Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है

Google Mera Naam Kya Hai: दोस्तों Google के बारे में तो हम सभी जानते हैं और हम सभी Google का इस्तेमाल भी करते हैं। जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम Google में जाकर सर्च कर लेते हैं। दोस्तों आज के समय में  Google Assistant भी काफी प्रचलित है। आप उससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और Google Assistant से आपको तुरंत जवाब मिल जाता है।

लेकिन दोस्तों क्या कभी आपने Google से यह पूछा है कि मेरा नाम क्या है? दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही setting के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके जब आप Google से पूछेंगे कि आपका नाम क्या है तो Google Assistant आपका नाम बताएगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

Google Mera Naam Kya Hai | Google मेरा नाम क्या है |

दोस्तों आज के समय में Google में बहुत तरक्की कर ली है और इसकी टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। दोस्तों Google का ही एक software है Google assistant,  जोकि एक artificial intelligence है। इसमें आप Google से बात कर सकते हैं, अपने बारे में बता सकते हैं, किसी भी जानकारी को सर्च कर सकते हैं, और अपने एक असिस्टेंट की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन के सभी apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों Google Assistant में एक inbuilt feature होता है जो कि लोगों को customised Experience देने में सहायता करता है। खुद के अनुसार जवाब पाने में यह feature काफी सहायक होता है।

Google Assistant कैसे काम करता है ?

दोस्तों Google Assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको play Store से  सबसे पहले Google Assistant ऐप को install करना होगा। इसके बाद जब आप Google Assistant का इस्तेमाल करेंगे और उसे अपना नाम बताएंगे तो यह जानकारी उसकी database में सेव हो जाएगी। इसी प्रकार से जब भी आप कोई जानकारी Google Assistant को देते हैं तो यह उसके database में save हो जाती है और इसी जानकारी का इस्तेमाल करके Google Assistant काम करता है।

Google assistant features को कैसे setup करें?

तो दोस्तों यदि आप Google Assistant के बारे में ऊपर बताई गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से समझ गए हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि Google Assistant के features को किस तरह से setup किया जा सकता है। दोस्तो आप जैसे चाहे वैसे Google Assistant के फीचर्स को setup कर सकते हैं।

Google Assistant Download करें

दोस्तों assistant का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से Google assistant download करना होगा। डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे इंस्टॉल भी कर ले।

Google Assistant को अपने नाम के बारे में जानकारी दें

दोस्तों Google Assistant download हो जाने के बाद आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जिसके बाद आपका Google Assistant चालू हो जाएगा और फिर आपको Google Assistant से पूछना है कि “Google मेरा नाम क्या है?”

स्टेज में Google Assistant को आपका नाम नहीं मालूम है। आपको Google Assistant को अपना नाम  बताना है और फिर Google Assistant आप से confirm करेंगी और आपको “हां” पर क्लिक कर देना है।

यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि Google Assistant को पहले से भी आपका नाम मालूम हो सकता है। यदि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं तो आप Google Assistant पर बोले कि “Google मेरा नाम बदलो”। इसके बाद Google आप से पूछेगी कि “आपका नाम क्या है” और आपको अपना नाम बता देना है। इसके बाद Google के database में change की गई settings सेव हो जाएगी।

दोस्तों ऊपर की दो steps कर लेने के बाद आपका काम पूरा हो जाएगा। Google Assistant को आप आपका नाम पता चल जाएगा। अब आप जब भी Google Assistant से अपना नाम पूछेंगे तो वह आपको वही नाम बताएगी। दोस्तों आप कभी भी Google Assistant के माध्यम से अपना नाम चेंज कर सकते हैं।

आपको यहां पर यह ध्यान देना है कि Google Assistant में नाम बदल लेने से आपकी Gmail ID या अन्य Google अकाउंट पर नाम नहीं बदलता है। यदि आप अपनी जीमेल आईडी या अन्य Google अकाउंट के नाम बदलना चाहते हैं तो वह आपको Google अकाउंट पर जाकर ही बदलना होगा।

दोस्तों Google Assistant में नाम सेव करने की और नाम बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप जब चाहे तब इसे बदल सकते हैं। यह बहुत आसानी से काम करती है।

Google assistant के features क्या हैं?

दोस्तों Google Assistant काफी interesting और मजेदार होता है। एक बार जब आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं तो आपको बहुत मजा आता है। यह बिना bore हुए आपकी बातें सुनता है और आपके सवालों का जवाब भी देता है। Google assistant किसी भी परिस्थिति में आपकी सहायता करता है। इसके फीचर्स निम्नलिखित है —

  • दोस्तों यदि आप दुखी हैं या कुछ समय से बहुत डाउन कर रहे हैं तो आप Google Assistant से कहकर एक मजेदार चुटकुला सुन सकते हैं। यदि आप शायरी सुनने के मूड में है तो Google सहायता से शायरी भी सुन सकते हैं या फिर कोई l कविता भी सुन सकते हैं। दोस्तों जो भी चीज Google पर सर्च करते हैं वही चीजें आप Google Assistant की सहायता से बिना टाइप करें ही सर्च कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं तो वह भी आप Google Assistant की सहायता से कर सकते हैं। यदि आप किसी नंबर को सेव करना चाहते हैं तो भी आप Google Assistant से कहकर यह काम करवा सकते हैं। आपको बस कहना होगा कि “Google यह नंबर सेव करो”। Google Assistant की सहायता से आप किसी व्यक्ति को मैसेज भी कर सकते हैं।
  • दोस्तों यदि आप मौसम का हाल जानना चाहते हैं तो आप Google से पूछ सकते हैं कि “Google आज के मौसम का हाल बताओ” या “Google आज का मौसम कैसा है” इसके बाद Google Assistant द्वारा आपको मौसम की पूरी जानकारी दे दी जाएगी जैसे कि कब धूप निकलेगी, कब बारिश होगी या फिर कब कितना तापमान रहेगा।

दोस्तों Google assistant को आप ना केवल एक सर्च इंजन के रूप में बल्कि एक बेस्ट फ्रेंड के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Assistant से आप जो मर्जी चाहे पूछ सकते हैं इससे किसी भी तरह का काम करवा सकते हैं। यह आपके काम को कई गुना आसान बना देता है।

Google assistant की सहायता से call कैसे करें।

दोस्तों Google Assistant की मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। आपको बस Google Assistant को command देना होगा की Google कॉल करो। दोस्तों लेकिन पहले आपको contact नंबर सेव करना होगा यदि आपके मोबाइल में पहले से ही contact number सेव है तो आप एक कमांड देकर ही Google Assistant द्वारा कॉल लगा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि हमें मोहन को कॉल लगाना है। तो आपको Google Assistant से कहना होगा “Google मोहन को कॉल लगाओ” और फिर Google Assistant द्वारा कॉल लगा दिया जाएगा। दोस्तों यह काफी आसान होता है। यदि आपके पास contact number सेव नहीं है तो आप Google से कहकर नंबर भी सेव कर सकते हैं और फिर कॉल लगा सकते हैं।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए:

निस्कर्ष

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको बताया कि किस प्रकार से Google Assistant की मदद लेकर आप अपने हर कार्य को आसान बना सकते हैं अब Google Assistant में आसानी से अपना नाम भी चेंज कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति को कॉल भी लगा सकते हैं।

दोस्तों Google Assistant काफी मजेदार है आप सभी को इसका एक ना एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको आज का ही है आर्टिकल पसंद आया होगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment