SSC Full Form in Hindi | SSC क्या हैं पूरी जानकारी

SSC Full Form in Hindi: दोस्तों हम इस आर्टिकल में SSC का फुल फॉर्म तथा एसएससी के द्वारा लिए जाने वाली परीक्षाएं तथा उनके सिलेबस के बारे में बात करेंगे। इसमें आर्टिकल आपको SSC के बारे में सारी जानकारी देंगे। इसमें हम यह भी बताएँगे कि, कैसे एसएससी एग्जाम पास करने के लिए प्लानिंग या शेड्यूल बनाएँ

दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस आयोग कि वह सारी जानकारी उपलब्ध कराएँगे, जिससे कि आपको इसके द्वारा संचालित लगभग सारी परीक्षाओं को पास करने में आसानी होगी ।

साथियों जो प्रतिभागी एसएससी के द्वारा संचालित परीक्षाओं की तैयारी करता है, उसे सफलता भी हासिल होती है और असफलता भी हासिल होती है, यदि सफलता हासिल हो गई तो ठीक है, नहीं तो असफलता अगर मिली तो सबसे बड़ा कारण SSC द्वारा संचालित परीक्षाओं का पैटर्न, प्लानिंग तथा उचित जानकारी की कमी के कारण होता है। असफलता को सफलता में बदलने के लिए शायद हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी कुछ मदद कर सकें।

दोस्तों आने वाले दिनों में कंपटीशन प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिससे अभ्यार्थियों को एक सही जानकारी तथा गाइड-लाइन की आवश्यकता होती है। जब हम किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, तो ना केवल हम उसके एग्जाम पैटर्न को देखते हैं साथ ही सिलेबस की भी जानकारी विषय अनुसार तथा पदों के अनुसार हम जानकारी रखते हैं।

SSC की तैयारी लगभग लाखों लोग करते हैं; क्योंकि इसके माध्यम से सरकारी नौकरी मिलती है और सरकारी नौकरी वालों का समाज तथा घर परिवार में एक अलग दर्जा होता है।

हां यह भी सत्य है, कि आजकल सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं रहा, अधिकतर युवा साथी सरकारी नौकरी की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि इसमें किसी भी तरह का बॉस की तरफ से दबाव नहीं रहता और ना ही काम करने पर निकाल देने की धमकी मिलती है, आइए जानते एसएससी का पूरा नाम तथा उसके विस्तृत जानकारी जो इस प्रकार है-

SSC Full Form in Hindi

SSC का फुल ‘फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff selection commission) है तथा इस एसएससी का हिंदी में फुल फॉर्म ‘कर्मचारी चयन आयोग’ है। साथियों वैसे आपको बता दें कि इस कमीशन की स्थापना 4 नवंबर 1975 में की गई थी। एसएससी के द्वारा सरकार की लगभग सारे डिपार्टमेंट के खाली पदों को भरने के लिए विभिन्न प्रकार  की परीक्षाएं लेता है तथा यह  आधिकारिक रूप से मान्य है। भारत सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोजित करता है तथा उनका चयन करके उन खाली पदों को भरता है। एसएससी की एग्जाम बहुत पापुलर है, क्योंकि इसमें 12वीं तथा स्नातक पास सभी के लिए यह परीक्षा आयोजित करता है।

SSC की संरचना तथा उसके कार्यालय

कर्मचारी चयन आयोग का कार्यालय या मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। साथियों आपको यह भी जानकारी हर्ष होगा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए देश के कई तथा विभिन्न भागों में एसएससी ने अपनी केंद्र या उप केंद्र खोल के रखे हैं, जिससे इस संस्था द्वारा संचालित परीक्षाओं का आयोजन सरलता सुगमता से हो सके।

वर्तमान समय में इसके क्षेत्रीय कार्यालय  प्रयागराज,  मुंबई , दिल्ली , कोलकाता,  गुवाहाटी,  चेन्नई,  बेंगलुरु और इसके दो उप केंद्र कार्यालय है रायपुर और चंडीगढ़ में प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में एक क्षेत्रीय निर्देशक होता है तथा सहयोगी के रूप में कार्य-पालक और संचालन क्षेत्राधिकारी होते हैं।

एसएससी के माध्यम से सभी परीक्षाएं एवं प्रशासनिक पदों की भर्ती निकाली जाती है।

आयोग की संरचना जो इस प्रकार है, इसमें एक अध्यक्ष, दो सचिव, एक उप-सचिव, दो संयुक्त निदेशक, 9 अपर सचिव, चार उप निर्देशक, एक बजट अधिकारी और लगभग 183 से अधिक सहायक अधिकारी या कर्मचारी कार्य करते हैं।

SSC कौनकौन से एग्जाम संचालित कराता है

दोस्तों वैसे तो एसएससी की हर साल परीक्षाएं आती है और इन परीक्षाओं के माध्यम से वह विभिन्न क्षेत्रों में कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स संचालित करता है। जैसा कि हम जानते हैं एसएससी एक चयन बोर्ड है, जिसमें अभ्यार्थी चयन बोर्ड के द्वारा चयनित होकर सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं।

चयन बोर्ड विभिन्न तरह के एग्जाम संचालित करता है, जो निम्नलिखित है:-

  • SSC Combined Graduate Level Exam CGL
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam
  • Central Police Organization
  • Stenographer
  • Central Armed Police Force
  • Constable General Duty

SSC की परीक्षा में सिलेक्शन के लिए इन बातों का ध्यान रखें

SSC के माध्यम से सरकारी नौकरी पाना लगभग सारे स्नातक और 12वीं पास अभ्यार्थियों का सपना होता है तथा इसे पूरा करने के लिए सब अपने अनुसार कड़ी मेहनत करते हैं। अगर अपने तरीके में थोड़ा बदलाव करके एक सैद्धांतिक रूप से तैयारी करें तो  निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

साथियों आपको एसएससी की परीक्षा को पास करने के लिए हर वह गाइड-लाइन या नियमावली का पालन करना चाहिए जो परीक्षा के नज़रिए से महत्वपूर्ण हो, आप चाहे तो इन सब का एक टाइम टेबल बनाकर अध्ययन कर सकते हैं। दोस्तों टाइम टेबल भी बनाने का एक तरीका होता है।

एसएससी की परीक्षा के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएँ

हर किसी का मानना यह रहता है, कि एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ एक शेड्यूल भी बनाना पड़ता है, जिसे हम टाइमटेबल कहते हैं। उस टाइम टेबल के अनुसार अभ्यार्थी परीक्षा के विषयों को ध्यान में रखकर अपने टाइम टेबल का निर्माण करें।

टाइम टेबल में वह सारी चीजें शामिल होना चाहिए जो परीक्षा में पूछे जाने वाली है तथा उन विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी भी रखें जो परीक्षा के मध्य नजर बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें टाइम टेबल को अपनी दिनचर्या के अनुसार बनाना चाहिए और पूरी ईमानदारी के साथ इस टाइम टेबल का पालन करना चाहिए।

हमेशा यह देखा गया है कि बहुत सारे विद्यार्थी सिर्फ कुछ दिनों के लिए है, टाइम टेबल का पालन करते हैं उसके बाद उसका पालन करना बंद कर देते हैं, अगर आप बंद कर देते हैं तो यह आपको मानकर चलना चाहिए कि सिलेक्शन बहुत ही मुश्किल होगा।

हमें अपने टाइम टेबल को छोटे-छोटे भागों में बांट कर सारे विषयों को कंप्लीट करना चाहिए।

निश्चित ही इन सारी स्टेट्स को फॉलो करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेंगे।

SSC की परीक्षा की गणना करना

यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम परीक्षा के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हासिल करते हैं, की उस परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट होंगे सिलेबस, किताबें, नेगेटिव मार्किंग, टोटल नंबर, परीक्षा का पैटर्न आदि के बारे में गहराई से अध्ययन करके अपनी तैयारी चालू करते हैं तथा हमारे नज़दीकी लोगों के पास इसकी जानकारी हो तो उनसे भी जानकारी हासिल करके अपनी तैयारी मे लग जाते हैं।

हमें एग्जाम की तैयारी करते वक्त उस एग्जाम के बारे में सारी जानकारी होना चाहिए तथा उससे संबंधित विषय के अनुसार किताब भी उपलब्ध होना चाहिए ।

SSC की परीक्षा के लिए कॉमन सिलेबस

दोस्तों एसएससी की लगभग सारी परीक्षाओं के लिए निम्नलिखित विषय बड़े काम आते हैं, जो अक्सर विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ज्यादातर लोग इन्हीं विषयों में गहराई से अध्ययन करते हैं, क्योंकि इन्हीं विषयों के दम पर अपना स्कोरकार्ड मजबूत बनाते हैं।

एसएससी परीक्षा के लिए सारे सब्जेक्ट महत्वपूर्ण होते हैं, जो निम्नलिखित है:-

  1. General Intelligence and Reasoning
  2. General Awareness
  3. English Language and Comprehensive
  4. Quantity Aptitude
  5. Translation and Essay
  6. General Hindi
  7. Typing Skill

दोस्तों लगभग हमने एसएससी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दे दिए हैं, साथ ही इस का फुल फॉर्म भी आपको समझ आ गया होगा और आशा करता हूं, कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस जानकारी का उपयोग कर SSC की परीक्षा के लिए आप तैयारी कर सकेंगे और मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं।

अंतिम शब्द

हमने आपको आज की इस पोस्ट में SSC क्या होता है? और SSC Full Form in Hindi के साथ साथ आप इसको कैसे कर सकते है, आदि के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है। अगर आप भी SSC करना चाहते है, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

SSC की डिग्री को आज के समय में काफी बेहतर डिग्री के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसको करने के लिए पैसे के साथ साथ लगन और मेहनत की भी आवश्यकता होती है। SSC की डिग्री को लेकर आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर जारूर देगे।  

FAQ

SSC CGL का फुल फॉर्म क्या है?

SSC CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level हैै।

SSC GD का फुल फॉर्म क्या है?

SSC GD का फुल फॉर्म SSC General Duty होता है। इस वैकेन्सी के द्वारा जवानों की भर्ती देश के विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेज में होती है।

SSC CHSL का फुल फॉर्म क्या है?

SSC CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है।

SSC CPO का फुल फॉर्म क्या होता है?

SSC CPO का फुल फॉर्म Central Police Organization होता है।

Also Read:

Leave a Comment