcs@karnataka.gov.in
Kerala Civil Supplies Department
Phone Nos.: 04712320578
Helpdesk No.: 1967 / 18004251550
essentialscommodity@gmail.com
Lakshadweep Food and Civil Supplies Department
Phone Nos.:  04896263703
Helpdesk No.: 18004253186 / 1967
dirfcs_lk@nic.in
Madhya Pradesh Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Protection
Phone Nos.: 07552441675
Helpdesk No.: 1967 / 181
mpportal@mp.gov.in
Maharashtra Food, Civil Supplies, and Consumer Protection Department
Phone Nos.: 22025277
Helpdesk No.: 1800224950 / 1967
helpline.mhpds@gov.in
Manipur Department of Consumer Affair, Food, and Public Distribution
Phone Nos.: 8413975150
Helpdesk No.: 1967 / 18003453821
ranjan.yumnam@gov.in
Meghalaya Food Civil Supplies and Consumer Affairs Department
Phone Nos.: 03642224108
Helpdesk No.: 18003453644 / 1967
fcsca-meg@nic.in
Mizoram Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 03892322872
Helpdesk No.: 1967 / 18003453891
fcscamizoram@gmail.com
Nagaland Department of Food and Civil Supplies
Phone Nos.: 03702233347
Helpdesk No.:1967 / 18003453704 / 18003453705
stateportal-ngl@negp.gov.in
Odisha Food Supplies and Consumer Welfare Department
Phone Nos.: 06742536892
Helpdesk No.:155335 / 18003456724
fcswsc@nic.in
Puducherry Department of Civil Supplies and Consumer Affairs
Phone Nos.: 04132253345
Helpdesk No.: 18004251082 / 18004251083 / 18004251084 / 18004251085
civil.pon@nic.in
Punjab Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 01722742803
Helpdesk No.: 180030061313
secy.fs@punjab.gov.in
Rajasthan Department of Food and Civil Supplies
Phone Nos.: 01412227352
Helpdesk No.: 6127 / 18001806127 / 181
afcfood-rj@nic.in
Sikkim Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 03592202708
Helpdesk No.:1967 / 18003453236
secy-food@sikkim.gov.in
Tamil Nadu Food and Consumer Protection Department
Phone Nos.: 04325665566 / 04428592828
Helpdesk No.: 1967 / 18004255901
webadmin.tn@nic.in
Telangana Consumer Affairs, Food and Civil Supplies Department
Phone Nos.: 04023310462
Helpdesk No.: 180042500333 / 1967
dir_cs@ap.gov.in
Tripura Department of Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs
Phone Nos.: 03812326308
Helpdesk No.: 1967 / 18003453665
dir.fcs-tr@nic.in
Uttar Pradesh Department of Food and Civil Supplies, UP Govt.
Phone Nos.: 18001800150
up.fncs@gmail.com
Uttarakhand Department of Food and Civil Supplies
Phone Nos.: 01352780765
Helpdesk No.:18001802000 / 18001804188
comm-fcs-uk@nic.in
West Bengal Department of Food and Supplies
Phone Nos.: 03322535293
Helpdesk No.: 18003455505 / 1967
ica-dept@wb.gov.in

Toll-Free Helpline Numbers for PDS in States/UTs

(Call toll free for any PDS related information or to register Grievances/Complaints with your State/UT Government)

Sl. State/UT Toll-Free Number(s) for PDS Operations Other Numbers
1 Andhra Pradesh 1967 1800-425-2977  
2 Andaman & Nicobar Islands 1967 1800-343-3197  
3 Arunachal Pradesh 1967    
4 Assam 1967 1800-345-3611  
5 Bihar   1800-3456-194  
6 Chandigarh 1967 1800-180-2068  
7 Chhattisgarh 1967 1800-233-3663  
8 Dadra & Nagar Haveli 1967 1800-233-4004 104 (Toll-Free)
9 Daman and Diu 1967    
10 Delhi 1967 1800-110-841  
11 Goa 1967 1800-233-0022  
12 Gujarat 1967 1800-233-5500  
13 Haryana 1967 1800-180-2087  
14 Himachal Pradesh 1967 1800-180-8026  
15 Jammu & Kashmir 1967 1800-800-7011 (Kashmir Province)
1800-180-7106 (Jammu Province)
 
16 Jharkhand   1800-345-6598
1800-212-5512
 
17 Karnataka 1967 1800-425-9339  
18 Kerala 1967 1800-425-1550  
19 Lakshadweep   1800-425-3186  
20 Madhya Pradesh 1967   181 (CM Helpline Toll-Free)
21 Maharashtra 1967 1800-22-4950  
22 Manipur 1967 1800-345-3821  
23 Meghalaya 1967 1800-345-3670 9402327737 (WhatsApp)
24 Mizoram 1967 1860-222-222-789
1800-345-3891
 
25 Nagaland   1800-345-3704 1800-345-3705  
 
26 Orissa 1967 1800-345-6724
1800-3456760
155335 (Sanjog Toll-Free)
27 Puducherry   1800-425-1082 (Puducherry) 1800-425-1083 (Karaikal) 1800-425-1084 (Mahe) 1800-425-1085 (Yanam)  
28 Punjab 1967 1800-3006-1313  
29 Rajasthan   1800-180-6127  
30 Sikkim 1967 1800-345-3236  
31 Tamil Nadu 1967 1800-425-5901  
32 Telangana 1967 1800-4250-0333  
33 Tripura 1967 1800-345-3665  
34 Uttar Pradesh 1967 1800-180-0150  
35 Uttarakhand   1800-180-2000 1800-180-4188  
36 West Bengal 1967 1800-345-5505  

अंतिम शब्द

तो दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का ही आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आता है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें। आपका दिन मंगलमय हो।

धन्यवाद।

FAQ

राशन कार्ड में नाम कैसे चढ़ाया जाता है?

राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र या शादी का निमंत्रण कार्ड की जरूरत होती है। वेबसाइट में दस्तावेजो की पूरी सूची दी हुयी होती है आप वहां से अपने दस्तावेज अपलोड कर ले। इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दे।

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

1 – राशन कार्ड चेक वेबसाइट को ओपन करें
2 – राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
3 – अपने जिले का नाम चुनें
4 – अपने ब्लॉक का नाम चुनें
5 – अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
6 – राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
7 – अपना राशन कार्ड चेक करें

आधार से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

1 – RCMS वेबसाइट को ओपन करें
2 – Know Your Ration Card विकल्प को चुनें
3 – Captcha कोड वेरीफाई करें
4 – आधार कार्ड नंबर एंटर करें
5 – राशन कार्ड चेक करें

आपको यह भी पढ़ना चाहिए-

Leave a Comment