नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Pan Card Kaise Banaye, तो दोस्तों यदि आप भी अपना Pan Card Banana चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। तो दोस्तों, चलिए शुरू करते हैं –
साल 2021 में Income Tax Department ने अपना एक नया Portal लांच किया है, जिसके बाद Pan Card बनने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। नए Portal Launch होने के बाद पुराना Portal काम नहीं कर रहा है। नए Portal का इस्तेमाल करते हुए हम अपने Pan Card को केवल 2 मिनट में बनवा सकते हैं। इस Pan Card की Soft Copy हम अपने Mobile Phone में सेव कर सकते हैं। जिसके बाद हम में से किसी भी Official Work में Use कर सकते हैं।
इस Pan Card के अंदर आपको एक QR Code मिल जाता है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने Pan Card को वेरीफाई कर सकते हैं। दोस्तों Pan Card बनाने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए हमारा आगे का आर्टिकल पढ़ना जारी रखें।
Contents
Pan Card का अर्थ क्या होता है?
दोस्तों Pan Card किसी भी नागरिक का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो कि कई रूप से काम आता है Pan Card का फुल फॉर्म होता है Permanent Account Number । यह एक खास प्रकार का विशिष्ट पहचान पत्र होता है जो कि वित्तीय लेनदेन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। Pan Card में 10 अंकों की Alfanumeric संख्या होती है, जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा निर्धारित की जाती है।
Pan Card देखने में किसी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की तरह ही लगता है और इसके ऊपर आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी लिखी होती है जैसे किआपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, और आपका फोटो भी इसमें होता है।
Pan Card सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है Pan Card बनवाना आवश्यक होता है क्योंकि इसके बाद ही आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। 50,000 से अधिक का लेनदेन करने के लिए आपके पास Pan Card होना जरूरी होता है। इतना ही नहीं बल्कि आयकर चुकाने के लिए भी आपके पास Pan Card होना चाहिए।
इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहां तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। हालांकि इन लोगों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। दोस्तों यदि आप भारतीय नागरिक हैं और अपना Pan Card बनवाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
Pan Card Kaise Banaye?
यदि आपको Pan Card Kaise Banaye की जानकारी नहीं है तो नीचे बताए गए तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जरूर फॉलो करें सबसे पहले तो आपको बता दूं कि, अपना Pan Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax Department के Portal पर जाना है।
Step 1
Portal पर जाने के लिए सबसे पहले Google पर जाकर Income Tax New Portal Search करें और फिर सबसे ऊपर वाले Website पर Click कर दे। इस तरह से आप Income Tax Department के नए Portal पर आ जाएंगे।
Step 2
Portal पर आ जाने के बाद आप थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करें जिसके बाद आपको Show More Option नजर आएगा आप Show More पर Click कर दें।
Step 3
Show More पर Click करने के बाद आपको Instant E-pan Card नाम से एक Option नजर आएगा। आपको इस Option पर Click कर देना है।
Step 4
Instant E-pan के Option पर Click करते ही एक नया Page ओपन हो जाएगा अब यहां पर Get New E-pan के Box में नीचे Get New E-pan के लिंक पर Click करें।
Step 5
उस Link पर Click करने के बाद आप फिर से एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपना आधार Number दर्ज करना है उसके बाद ‘I Confirm That’ के Option पर Tick कर दे और फिर उसके बाद Continue के बटन पर Click कर दें।
Step 6
Continue के Button पर Click करने के बाद आप OTP Validation वाले पेज पर आ जाएंगे।
यहां पर आपको नया Pan Card बनवाने के लिए Declaration तथा सभी Terms and Conditions देखने को मिलेंगे आप इसे पढ़ सकते हैं और फिर स्क्रोल करते-करते नीचे की ओर आए
जहाँ ‘ I Have Read The Consent Term And Agree To Process Further ‘ के छोटे डब्बे पर Click करके Tick Mark करें और फिर नीचे दाहिने साइड में Continue के बटन पर Click करें।
Step 7
जैसे ही आप Continue के बटन पर Click करेंगे, आपके Adhar Card में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। आप उस OTP को दर्ज करें और छोटे डब्बे में Tick मार्क करके Continue के बटन पर Click कर दें।
Step 8
Continue के बटन पर Click कर देने के बाद आपको अपना पर्सनल डाटा स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप के Adhar Card में दी गई सभी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिलेगी जैसे कि आधार Number , नाम, जन्मतिथि, लिंग Mobile Number , इमेल और एड्रेस भी दिखेगा।
यदि आपका E-mail Id आपके Adhar Card से लिंक नहीं है तो Link E-mail Id वाले Option पर Click करें और फिर अपना E-mail एड्रेस दर्ज करें। इसके बाद आपके E-mail पर OTP आएगा। OTP दर्ज करें और फिर आपका E-mail अकाउंट आपके Adhar Card से Link हो जाएगा।
Step 9
अब नीचे Accept के छोटे डब्बे पर Click करके Tick Mark करें और फिर से एक बार Continue के बटन पर Click करें।
दोस्तों इतना करते ही आपकी Pan Card बनने की रिक्वेस्ट Portal पर सबमिट हो जाएगी। इसके साथ ही साथ आपको एक Acknowledgement Number दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने Pan Card status को Tack कर सकते हैं।
Pan Card Status कैसे चेक करें?
दोस्तों Pan Card बनवाने की प्रक्रिया इतनी सरल हो गई है कि अब आप अपने Mobile पर यह भी जान सकते हैं कि आपकी रिक्वेस्ट कहां तक पहुंची है या फिर आप का Pan Card बना है या नहीं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने Pan Card का स्टेटस चेक कर सकते हैं –
दोस्तों, सबसे पहले आपको Income Tax की Website पर Visit करना होगा। इस Website के होम पेज पर आप थोड़ा नीचे की तरफ आए और Show More के Option पर Click कर दें। Show More के Option पर Click कर देने के बाद आप इंसटेंट Pan Card वाले Option पर Click करें। इस बार आप दूसरा Option Check Status Download Pan के डब्बे पर नीचे Continue के लिंक पर Click करें।
अब आप इसमें अपना Adhar Card Number दर्ज करें जिसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा। आप सही-सही OTP डाले और फिर Continue के बटन पर Click कर दें। इतना करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने Pan Card का स्टेटस देखने को मिलेगा। यदि आप का Pan Card बन गया है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- Migration Certificate Kya Hai Aur Kaise Banaye
- Bonafide Certificate Kaise Banwaye?
- Domicile Certificate Kya Hai Aur Kaise Banwaye
- Character Certificate in Hindi
अंतिम शब्द
तो दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल Pan Card Kaise Banaye यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के और सभी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।