Gramin Bhandaran Yojana 2023

आप सभी जानते है कि हमारे देश मे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसी वजह से वह अपने भंडारण नहीं बना सकते। इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए भंडारण योजना चालू की है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Gramin Bhandaran Yojana 2023 के बारे में जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है।

हम आपको ग्रामीण भंडारण क्या है? इसका उद्देश्य क्या है ऐसी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है। तो दोस्तो अगर आप भी Warehouse Subsidy Scheme 2023 से संबंधित सभी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए।

Warehouse Subsidy Scheme 2023 :

कई बार फसल को अच्छी ना रख पाने कि वजह से किसानों को अपनी फसल कम दमो में बेचनी पड़ती है। इसी को देखते हुए सरकार ने Warehouse Subsidy Scheme को Start किया है। इस योजना कि Help से किसानों की फसल को अच्छी रखने के लिए सरकार ने भंडारण का निर्माण किया है।

आपको बात दे की, इस भंडारण का निर्माण किसान खुद भी कर सकते है ता फिर किसानों से जुड़ी संस्थाएं भी कर सकती है। पर इस योजना में किसानों के लिए भंडार गृह का निर्माण करने के लिए Loan दिया जाता है उसके साथ ही Loan पर उन्हे Subsidy भी दी जाती है। इसलिए ग्रामीण भंडारण योजना हिंदी में आपको सभी जानकारी देने वाले है।

ग्रामीण भंडारण योजना के उद्देश :

Warehouse Subsidy Scheme का मूल्य उद्देश यह है कि, किसानों के लिए भंडार ग्रह का बनाना। जिसकी Help से किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते है और वह अपनी फसल को कम दामों पर बेचने को मजबूत ना हो पाए। इस योजना कि Help से किसानों की आर्थिक स्तिथि मे बदलाव आयेगा और उन्हे किसी परेशानियों का सामना नहीं नहीं पड़ेगा।

ग्रामीण भंडारण के लिए क्षमता :

इस योजना कि क्षमता के निर्णय उद्दमी द्वारा लिए जाएंगे। लेकिन Subsidy लेने के लिए आपके पास गोदाम की क्षमता कम से कम 100 टन होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 30,000 टन होनी जरूरी है। अगर आपके पास क्षमता 30,000 से ज्यादा है और 100 टन से कम है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। कुछ विशेष मामलो में आपको 50 टन की क्षमता पर भी Subsidy दी जाएगी। साथ ही जो पर्वतीय क्षेत्रो के 25 टन वाले ग्रामीण गोदाम है उन्हे भी Subsidy दी जाएगी। इस योजना का लाभ मिलने के बाद loan चुकाने का Time सिर्फ 11 साल होगा।

ग्रामीण भंडारण योजना के Subsidy Rates :

  • SC/ST इन Community से संबंधित संगठन या फिर पूर्वोत्तर राज्य, पर्वतीय क्षेत्र की जगह पर योजना का पैसा एक तिहाई हिस्सा Subsidy के रूप में दिया जाएगा। जिसकी ज्यादा से ज्यादा सीमा 3 करोड़ रुपए तक होगी।
  • अगर किसान ग्रेजुएट है या फिर किसी सहकारी संगठन से ताल्लुक रखता है तो उसे 25% तक कि Subsidy दी जाएगी। इस स्तिथि मे ज्यादा से ज्यादा आपको 2.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
  • बाकी के श्रेणियों में कंपनी, व्यक्ति और निगम आते है। जिसमे आपको 15% सब्सिडी दी जाती है। इस स्तिथि मे आपको 1.35 करोड़ रुपए तक दिए जाते है।
  • अगर आप गोदाम की Renovation NCDC की Help से करते है तो आपको 25% Subsidy दी जाएगी।

ग्रामीण भंडारण योजना से परियोजना की पूंजी लागत :

1,000 टन की क्षमता का गोदाम : बैंक द्वारा दी गई राशि आपको 3500 रूपए टन पर दी जाएगी।

1,000 टन की क्षमता से ज्यादा वाले गोदाम : बैंक के द्वारा दी गई राशि आपको 1500 रूपए प्रति टन दी जाएगी।

ग्रामीण भंडारण योजना के लाभार्थियों की List :

  • किसान
  • कृषक/उत्पादक समूह
  • प्रतिष्ठान
  • गैर सरकारी संगठन
  • स्वयं सहायता समूह
  • कंपनियां
  • निगम
  • व्यक्ति
  • सरकारी संगठन
  • परिसंघ
  • कृषि उपज विपण समिति

ग्रामीण भंडारण से Subsidy मिलने का आधार :

 प्लेटफार्म

  • भीतरी सड़क
  • चार दिवारी
  • गुणवत्ता प्रमाणन
  • पैकेजिंग
  • ग्रेडिंग
  • अतिरिक्त जल निकासी प्रणाली का निर्माण
  • गोदाम में निर्माण की पूंजी लागत
  • वेयरहाउसिंग सुविधाएं

Warehouse Subsidy Scheme के मुख्य तथ्य :

  • गोदाम में कुछ सुविधा जैसे कि, पक्की सड़क, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था समान लाने उतारने को व्यवस्था होनी बहुत जरूरी है।
  • सभी रोशनदान और खिड़कियां पशु पक्षियों से सुरक्षित होनी चाहिए।
  • आपका गोडाउन कितनी से सुरक्षित चाहिए साथ ही आपके दरवाजे और खिड़कियां बंद होनी चाहिए ताकि वहां से हवा ना आने पाए।
  • भंडार गृह निर्माण CPWD या फिर CPWD-K के दिशा rules के अनुसार होना जरूरी है।
  • आप अपनी मर्जी से कहीं पर भी भंडार ग्रह को बना सकते है।
  • ग्रामीण भंडार योजना के तहत आवेदक को गोदाम के लिए Licence लेना बहुत जरूरी है।
  • अगर आपका भंडार गृह 1000 टन से ज्यादा है तो आपको CWC से मान्यता लेनी होगी।
  • आपके गोदाम की ऊंचाई 4 मीटर या फिर 5 मीटर से कम की नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत गोदाम Engineers के अनुसार बनना चाहिए।
  • ग्रामीण भंडार योजना के तहत आवेदक को वैज्ञानिक भंडार बनाना होगा।
  • ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदक के पास अपनी खुद की जमीन होनी बहुत जरूरी है।
  • गोदाम की क्षमता का निर्णय ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले पर निर्भर किया गया है।
  • आपका गोदाम नगर निगम से बाहर होना जरूरी है।

ग्रामीण भंडारण योजना के तहत आने वाले Banks :

  • अर्बन को ऑपरेटिव बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक
  • कमर्शियल बैंक
  • नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन
  • स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक
  • स्टेट कोऑपरेटिव बैंक
  • एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट फाइनेंस कमेटी

ग्रामीण भंडारण योजना के लिए लगनेवाले जरूरी Documents :

  • इस योजना के लाभ किसान और कृषि से जुड़े हुए संगठन उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

Werehouse Subsidy Scheme Online Apply :

यहां पर हम आपको भंडारण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है। इसलिए इसे ध्यान से पढ़िए।

  • सबसे पहले आपको ग्रामीण भंडारण योजना की जो Official Website है उसपर जाना है।
  • अब आपके सामने एक new home page आयेगा। अब आपको यहां पर Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब एक नए पेज पर आवेदन का फॉर्म ख जाएगा। आपको इस फॉर्म पर पूछी जानेवाली सभी जानकारी भरनी है।
  • जानकारी भरते वक्त आपको कुछ Documents upload करने के लिए कहा जाएगा आप वह आपको अपलोड करने है।
  • यह सब है जाने के बाद अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह से आप आसानी से ग्रामीण भंडारण योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Conclusion :

दोस्तो आपको यह ग्रामीण भंडारण योजना का Article कैसा लगा हमे जरूर बताए साथ ही इस Post से Related कोई परेशानियां हो तो हमने जरूर Contact करे। हम आपकी सेवा करने में लिए हमेशा तैयार है। साथ ही इस Post को अपनी Social Media पर शेयर करना ना भूले।

Related Post:-

  1. Jan Kalyan Naya Savera Yojna 2023 के बारे में पूरी जानकारी
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023
  3. Rajasthan Kusum Yojana 2023

Leave a Comment