Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List in Hindi | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई सूची 2020 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता सूची | PMAYG List 2020 | प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
भारत की जनसंख्या लगभग 135 करोड़ ।भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में चीन के बाद दूसरे स्थान में है। इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश को अपने नागरिकों के प्रति हमेशा कर्तव्य बंद तथा कार्य निष्ठा का पालन करना पड़ता है ताकि लोग अपने दैनिक जीवन चर्या तथा आर्थिक समन्वय से जीवन जी सकें इसीलिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार मिलकर अपने मिलकर अपने नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाती है।
हर देश की आधारभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान होती है। भारत में बहुत से गरीब परिवार भी रहते हैं जो इन तीनों को अपने जीवन में अच्छे से नहीं अपना पाते हैं इसलिए सरकार में इस समस्या को देखते हुए एक महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिसका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा यह भी बताएंगे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 कैसे देखे तथा इसका लाभ किन किन लोगों को प्राप्त होगा।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है
- 2 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
- 3 ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य
- 4 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु पात्रता
- 5 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 के लाभ
- 6 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 कैसे देखे
- 7 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Mobile App कैसे Download करें
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है। जिसका नियंत्रण प्रधानमंत्री के हाथों में होता है यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से लोगों को आधारभूत आवश्यकताओं में से आवास संबंधी आवश्यकता का लाभ प्राप्त होता है इस योजना का आरंभ वर्ष 2015 में किया गया था।
इससे संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय है जरूरतमंद नागरिकों को उनके पुरानी टूटे-फूटे मकानों से पक्का मकान बनाना है ताकि सरकार उन्हें पक्का मकान प्रदान कर सके साथ ही आर्थिक सहायता वह कमजोर परिवार तथा पिछड़े वर्गों को प्राप्त हो सके।
Brief Summary PM Gramin Awas Yojana 2020
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | House For all |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
भारत में ज्यादातर लोग कम आय वाले तथा गरीबी रेखा वाले लोग निवास करते हैं इस योजना को बनाते समय हर मध्यमवर्ग तथा गरीब परिवार कि आई को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है तथा इसमें कितना बजट रखा जाए ताकि सभी लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे उन गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करना है जो अपना पक्का मकान नहीं बना पाते हैं। इस योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करती है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ दायरे रखे हैं जिससे कि इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।
ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य
यह योजना इतनी महत्वपूर्ण है कि इसके लिए सरकार ने 81975 करोड रुपए का बजट रखा है ताकि मकान बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना आ सके। सरकार के तहत 2022 तक एक करोड़ पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों मिलकर इस योजना को लोगों तक पहुंचा रही है।
इस योजना का लक्ष्य प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से भी ऋण लिया जाएगा यदि कोई पूर्वोत्तर राज्य तथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के मामले में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार 90 अनुपात 10 का आर्थिक सहायता घर बनाने के लिए प्रदान करेंगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है
- मध्यम आय वर्ग 1
- मध्यम आय वर्ग 2
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- कम आय वाले लोग
- महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की हो सकती है
- दिव्यांग
- बीपीएल कार्ड धारक
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहचान पत्र होना चाहिए।
- ऐसा परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं हो।
- 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी साक्षर वयस्क सदस्य परिवार में नहीं होना चाहिए।
- शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति इस योजना के पात्र होगा।
- दिहाड़ी मजदूर तथा भूमिहीन परिवार।
- जिस की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के अंदर होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए लाभार्थी का चयन कैसे किया जाता है
यदि जो व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उनके लिए सरकार ने कुछ पैमाने तय करके रखे हैं ताकि इस योजना का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल सके। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 के तहत ऐसे लोग जो बेघर या कच्ची दीवार वाले घरों में रहते हैं साथ ही उनके पास BPL Card है तो उनका चयन सबसे पहले किया जाता है।
यदि कोई लाभार्थी अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य ऐसे श्रेणी में आते हो जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा वह पक्का मकान नहीं बना सकते उनका नाम इस योजना की List में चयनित किया जाता है।
यदि किसी परिवार में 16 से 60 वर्ष के बीच कोई वयस्क कमाई नहीं करता है तथा ऐसा व्यक्ति जो दिव्यांक है वह भी इस सूची के लिए चयनित किया जा सकता है। जब संबंधित अधिकारी आपके मकान को देखने आते हैं तो वहां योजना के अनुसार दिए गए पैमानों का पालन करना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो उनका चयन इस योजना के List में नहीं होता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 की विशेषताएं क्या है
- लाभार्थी को एक अच्छी तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलता है।
- इस योजना के तहत होम लोन 20 वर्षों के लिए 6.5% की ब्याज दर पर प्राप्त होता है।
- हर पात्रता प्राप्त नागरिक आर्थिक सहायता मांग सकता है।
- सरकार का ध्यान वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ दिव्यांग जनों पर भी है।
- इसमें ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है।
- इस योजना में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम करती है।
- जो मकान पूर्वोत्तर राज्यों में आता है उसके लिए केंद्र सरकार ज्यादा आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- इस योजना के तहत ₹130000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा यह निर्भर राज्यों की स्थिति के आधार पर की जाती है।
- घरों का निर्माण ऐसा किया जाता है कि पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति नहीं होती है।
- मध्यम आय वर्ग 1, मध्यम आय वर्ग 2 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी इसका लाभ प्राप्त होता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 के लाभ
- इस लिस्ट के माध्यम से लाभार्थी आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं।
- इसमें किसी प्रकार की धांधली तथा लापरवाही नहीं की जा सकती है।
- लाभार्थी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- लाभार्थी को सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- लोगों का बहुमूल्य समय बचेगा।
- योजना से लोगों की आर्थिक सहायता होगी।
- लाभार्थी किसी भी समय है अपना नाम देख सकता है।
- लाभार्थी अपने नाम के साथ साथ अन्य लोगों का भी नाम देख सकता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 कैसे देखे
यदि लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की List में अपना नाम देखना होगा। अपना नाम देखने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित Stepes का पालन करना। होगा जो इस प्रकार है:-
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की Official Website http://pmayg.nic.in/ में जाने की आवश्यकता होगी।
- इसके पश्चात Website में Homepage आएगा, होमपेज में आपके सामने ‘Stakeholders’ का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर Click करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विकल्प दिखाई देगा ‘IAY/PMAY-G’ इस पर आप Click करें जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुल जाएगा।
- जिसमें विवरण दिया जाता है अब आप दिए गए पंजीयन संख्या के माध्यम से खाली डब्बे में संख्या दर्ज करें।
- जैसे ही आप संख्या दर्ज करते हैं Submit के बटन पर Click करें।
- क्लिक करते ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की List आपके सामने आ जाएंगे।
- इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं इस तरह से आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि किसी आवेदक के पास पंजीयन संख्या नहीं है तो इस Website के ‘Advance Search’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ आवश्यक जानकारियाँ दर्ज करने को कहा जाएगा जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आप दर्ज कर दे।
- इसके बाद योजना का प्रकार चयन करें।
- सारी जानकारी तथा योजना का प्रकार चयन करने के बाद Submit के बटन पर Click कर दें।
- इस तरह से आप इस योजना की List देख पाएंगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना Mobile App कैसे Download करें
- सबसे पहले आप इसकी Official Website में जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज के दाहिने तरफ Google Play का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर आप क्लिक करें।
- क्लिक करते से ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- फिर आप इस पेज में दिए गए Awas App को Install कर ले।
- इस तरह से आप अपने मोबाइल में भी इस योजना के Mobile App का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना List 2020 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देना था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके तथा मौजूद लिस्ट में अपना नाम कैसे सर्च करें यह भी बताना है ताकि लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए: