Rajasthan Kusum Yojana जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां की 70% आबादी गांव में निवास करती है। इन गांव में रहने वाले ग्रामीण लोगों का आधारभूत व्यवसाय कृषि होता है। कृषि को एक बेहतर व्यवसाय बनाने के लिए किसान निरंतर प्रयास करते रहते हैं इतने बड़े देश की इतनी बड़ी आबादी को खाद्यान्न आपूर्ति हेतु किसान निरंतर प्रयास करते रहते हैं। लगभग भारत के हर राज्य में खेती की जाती है खेती को एक अच्छा व्यवसाय बनाने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत रहती है।
भारत भौगोलिक दृष्टिकोण से खेती के लिए एक अच्छा विकल्प है। भारत की ज्यादातर भूमि सिंचित है यहां के किसान वर्षा ऋतु पर ज्यादा निर्भर रहते हैं क्योंकि उपयुक्त धन नहीं होने के कारण किसान नई तकनीक नहीं अपना पाते हैं इस समस्या को देखते हुए भारत के एक ऐसे राज्य ने किसानों की इस समस्या को जाना और समझा जिसके लिए वह अपने राज्य के किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा प्रदान कर रही है। हम जिस राज्य के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम राजस्थान है।
आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बताएंगे कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्थान कुसुम योजना किस तरह से किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनानी होगी साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इस योजना का उद्देश्य क्या है।
राजस्थान कुसुम योजना क्या है | Rajasthan Kusum Yojana Kya Hai
राजस्थान का ज्यादातर क्षेत्रफल मरुस्थल है यहां पर तेज गर्मी होती है जिसके वजह से पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है किसानों को रेतीली भूमि पर खेती करने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है क्योंकि रेतीली भूमि होने के कारण सिंचाई का सारा पानी जमीन के अंदर चले जाता है इसीलिए यहां के किसान वर्षा ऋतु पर निर्भर नहीं रहते हैं। राजस्थान के किसान सिंचाई पंपों के माध्यम से सिंचाई करते हैं।
यह एक राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के माध्यम से राजस्थान के किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएंगी ज्यादातर देखा गया है कि किसानों को खेती के समय सूखे से नुकसान उठाना पड़ता है जिस वजह से किसान को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस योजना के अंतर्गत किसान सिंचाई के लिए जो पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल करते थे उनकी जगह सरकार के द्वारा सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जाएंगी इस योजना के अंतर्गत तीन करोड़ सिंचाई पंप जो पेट्रोल तथा डीजल से चला करते थे उनके जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा इसमें सोलर पैनल एक रियायती मूल्य पर किसानों को दिया जाएगा इस योजना का शुभारंभ 2023 में किया गया।
राजस्थान कुसुम योजना 2023 का उद्देश्य
राजस्थान एक मरुस्थल राज्य में से एक है यहां का ज्यादातर भाग रेतीला है जैसा कि आप सब जानते हैं कि राजस्थान की भूमि रेतीली है। यहां पर पानी ज्यादा नहीं टिकता है और तुरंत ही जमीन के अंदर चले जाता है। इसके लिए किसान जिस पंप का इस्तेमाल किया करते थे वह पेट्रोल तथा डीजल द्वारा चलाए जाते थे जिससे किसानों को आर्थिक हानि होती थी इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान कुसुम योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक क्षति से बचाना तथा पेट्रोल तथा डीजल के पंप के इस्तेमाल को रोकना तथा उन्हें रियायती दरों पर सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करना ताकि किसानों को किसी प्रकार की दोहरी आरती हानि ना हो इसमें किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रेट को भेजते हैं तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलती है।
राजस्थान कुसुम योजना की विशेषता
यह एक ऐसी योजना है जिससे किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही पर्यावरण को भी प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी इसके अंतर्गत 0.5 मेगा वाट से लेकर 2 मेगावाट तक सोलर पंप वितरित किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होगी या फिर जिन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करते नहीं आता है तो वह ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए कृषि विद्युत का कनेक्शन नहीं है और वह पेट्रोल तथा डीजल पर पूर्ण तरह से निर्भर है उनको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है वह किसान अपने खेत में सिंचाई के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए सरकार उन्हें रियायती दरों पर सोलर पैनल उपलब्ध कराएंगे इस बात का ध्यान रखना होगा कि मृदा का पीएच मान 7.5 तक का होना चाहिए।
राजस्थान कुसुम योजना 2023 के लाभ
- इस योजना का मुख्य लाभ यह है कि पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
- किसानों को रियायती दरों पर सोलर पैनल सिंचाई पंप उपलब्ध कराया जाएगा, जो किसानों को आर्थिक सहायता मिलेंगी।
- लाभार्थी निरंतर इस योजना का लाभ ले सकता है।
- 1000000 ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन किया जा रहा है।
- इस योजना के तहत 3 करोड़ सिंचाई पंपों को सोलर ऊर्जा के माध्यम से चलाया जा रहा है पहले चरण में 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सोलर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है, जिससे कि डीजल और पेट्रोल की खपत को बचाया जा सके। अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा।
- जो किसान पारंपरिक खेती किया करता था उसे तकनीकी खेती से जोड़ा जा रहा है।
- अब खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सोलर ऊर्जा से चलाए जाएंगे जो किसानों की खेती करने के तरीके में सुधार होगा।
- क्षेत्रों में ज्यादा सूखा पड़ता था उन्हें सोलर पैनल के माध्यम से सिंचाई करके फसल उगाई जा सकेगी।
- सोलर पैनल के माध्यम से 24 घंटे बिजली रहेगी जिससे किसान किसी भी समय सिंचाई कर सकता है।
- राजस्थान की रेतीली भूमि जो बंजर हो चुकी है वहां पर भी सोलर पैनल सिंचाई पंप लगाकर खेती करने लायक भूमि को बनाया जा सकता है।
राजस्थान कुसुम योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- पैन कार्ड
राजस्थान कुसुम योजना 2023 में आवेदन कैसे करें
जैसा कि हम सब जानते हैं इस योजना का संचालन राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों मिलकर कर रही है इस योजना के लिए सरकार ने आवेदन हेतु बड़ी ही सरल और आसान प्रक्रिया बनाई है क्योंकि सरकार जानते हैं किसान ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होता है इसलिए इसकी प्रक्रिया को आसान बनाना होगा। लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो निम्नलिखित Steps Follow करना होगा जो इस प्रकार है:-
- सर्वप्रथम लाभार्थी इस योजना की Official Website http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx में जाए।
- Website में जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
- इस होम पेज पर आप क्लिक करें आपके सामने पंजीकरण “Online Registration” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भर्ती आप सभी आवेदन फॉर्म में जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका नाम, पिता तथा पति का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी भर दे।
- सारी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें ।
- आप जैसे ही Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी उसके बाद सोलर पंप सेट के लिए लाभार्थी को 10% लागत विभाग आपूर्ति Officer को जमा करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
- कुछ दिनों बाद आपके खेत में सोलर पंप लगा दिया जाएगा।
- इस तरह से आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको राजस्थान कुसुम योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। एक लेख का उद्देश्य राजस्थान कुसुम योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा राजस्थान के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और राजस्थान के मरुस्थल भूमि को हरी-भरी बना सके। यदि आप को दी गई जानकारी मददगार साबित हुई है तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें |
Also Read:
- Garibi Rekha Ration Card Kaise Banaye
- ATM Full Form in Hindi
- राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे आसान तरीका | How To Transfer Ration Card in Hindi
- Pan Card Kaise Banaye