BBA Course Details In Hindi

आज हम आपको BBA Course Details In Hindi के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि BBA Course कितने सेमेस्टर का होता है तथा इसके लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको BBA Course Details के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

BBA ka full form kya hota hai

दोस्तों BBA के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर इस का फुल फॉर्म क्या होता है। तो दोस्तों BBA का फुल फॉर्म होता है BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION । जिसका हम अगर हिंदी में अनुवाद करें तो होगा व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक। यदि आप इस Course को करने का सोचते हैं , तो इस Course के अंतर्गत आपको व्यवसाय प्रबंधन के तरीकों के बारे में सीखने को मिलेगा।

BBA Course Duration

दोस्तों BBA Course की अवधि 3 से 4 साल तक की होती है इन सालों में आपको Marketing, Finance, international Business, Human Resources की संपूर्ण जानकारी दी जाती है और इन सभी विश्व में आपको कुछ ना कुछ सिखाया जाता है।

BBA के लिए योग्यता (Eligibility) कितनी होनी चाहिए?

दोस्तों BBA का Course करने के लिए आपको किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं है। आपके 10+2 यानी कि 12वीं में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए। इसके बाद ही आप एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए eligible होते हैं। दोस्तों कुछ प्राइवेट संस्थानों की सहायता से आप डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन ले कर भी यह Course कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अच्छे कॉलेज से बीबीए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको entrance exam की तैयारी करना चाहिए और फिर अच्छे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए।

BBA ka Course Kaise Kare | BBA Course Details In Hindi

दोस्तों यदि हम BBA का Course करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं की परीक्षा पास करनी होंगी। आप किसी भी stream से अपनी 12वीं की परीक्षाएं दे सकते हैं। दोस्तों BBA के उम्मीदवार को 17 से 25 वर्ष की आयु के बीच का ही होना चाहिए। 12वीं की परीक्षाएं देने के बाद आपको जल्द से जल्द entrance exam की तैयारियां शुरू करनी चाहिए। यदि आप एक अच्छे कॉलेज से अपना BBA का Course करना चाहते हैं तो आपको entrance exam अवश्य देना चाहिए। आप प्राइवेट कॉलेज से भी BBA का Course कर सकते हैं। आप रेगुलर छात्र रहकर या फिर प्राइवेट एग्जाम भी दे सकते हैं।

दोस्तों यदि आप किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उसकी पूरी जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। मानकीकृत परीक्षाएं देकर आप विदेश में भी यह Course कर सकते हैं। दोस्तों राष्ट्रीय स्तर पर यह Course करने के लिए कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम उपलब्ध हैं। आप किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को देकर एक अच्छा कॉलेज सुनिश्चित कर सकते हैं भारत में होने वाले कुछ खास एंट्रेंस एग्जाम है –

NPAT — दोस्तों इस का फुल फॉर्म होता है (national test of programs after 12th undergraduate) । Undergraduate तथा integrated डिग्री प्राप्त करने के लिए इस परीक्षा को आयोजित करवाया जाता है।

DU JAT — दोस्तों इस परीक्षा का फुल फॉर्म होता है Delhi University joint admission test । दोस्तों इस परीक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है यदि आप BMS, BBA, BEE, या BA का Course करना चाहते हैं तो आपको इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहिए इस परीक्षा को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है।

IPMAT — इसका फुल फॉर्म होता है integrated program and management aptitude test । इस परीक्षा को IIM (Indian institute of management Indore) द्वारा संचालित किया जाता है। आप इन परीक्षाओं के बाद अंडर ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं अब 12वीं के बाद इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

UGAT — इसका फुल फॉर्म undergraduate aptitude test होता है इस परीक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को AIMA (all India management association) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस entrance exam को मुख्य रूप से बैचलर डिग्री जैसे कि BBA, BCA, BHM, या MBA में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है।

SET — दोस्तों इसका full form होता है, Scholastic apptitude test । यह एक प्रकार की मान फ्री कृत परीक्षा है जिससे यूनाइटेड स्टेट्स के कॉलेज और University मैं प्रवेश प्राप्त करने के लिए कॉलेज बोर्ड द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

इस परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है – Reading, Writing, Maths and Language

दोस्तों BBA का Course करने में कुल 6 सेमेस्टर लगते हैं। 6 सेमेस्टर पूरे हो जाने के बाद और हर सेमेस्टर में आपके पास हो जाने के बाद आपको भी BBA की डिग्री मिल जाती है। आइए दोस्तों हम यह जानते हैं कि हर एक सेमेस्टर में आपको क्या पढ़ाया जाता है। आइए जानते हैं कि BBA का सेमेस्टर वाइज सिलेबस क्या होता है।

First Semester Subjects

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I

Second Semester Subjects

  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Business Mathematics – II
  • Logic & Critical Thinking
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II

Third Semester Subjects

  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills

Fourth Semester Subjects

  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • ntroduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management

Fifth Semester Subjects

  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V

Sixth Semester Subjects

  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Management Information System
  • Financial Services

BBA Course करने की फीस

दोस्तों यदि बात करें कि BBA का Course करने में कितना पैसा लग जाता है तो इसकी फीस सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में अलग-अलग होती है.

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको एक गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाएगा और आप कम फीस में ही अपना बीबीए Course पूरा कर लेंगे। लेकिन अगर आप डायरेक्ट कॉलेज में एडमिशन देते हैं और प्राइवेट माध्यम से बीबीए करते हैं तो इसमें आपके Course की फीस 1 से 2 लाख हो सकती है।

इसके अलावा आप किस संस्थान से बीबीए Course कर रहे हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण होता है यदि आप किसी अच्छे संस्थान से High rated यूनिवर्सिटी से बी बी ए का Course कर रहे हैं तो इसमें आपको ज्यादा फीस लगेगी।

BBA Course करने के फायदे

दोस्तों BBA का Course करने के बाद आपको काफी ज्ञान प्राप्त होता है। दोस्तों BBA का Course करने से आपको व्यवसाय प्रबंधन संबंधी सभी जानकारी संपूर्ण रूप से मिलती है जिसका उपयोग आप अपने जीवन में कहीं पर भी कर सकते हैं। यदि आप अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो यह Course आपके लिए अत्यंत लाभदायक हो सकता है। इस Course को करने के बाद आपको किसी भी बिजनेस को सामूहिक तथा व्यावसायिक रूप से सफल बनाने की समझ प्राप्त होती है। आप सभी व्यवसाय संबंधी फैसले और अच्छी तरह से ले सकते हैं। आप एक अच्छी कंपनी में काम करके भी काफी फायदा उठा सकते हैं।

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जहां पर हमने आपको BBA Course details in hindi के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, कि अब आप इस Course के बारे में सभी बातें जानते होंगे उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो और social media पर ज़रुर शेयर करे।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

Leave a Comment