Character Certificate in Hindi

Character Certificate का मतलब होता है चरित्र प्रमाण पत्र। यानि कि किसी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि में सम्मिलित ना रहा हो। आज के इस लेख में हम बात करेंगे Character Certificate  के बारे में। caracter सर्टिफिकेट क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? Character Certificate कहां से बनवाएं? Character Certificate बनाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? अपने इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि Character Certificate क्या होता है?

Character Certificate in Hindi

Character Certificate आपके चरित्र का प्रमाण पत्र होता है जो इस बात का सबूत होता है कि आप के कैरेक्टर पर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला नहीं है।

Character Certificate  आपको स्कूल या कॉलेज से दिया जाता है जो यह बताता है आपका कैरेक्टर साफ सुथरा है। जब कभी भी आप ही कॉलेज में अपना एडमिशन लेते हैं तो वहां पर भी आपको Character Certificate  की आवश्यकता पड़ती है।

Character Certificate in English

 

Character Certificate in English
Character Certificate in English

Character Certificate Kya Hai

Character Certificate  की सबसे ज्यादा आवश्यकता तब होती है जब आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपसे Character Certificate  माना जाता है। कभी-कभी प्राइवेट नौकरियों में भी Character Certificate  मांगा जाता है।

यदि आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करते हैं या फिर आप स्कूल की पढ़ाई को पूरा करके कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो उस समय आपके स्कूल से आपका Character Certificate  बनाया जाता है। जो इस बात का सबूत होता है कि आप किसी भी आपराधिक मामले में सम्मिलित नहीं है। यानी कि आपका चरित्र साफ सुथरा है।

लेकिन जब आप से किसी सरकारी विभाग में नौकरी के दौरान आपसे Character Certificate  मांगा जाता है तो ऐसे समय में आप Character Certificate  कहां से बनवाएंगे। तो आइए आप जानते हैं कि आप अपना Character Certificate  कहां से बनवा सकते हैँ।

Character Certificate कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों Character Certificate  दो प्रकार के होते हैं एक तो वह जो आपको आपके स्कूल या फिर कॉलेज से दिया जाता है। जिसे आप अपने स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

दूसरा Character Certificate  होता है जो कि आप के जिला पुलिस अधिकारी द्वारा बनाया जाता है। इस बात का प्रमाण पत्र होता है कि आप किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले में सम्मिलित नहीं है। जिला पुलिस अधिकारी से आपको Character Certificate  बनवाने की आवश्यकता तब पड़ती है जब आप किसी सरकारी विभाग की नौकरी या फिर विदेश में पढ़ाई के लिए आवेदन कर रहे होते हैं।

स्कूल या कॉलेज से कैसे बनवाएं Character Certificate

यदि आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी करने जाते हैं या फिर आप एक स्कूल से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो ऐसे में आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से Character Certificate  बनवा सकते हैं।

इसके अलावा आपके स्कूल से जो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाता है उसमें भी आपके साफ-सुथरे चरित्र के बारे में लिखा होता है।

पुलिस द्वारा कैसे बनवाएं Character Certificate

दोस्तों, यदि आप किसी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है तो ऐसे में आपको Character Certificate  देना होता है। तब आप किसी स्कूल या कॉलेज से Character Certificate  नहीं बनवा सकते हैं। तब आपको अपने जिले की पुलिस अधिकारी से Character Certificate  बनवाना होता है।

Character Certificate  की मांग किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए या फिर पासपोर्ट का आवेदन करने के लिए यह जब आप कोई शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Character Certificate  की आवश्यकता पड़ती है।

Character Certificate  बनवाने का यही काम अब ऑनलाइन उपलब्ध है। पहले यह काम ऑनलाइन नहीं हो सका जिस वजह से आपको पुलिस स्टेशन के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब आप बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन Character Certificate  के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन कैरक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Character Certificate के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों अपने Character Certificate  के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है।

  1. सबसे पहले आप अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें। ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसके सर्च बार में जाएं।
  2. आप जिस भी जिले से संबंधित है उस जिले का नाम डालकर सर्च करें जैसे यदि आप देने से संबंध रखते हैं तो Character Certificate  ऑनलाइन दिल्ली सर्च करें।
  3. आपके सामने आपके राज्य की पुलिस का ऑफिशल website आ जाएगा जिसे आपको ओपन करना है।
  4. Character Certificate  के लिए आवेदन करने के लिए लगभग सभी राज्य के प्रसिद्ध एक समान होते हैं।
  5. website ओपन होते ही आपके सामने Character Certificate  अप्लाई करने का ऑप्शन नजर आया जिस पर आप को क्लिक करना है।
  6. उसके बाद आपको इसमें पूछी गई अपनी सभी जानकारी फिल करनी है।
  7. फिर कंटिन्यू के बटन को दबाकर आगे बढ़े आपको अपने सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड भी करना है।
  8. अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें जहां आपसे पूछा जाएगा कि आपका देश या विदेश में कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है? आपका उत्तर हां है तो आपको इसका पूरा विवरण देना होगा। और अगर आपका उत्तर नहीं है तो के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  9. अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  10. अब कुछ ही दिनों बाद आपका Character Certificate  बन जाएगा जिससे आप चाहे तो डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़।

Character Certificate  के लिए अप्लाई करने के लिए आपके के पास जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है। पासपोर्ट साइज फोटो, आप का आईडी प्रूफ, तथा आपका एड्रेस प्रूफ

Character Certificate का स्टेटस कैसे चेक करें?

जब आप अपने Character Certificate  के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो अब आप उस का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। अपने Character Certificate  का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आप ने जिस website पर आवेदन क्या है उस website पर जाएं और लॉगिन करें।
  2. लॉग इन करने के बाद आपको नेविगेशन बार में स्टेटस का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें आपको से अनुरोध में Character Certificate  के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. रसीद नंबर डालते ही आपके साथ में आपके Character Certificate  का पूरा स्टेटस आ जाएगा।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल Character Certificate in Hindi यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको बताया कि किस प्रकार से Character Certificate बहोत ही आराम से बनवा सकते हैं और आप अपने हर कार्य को आसान बना सकते हैं |

धन्यवाद।

Leave a Comment