Domicile Certificate Kya Hai Aur Kaise Banwaye

Domicile Certificate Kya Hai: दोस्तों, आपने Domicile Certificate, Migration Certificate आदि के बारे में तो सुना ही होगा। आज हम आपसे बात करेंगे Domicile certificate के बारे में। Domicile Certificate Kya Hai aur Domicile certificate कैसे प्राप्त कर सकते हैं? Domicile certificate की हमें आवश्यकता क्यों पड़ती है? आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Domicile certificate Kya Hai aur हमारे लिए बनाना क्यों आवश्यक है? आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि Domicile certificate क्या होता है?

Domicile Certificate Kya Hai?

Domicile certificate को हिंदी में मूल निवासी प्रमाण पत्र कहते हैं। Domicile certificate नागरिक का निवास प्रमाण पत्र होता है। यानि कि Domicile certificate इस बात का सबूत होता है कि आप इस स्थान पर रह रहे हैं।

Domicile certificate को राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। Domicile certificate फॉर आप सिर्फ एक ही राज्य में बनवा सकते हैं। एक से ज्यादा Domicile certificate बनाना कानूनी अपराध होता है। आप जिस राज्य में रह रहे हैं सिर्फ उसी राज्य का आप Domicile certificate बनवा सकते हैं।

यदि आप किसी राज्य में लगातार 3 वर्षों से रह रहे हैं तो आप अपना Domicile certificate बनवा सकते हैं।

Domicile Certificate की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

दोस्तों जैसा कि हमने जाना Domicile certificate हमारे मूल निवास का प्रमाण पत्र होता है। यानी कि इस certificate से यह साबित होता है कि हम किस राज्य में रह रहे हैं।

  • जब कभी भी सरकारी विभाग में किसी राज्य में किसी नौकरी के लिए आवेदन करते समय हमें Domicile certificate की आवश्यकता होती है।
  • किसी राज्य के शिक्षण संस्थानों में भी जहां पर स्थानीय लोगों को शिक्षा दी जाती है उस राज्य में भी आपको Domicile certificate की आवश्यकता होती है।
  • कभी-कभी प्राइवेट नौकरियों के लिए भी Domicile certificate मांगा जाता है।

Domicile Certificate Kaise Banwaye?

Domicile certificate को बनवाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। Domicile certificate बनवाने के लिए आप online और offline दोनों में से किसी एक प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • यदि आप Domicile certificate बनाने के लिए offline आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक या फिर अनुमंडल पर जाना है।
  • वहां से आपको एक Domicile certificate आवेदन करने के लिए form मिलता है जिसे फिल करके आपको वहीं पर जमा कराना होता है।
  • यदि आप online आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य के portal पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहेगी सभी राज्यों के लिए अलग-अलग portal उपलब्ध है
  • आप जिस राज्य से अपना आवेदन करना चाहते हैं उसी राज्य के portal पर अपना form भरे।
  • Domicile certificate के आवेदन से पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है।

Door-Step Process

दोस्तों online और offline माध्यम से आवेदन करने के अलावा आपके पास एक तीसरा विकल्प होता है door step process जिसमें आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती आप घर बैठे ही अपना Domicile certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • जिसके लिए आपको 1076 पर कॉल करके अपने आवेदन के लिए बुक कर सकते हैं।
  • यदि आप online बुक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको door step application की website पर विजिट करना है।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद आप को कुछ अपनी डिटेल भरने के बाद अपनी मीटिंग की date fixed करनी है।
  • आपके द्वारा fixed की गई date पर आपके घर पर प्रतिनिधि भेजे जाते हैं जो कि आप के भौतिक दस्तावेजों को एकत्र करते हैं।
  • सरकार आपसे प्रतिनिधि को ₹50 का शुल्क लेने की इजाजत देती है।

दोस्तो door step application process आपके लिए बहुत ही लाभदायक है। जिसके लिए आपको सिर्फ ₹50 का शुल्क देना होता है। और आपका Domicile certificate पढ़ने के बाद आपके घर पहुंचा दिया जाता है। यानी कि इसमें आपको कहीं आने जाने की आवश्यकता नहीं होती।

Domicile Certificate के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Domicile certificate के आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। यदि यह दस्तावेज आपके पास उपलब्ध नहीं है तो आप Domicile certificate के लिए आवेदन नहीं कर सकते

  • अपनी identity के लिए आप पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अपना पासपोर्ट दे सकते हैं।
  • जन्मतिथि के लिए आप अपनी जन्मपत्री या फिर 10वीं या 12वीं क्लास का कोई मार्कशीट दे सकते हैं।
  • यदि आप 18 वर्ष के पुरे हो चुके हैँ तो आपको अपना आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड में से किसी एक को देना अनिवार्य है।
  • यदि आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो आपको अपने माता-पिता का कोई पहचान पत्र देना आवश्यक होता है।
  • अपने निवास प्रमाण के लिए आपको राशन कार्ड या फिर बिजली का बिल देना आवश्यक है।
  • आप जिस भी राज्य में रह रहे हैं उस राज्य में रहने का 3 वर्ष का प्रमाण पत्र आपके पास होना आवश्यक है।
  • और आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी नहीं होती है।

Domicile Certificate के आवेदन के लिए फीस कितनी देनी होगी?

Domicile certificate के आवेदन के लिए आपको form के लिए 10 से ₹20 देने होते हैं। इस certificate को बनाने में आपका कोई बड़ा खर्चा नहीं लगता है।

आवेदन करने की 10 से 15 दिन के बाद आपका Domicile certificate बन जाता है। यदि आपने online माध्यम से Domicile certificate के लिए आवेदन किया है तो आप इसका status चेक कर सकते हैं।

Domicile Certificate Status

यदि आपने online माध्यम से Domicile certificate के लिए आवेदन किया है तो आप अपने certificate का status जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के portal पर जाना है जहां से आप ने आवेदन किया था
  • अब ऊपर की तरफ आपको application status का विकल्प दिखेगा जिससे आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप इस पर अपना application नंबर डालें अब आपको आपके certificate का पूरा status show करेगा
  • यदि आप का certificate बन चुका है तो अब आप इसे बहुत ही आसानी से download करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

FAQ

Domicile Certificate Kya Hai?

Domicile certificate को हिंदी में मूल निवासी प्रमाण पत्र कहते हैं। Domicile certificate नागरिक का निवास प्रमाण पत्र होता है। यानि कि Domicile certificate इस बात का सबूत होता है कि आप इस स्थान पर रह रहे हैं।

Domicile Certificate की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

जब कभी भी सरकारी विभाग में किसी राज्य में किसी नौकरी के लिए आवेदन करते समय हमें Domicile certificate की आवश्यकता होती है।

Domicile Certificate के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

अपनी identity के लिए आप पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अपना पासपोर्ट दे सकते हैं।

Domicile Certificate Kaise Banwaye?

Domicile certificate को बनवाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। Domicile certificate बनवाने के लिए आप online और offline दोनों में से किसी एक प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना कि Domicile certificate Kya Hai aur Domicile certificate कैसे बनाया जाता है? Domicile certificate के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं? तथा Domicile certificate हमारे लिए क्यों आवश्यक है। मेरी आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। यदि आप इस जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Comment