Uttar Pradesh Internship Scheme 2021

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम | उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम ऑनलाइन | Uttar Pradesh Internship Scheme Apply | इंटर्नशिप योजना यूपी आवेदन फॉर्म | UP Internship Scheme In Hindi

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम 2021 का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने किया है। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हुए एक रोजगार मेले में इसकी घोषणा की। यह विशेष योजना यूपी सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई जा रही है। देश में बेरोजगारी की समस्या अत्यधिक विकराल रुप ले रही है, जिसे कम करने के लिए और बेरोजगारों की सहायता के लिए सरकार ने ये खास योजना संचालित की है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही 2500 रूपये की राशि भी मदद के तौर पर प्रदान की जाएगी।

इतना ही नहीं इसमें प्रशिक्षण लेने वाले पढ़े लिखे युवाओं को कई संस्थानों में नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम क्या है? इससे जुड़े सारे महत्वपूर्ण तथ्य, इस योजना के लाभ, इसमें आवेदन हेतु योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम क्या है?

बेरोजगार युवाओं को नौकरी, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए यूपी इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार देना है, ताकि बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सके। उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने संचालित की है। जैसा कि हमनें बताया इसके तहत प्रशिक्षण लेने वाले बेरोजगार व्यक्तियों को हर माह 2500 रूपये तक की आर्थिक सहायता सरकार देगी। इसके अलावा राज्य के जो युवा 10 वीं, 12 वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें योग्यतानुसार नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

इस स्कीम के अन्तर्गत जो भी विद्यार्थी इंटर्नशिप के तौर पर 6 माह अथवा 1 वर्ष तक का प्रशिक्षण लेंगे उन्हें प्रतिमाह 2500 रूपए वेतन के रूप में मिलेंगे। इस राशि में से 1500 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी और 1000 रुपये राज्य सरकार देगी। प्रशिक्षण पूरा होने पर सरकार सभी उत्तीर्ण युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार रोजगार दिलाएगी। इसमें लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए 20% की भर्ती दी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस स्कीम के द्वारा करीब 5 लाख से भी अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के मुख्य तथ्य

योजना का नाम यूपी इंटर्नशिप स्कीम
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
वित्तीय धनराशि 2500 रूपये
लाभार्थी राज्य के 10 वी ,12 वी और ग्रेजुएशन करने वाले युवा
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
इंटर्नशिप अवधि 6 महीने या 1 साल
लाभार्थियों की संख्या 5,00,000
Website http://sewayojan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के उद्देश्य

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार देना है, ताकि बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सके। यह योजना यूपी सरकार ने शुरू की है तो इसका लाभ वहां के नागरिक ही ले सकते हैं। जो भी युवा इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप करके लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें पहले इसके लिए अप्लाई करना होगा। इस खास योजना के अन्तर्गत 20% लड़कियों को अनिवार्य तौर पर भर्ती करने का प्रावधान है। इतना ही नहीं वे राज्य की सुरक्षा में भी सहभागी होंगी। इस स्कीम में युवा पीढ़ी के लिए उनके कौशल के विकास हेतु मंच दिया जाएगा और इस हेतु केंद्र भी खोले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लाभ

हर सरकारी योजना की तरह उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के भी कई लाभ हैं, जो विशेष तौर पर युवा वर्ग को प्राप्त होंगे, जैसे –

  • इसमें लाभार्थियों को 2 तरह से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहला 6 माह का प्रशिक्षण है और दूसरा 1 वर्ष का। इन दोनों ही तरह का प्रशिक्षण लेने पर बाद में उन्हें योग्यता अनुसार नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।
  • प्रशिक्षण लेने वाले हर विद्यार्थी को प्रशिक्षण अवधि में ही हर महीने 2500 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।
  • इस से प्रशिक्षित होने के बाद लाभार्थियों को नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। उनका चयन उनकी काबिलियत के अनुसार होगा।
  • इस स्कीम से बालिकाओं हेतु पुलिस विभाग में 20 % तक पद देने का प्रावधान दिया गया है। जिससे यूपी राज्य कि बालिकाएं भी सुरक्षा में अपना योगदान देंगी।
  • इस स्कीम के अन्तर्गत 10 वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पूरा करने वाले युवाओं कई प्रकार के तकनीकी संस्थानों से और उद्योगों से जोड़ेंगे।
  • इस स्कीम के अन्तर्गत यूपी में निवास करने वाले करीब 5 लाख युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • यूपी राज्य की सभी तहसीलों में ITI और कौशल विकास केंद्र खोलने का निर्णय लिया है ताकि युवाओं को कौशल विकास के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिए योग्यता मापदंड

जो भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन के इच्छुक हैं उनके लिए कुछ योग्यता मापदंड तय किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं-

  • इस स्कीम के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थी उत्तरप्रदेश राज्य के ही नागरिक होने चाहिए। चूंकि यह यूपी सरकार की स्कीम है अतः अन्य कोई राज्य के निवासी इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • इसमें आवेदनकर्ता 10 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी ही हो सकते हैं।10 वीं कक्षा तक भी जिन्होंने पढ़ाई नहीं की है वे इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप भी उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी, जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कक्षा 10 वीं, 12 वीं या स्नातक स्तर की पढ़ाई का छात्र होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का सबूत
  • बैंक खाता विवरण
  • पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अभी हमने इस स्कीम से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दी, यदि आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है? तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • सभी आवेदनकर्ता अपने जिले के पास के किसी भी रोजगार ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आप रोजगार विभाग की वेबसाइट up.gov.in पर जाइए।
  • फिर होम पेज खुलने पर “यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2021” टाईप करके सर्च करें। जब ये की वर्ड दिखे तो उस लिंक को क्लिक कीजिए।
  • फिर इसमें पूछी गई जानकारी और आपकी डिटेल्स जैसे आपका नाम, आपके माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि ठीक से फॉर्म में भरिए।
  • आवेदनकर्ता जिस वर्ग में इंटर्नशिप करना चाहता है, उस पाठ्यक्रम की डिटेल्स भी भरनी होगी।
  • इसके बाद अपने सारे डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को इस फॉर्म के साथ अपलोड कीजिए और फिर फॉर्म को ठीक से चेक करके सबमिट कर दीजिए।
  • फिर आपका आवेदन करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

संपर्क :

यदि आपको इस योजना के बारे में पूछताछ की आवश्यकता हो या फिर कोई जानकारी लेनी हो तो उसके लिए आप नीचे दिए पते और ईमेल पर संपर्क कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Director,
Suchna Bhawan, Park Road
Department of Information & Public Relations
Lucknow – 226001
Email : upinformation[at]nic[dot]in

आपको यह भी पढ़ना चाहिए :

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य यह है कि उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम 2021 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकें किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके।

Leave a Comment