बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना 2020 [आवेदन फार्म ऑनलाइन लास्ट डेट, पोर्टल, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, ओबीसी, एसटी, एससी] (Bihar Scholarship Scheme List 2020 in Hindi) [Online Application Form, Process, Last date, Check Status, List, Portal, Renewal, Helpline Number]
बिहार छात्रवृत्ति योजना/स्कॉलरशिप स्कीम (CCB- COMBINED COUNCELLING BOARD) द्वारा चलाई जा रही है| बिहार छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य SC/ST/OBC/BPL छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
ऐसे छात्र जो सुविधाओं से वंचित रहने के कारण स्कूल के बाद अपनी पढाई नहीं कर पाते हैं उन्हें बिहार सरकार द्वारा स्कॉलरशिप (Scholarship) प्रदान की जाएगी|
इस बिहार छात्रवृत्ति योजना की मदद से ना सिर्फ ये छात्र अपनी आगे की पढाई कर पाएँगे| बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी होगा| किसी भी देश एवं राज्य की तरक्की तभी होती है जब उस राज्य के युवा काबिल हो| यह स्कॉलरशिप योजना न सिर्फ उवाओं के सशक्तिकरण में बल्कि देश के सशक्तिकरण में भी लाभ कारी साबित होगी|
योग्य छात्र बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Download) कर सकते है।
बिहार कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहायता व स्कालरशिप प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 40 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध है, जिसमें विद्यार्थी अपने इच्छानुसार एडमिशन ले सकते हैं।
इस लेख में हम आपको Bihar Scholarship Scheme List 2020 In Hindi| Kalyan Vibhag Bihar Chatravriti Yojana Application Form PDF| कल्याण विभाग बिहार बिहार बोर्ड स्कालरशिप स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Contents
- 1 बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना लांच की जानकारी (Bihar Scholarship Scheme Launched Details)
- 2 बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना की विशेषताएं (Bihar Scholarship Scheme Features)
- 3 बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप स्कीम | Bihar Scholarship Scheme
- 4 किस प्रकार होगा बिहार छात्रवृत्ति 2020 का वितरण-
- 5 बिहार सीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-
- 6 Bihar CM Scholarship Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- 7 बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
- 8 आज आपने क्या सीखा
बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना लांच की जानकारी (Bihar Scholarship Scheme Launched Details)
क्र.म. | योजना की जानकारी बिंदु | योजना की जानकारी |
1. | योजना का नाम | बिहार छात्रवृत्ति योजना |
2. | योजना की शुरुआत | सन 2017 में |
3. | योजना की घोषणा | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
4. | योजना के लाभार्थी | एसटी / एससी / ओबीसी / ईबीसी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छात्र |
5. | सम्बंधित विभाग | बिहार समाज कल्याण विभाग |
6. | अधिकारिक वेबसाइट (Online Portal) | http://socialwelfare.bih.nic.in/ |
7. | हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) | 0120 – 6619540 |
बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना की विशेषताएं (Bihar Scholarship Scheme Features)
- छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए :- यह छात्रवृत्ति योजना बिहार के सभी गरीब एवं योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं, ताकि वे छात्र अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने की इच्छा को पूरा कर सकें.
- योजना में श्रेणियां :- बिहार की इस छात्रवृत्ति योजना में 5 श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. वे 5 श्रेणियां इंटरमीडिएट या आईए / आईएससी / आईसीओएम, ग्रेजुएशन कोर्सेज, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज, आईटीआई कोर्सेज, 3 साल का डिप्लोमा और इंजीनियरिंग या मेडिकल या मैनेजमेंट आदि है. इन श्रेणियों के आधार पर छात्रों को अलग – अलग प्रकार से छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी.
- ऑनलाइन प्रक्रिया :- इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया हैं, इसमें आवेदन करने के लिए कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं दी गई है.
- गरीब छात्र :- इस योजना में बिहार के वे सभी गरीब छात्रों को मदद हो सकती हैं जोकि पढ़ाई में अच्छे होने के बाद भी अपनी उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, इसलिए इस योजना में अलग – अलग श्रेणियों के आधार पर एसटी, एससी, ओबीसी एवं ईबीसी छात्रों को शामिल किया गया हैं.
बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप स्कीम | Bihar Scholarship Scheme
प्यारे विद्यार्थी हम आपको कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप/bihar scholarship 2020 hindi
SC, ST, OBC, General और Minority समुदाय के छात्रों को Upto 70% छात्रवृत्ति (रूपये 60,000-70,000 तक ) प्रति वर्ष दिया जाएगा l इस के अतिरिक्त, विद्यार्थी के बारे में बता रहे हैं|नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं इनको ध्यान से पढ़ें|
- राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला छात्रवृत्ति (Scholarship) ( As Per State Welfare Department Norms) ( Upto 1 Lakh) का भी लाभ उठा सकेंगे l
- छात्रवृत्ति आदेश पत्र प्रवेश के समय दिया जाएगा और छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि प्रवेश के बाद छात्र के कॉलेज खाते में जमा किया जाएगा।
- CCB द्वारा College Trust से हर Students की Scholarship प्रवेश के समय पर ही मंजूर हो जाएगी ।
- Students से कोई अतिरिक्त शुल्क कॉलेज द्वारा नहीं लिया जाएगा
- इस योजना के तहत Students को कोर्स और उसकी अवधि के आधार पर 1 लाख से 4 लाख रुपये का लाभ मिलता है ।
- Scholarship योजना का लाभ उठाने के लिए , छात्रों को ऑनलाइन Online Form भरना अनिवार्य है ।
- Counselling के समय विद्यार्थियों को इस योजना की पूरी जानकारी तथा Courses, Colleges, Placements, Hostel, College location ऍव अन्य जानकारी दी जाएगी ।
- इस आयोजन का लाभ उठाने हेतु CCB द्वारा आयोजीत Counselling Programme में उपस्थित होना अनिवार्य है । Counselling की तिथि ऍव नजदीक का Counselling केंद्र की जानकारी Counselling Letter द्वारा दिया जायेगा ।
- Counselling के समय विद्यार्थी स्वय अपने इच्छा अनुसार दिए गए College, course ऍव branch का Selection कर सकते है ।
- Counselling के बाद विद्यार्थी अपने लिए एक Seat का Allotment भी करवा सकते है । Counselling Letter संभवतः मई 2018 के महीनो में भेजा जायेगा या आप वेबसाइट, www.ccbnic.in /bihar scholarship 2018 hindi से डाउनलोड कर सकते हैं
- अधिक जानकारी क लिए website ccbnic.in में अवशय देखे ।
किस प्रकार होगा बिहार छात्रवृत्ति 2020 का वितरण-
कोर्स का प्रकार | मिलने वाली छात्रवृत्ति |
इंटरमीडिएट / आईए / आईएससी | 2,000 रूपये वार्षिक |
B.Sc/BA /B.Com/BCA | 5,000 रूपये प्रति वर्ष |
पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे MCA/M.Com/M.Sc | 5,000 रूपये प्रति वर्ष |
ITI कोर्स | 5,000 रूपये प्रति वर्ष |
ITI के बाद जो लोग 3 साल का डिप्लोमा करना चाहते है | 10,000 रूपये प्रति वर्ष |
इंजीनियरिंग / मेडिकल / MBA जैसे कोर्सेज के लिए | 15,000 रूपये प्रति वर्ष |
बिहार सीएम छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-
- जाति के आधार पर – यदि छात्र SC /ST /OBC श्रेणी का ही तो वह जाती के आधार पर आरक्षित सीटों के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए आवेदन कर सकता है|
- मेरिट के आधार पर – यदि आवेदक छात्र के 12 वीं कक्षा में 80% अंक है|
- गरीबी रेखा के नीचे होने पर – यदि आवेदक गरीब परिवार का है एवं उनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम है ,यो भी वे Bihar Scholarship Scheme का लाभ उठा सकते है|
- परिवार के दो सदस्य होंगे पात्र – किसी भी परिवार के दो सदस्य ही इस छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए आवेदन कर सकते है|
Bihar CM Scholarship Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- 12वी के मार्कशीट – यदि आवेदक मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप लेना चाहते है तो उन्हें 80% अंक वाली मार्कशीट की जरुरत पड़ेगी।
- जाति प्रमाण पत्र – यदि आवेदक किसी आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- आय प्रमाण पत्र – यदि आवेदक गरीबी रेखा के नीचे है और छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अपना आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बिहार का मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- बैंक खाते की जानकारी – चूँकि स्कॉलरशिप (Scholarship) की धनराशी बैंक खाते में ही आएगी।
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport-size Photograph)
बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
Bihar Scholarship Scheme 2020 Online Application Process – सभी अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC Students) के छात्र इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.ccbnic.in/bihar/ पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दिए चरणों का पालन करें।
- ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद, सबसे पहले CCB Scholarship योजना के दिशानिर्देश पढ़ ले।
- उसके बाद, स्क्रॉल डाउन करके “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- अब Bihar Scholarship Scheme Application Form को सही तरह से भर ले।
- फॉर्म भरने के बाद, सभी जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में, आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना 2020 | Bihar Scholarship Scheme List 2020 in Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Bihar Scholarship Scheme List 2020 in Hindi Mein के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
क्या आप जानते है की पेंशन योजना के अंतर्गत 60 की आयु के बाद आपको अनेक लाभ मिलने वाले है। अटल पेंशन योजना के तहत आपको किस प्रकार लाभ मिलेगा और आपको (Atal Bihari Pension Yojna) कैसे करना इसके बारे में आप नीचे डिटेल में पढ़ सकते है।
Pradhan Mantri Awas Yojana के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक भारत सरकार की योजना है। जिसका उद्देश्य है कि जिन लोगो का खुद का पक्का घर नहीं है उन लोगो को रहने के लिए अपना घर बनाकर दिए जाए।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह लेख बिहार छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना 2020 | Bihar Scholarship Scheme List 2020 in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.