इंडेन गैस की बुकिंग कैसे करें? Indane Gas Booking Online 2020

Indane Gas Booking | इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन | इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking

Indian Gas Company

एलपीजी का इस्तेमाल इसलिए शुरू किया गया ताकि समाज प्रदूषण मुक्त रह सकें। इसके उपयोग के लिए जनता को जागरूक करने का काम सरकार ने सजग रूप से किया। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसे रखने के लिए ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है। इंडियन ऑयल कंपनी ने 1970 में पहली बार एलपीजी गैस बनाया। जिसके बाद लोग इसे बड़े पैमाने पर उपयोग करने लगे आज इंडियन गैस कंपनी के पास 6 मिलियन से भी अधिक ग्राहक है। आज हम आपको इंडेन गैस कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां देंगे-

Indane Gas Booking In Hindi

इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इंडेन गैस एजेंसियों में पंजीकरण कराना होता है। ताकि आप इसका उपयोग सही सरकारी रेट पर कर सकें। इसका पंजीकरण कराने के दो तरीके हैं एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। आप दोनों में से कोई भी एक तरीका अपनाकर इंडेन गैस पंजीकरण करवा सकते हैं। एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद आप सिलेंडर बुक करके इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

इंडेन गैस पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents required for Gas Registration

  • आधार कार्ड।
  • वोटर आईडी।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • तत्काल का टेलीफोन या बिजली बिल।
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
  • आवासीय पंजीकरण दस्तावेज।
  • एक सेल्फ डिक्लेरेशन जो भारत के राजपत्र प्राप्त ऑफिसर द्वारा अभिपत्रित किया गया हो।

आप पंजीकरण राशि और मिल रहे सिलेंडर और रेगुलेटर की जमानत राशि को ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी एजेंसी में जाकर जमा कर सकते हैं।

इंडेन गैस की बुकिंग कैसे करें | How to book Indane Gas Online

ऑनलाइन गैस बुक करने के कई विकल्प होते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी विकल्प अपनाकर आसानी से गैस की बुकिंग कर सकते हैं। आइए हम विस्तार से जानते हैं कि आप इंडेन गैस की बुकिंग किन-किन तरीकों से कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग | Indane Gas Online Cylinder Booking

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको इस तरीके को फॉलो करना होगा।

  • उसके लिए आप सबसे पहले इंडियन गैस बुकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। सबसे पहले उसका होम पेज खुलेगा।
  • आपको होम पेज पर My Indian.In लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलते ही उसमें जो जो जानकारी पूछी जा रही है उसे आपको पूरा भरना होगा। जब आप पूरी जानकारी भर लेंगे उसके बाद रजिस्टर बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद आपको ईमेल द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उसके बाद आपको लॉगइन करना पड़ेगा। लॉग इन करने के लिए आपको फिर से होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको customer login का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक करने पर आपको लॉगइन फॉर्म नजर आएगा जिसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा जैसे ही आप यूजर नेम और पासवर्ड डालेंगे आप लॉग इन कर लेंगे।
  • जिसके बाद डेशबोर्ड दिखाई देगा जिसमें एलपीजी का लिंक होता है। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर book your cylinder का ऑप्शन होगा जिसे आप को क्लिक करना है।
  • इसे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिस पर आपको ऑनलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर पूछी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी और सभी जानकारी भरने के बाद आपको book now पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको अपना बुकिंग नंबर मिल जाएगा।
  • सिलेंडर बुक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्म बुकिंग का मैसेज आ जाएगा।

एस.एम.एस (SMS) द्वारा बुकिंग | Indane Gas Booking by SMS

  • इसके लिए आपको सबसे पहले SMS बॉक्स में जाना होगा और SMS IOC < STD Code+Distributors Telephone Number> <Customer Number> to xxxxxxxxxxxx ऐसा लिखकर अपने क्षेत्र के गैस वितरक के नंबर पर भेज दें।
  • जैसे ही बुकिंग कंफर्म होगा आपके रजिस्टर्ड नंबर पर इसकी जानकारी आपको भेज दी जाएगी।

आईवीआरएस कॉल द्वारा बुकिंग | Indane Gas Booking by Call

  • अगर आप कॉल करके सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शहर के IVR नंबर पर कॉल करना होगा यह याद रखें कि हर शहर का आईवीआर नंबर अलग होता है। इस नंबर की जानकारी आपको अपने गैस एजेंसी से मिल जाएगी।
  • आप जैसे ही आईवीआर नंबर पर कॉल करेंगे आपको उस तरफ से कंप्यूटर में रिकॉर्ड आवाज सुनाई देगी जो सबसे पहले आपको भाषा चुनने को कहेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुन लें। भाषा चुनने के बाद वह आपको अलग-अलग नंबर पर अलग-अलग विकल्प बताएगा। जिस नंबर पर गैस बुक करने का विकल्प होगा आप वह नंबर दबा दे। वह नंबर दबाते ही आपके गैस की बुकिंग कंफर्म हो जाएगी और आपकी बुकिंग का कन्फर्मेशन आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा बुकिंग | Indane Gas Booking by Mobile App

  • इस सुविधा से गैस बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ऑनलाइन सिलेंडर बुकिंग वाला ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाएगा आप ऐप को खोलें उसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉगिन करें।
  • जैसे ही आप लॉगइन करेंगे आपके सामने गैस बुकिंग का ऑप्शन आएगा जैसे ही आप गैस बुकिंग पर क्लिक करेंगे आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।

 इनसब तरीकों के अलावा आप गैस बुक करने के लिए अपने सबसे नजदीकी एजेंसी में जाकर रिफिल ऑर्डर दे सकते हैं।

इंडेन गैस का स्थानांतरण-

अगर आप किसी कारणवश एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं तो आप इंडेन गैस का स्थानांतरण भी करवा सकते हैं। यह सुविधा भी इंडेन गैस आपको देता है। इसके लिए आपको गैस एजेंसी में जाकर कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं और इंडेन गैस एजेंसी आपके सिलेंडर को दूसरी जगह स्थानांतरण कर देता है। जिससे आप इसका लाभ लगातार उठा सकते हैं।

कनेक्शन में शिकायत | Indane Gas Connection complaint

अगर आपको कनेक्शन में या अपने गैस सिलेंडर को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए इंडेन गैस की अपनी ऑफिसियल वेब पोर्टल है जिसमें जाकर आप अपनी शिकायत लिख सकते हैं। इसके साथ ही इस एजेंसी का अपना एक टोल फ्री नंबर है जिस पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इंडेन गैस से दूसरे एलपीजी कंपनी में स्थानांतरण-

यदि ग्राहक किसी भी कारणवश इंडेन गैस से दूसरे एलपीजी कंपनी में स्थानांतरण कराना चाहता है तो इंडेन गैस आपको यह सुविधा भी देती है। इसके लिए भी आपको कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होती है जिसके लिए आप अपने गैस एजेंसी में जाकर इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी जिसे पूरा करके आप इसका लाभ भी उठा सकते हैं।

This Video is Taken From Official Nomaan

इंडियन गैस बुकिंग नंबर

State IVRS Number
Andhra Pradesh 9848824365
Bihar 9708024365
Chandigarh 9781324365
Delhi 9911554411
Gujarat 9624365365
Haryana 9911554411
Jammu and Kashmir 9876024365
Jharkhand 9708024365
Karnataka 8970024365
Kerala 9961824365
Madhya Pradesh 9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
Maharashtra 9223101260
Odisha 9090824365
Punjab 9781324365
Rajasthan 9785224365
Tamil Nadu 8124024365
Telangana 9848824365
Uttar Pradesh 8726024365/9911554411
West Bengal 9088324365

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Indane Gas Booking in Hindi 2020 जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Indian Gas Online Booking के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी Doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच Comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख अपना खाता राजस्थान | Apna Khata Rajesthan पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment