Google Tumhara Naam Kya Hai? आज के समय में Google को कौन नहीं जानता? दोस्तों इंटरनेट की पहुंच आज के समय में दुनिया के कोने कोने तक पहुंच चुकी है। आधे से ज्यादा काम इंटरनेट द्वारा किए जाते हैं। इंटरनेट की सहायता से ही हर काम कई गुना आसान हो गया है। हमें कभी भी कोई तकलीफ होती है या कुछ जानने की जरूरत होती है तो हम तुरंत Google के पास जाकर उस चीज के बारे में सर्च कर लेते हैं। लेकिन दोस्तों क्या कभी आपने Google पर ही Google का नाम सर्च किया है?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google के नाम की पूरी हिस्ट्री बताने जा रहे हैं। आज हम आपको यह बताएंगे कि किस प्रकार से Google को Google नाम दिया गया और किस तरह से Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया। दोस्तों Google की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है तो चलिए शुरू करते हैं।
Contents
Google Tumhara Naam Kya Hai?
दोस्तों हमारे दिनचर्या में लगभग हर रोज इस्तेमाल में आने वाली शब्द Google के इतिहास की कहानी काफी रोमांचक है। Google के संस्थापक Larry Page और Sergey Brin जब Google की रचना कर रहे थे तब वह इसका नाम Google नहीं बल्कि इसका नाम Googol रखना चाह रहे थे। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना। Google एक गलती से उत्पन्न हुआ नाम है। दोस्तों Google के संस्थापक Larry Page और Sergey Brin 1990 के वक्त से Google पर काम कर रहे थे।
वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के उत्तीर्ण छात्र थे। सबसे पहले उन्होंने जो सर्च इंजन बनाया उसका नाम Bankrub रखा था लेकिन यह सर्च इंजन ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ। Larry Page और Sergey Brin का मानना था किसका नाम बोरिंग होने के कारण यह ज्यादा प्रचलित नहीं हुआ। वह अपने Search Engine के लिए एक Interesting नाम चाहते थे Larry Page और Sergey Brin के एक दोस्त ने उन्हें सर्च इंजन के नाम के लिए सुझाव दिया उन्होंने कहा कि इस सर्च इंजन का नाम Googolplex रखना चाहिए। Googleplex का अर्थ होता है “10 to the power of Google”।
दोस्तों Googol एक गणितीय शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी भी संख्या के पीछे सौ जीरो। नाम सुनने के बाद Larry Page और Sergey Brin ने यह तय किया कि उनके सर्च इंजन का नाम Googol रखा जाए। लेकिन उन्हें Googol नाम का डोमेन नहीं मिला। काफी ढूंढने के बाद उन्हें Googol से मिलता जुलता शब्द Google नाम का एक Domain मिला। जिसके बाद उन्होंने इसी डोमेन को खरीद लिया और विश्व के सबसे विशाल और सर्वश्रेष्ठ सर्च इंजन Google का निर्माण किया।
इस तरह से Googले का नाम Google रखा गया जो कि वास्तविकता में इस्तेमाल करने वाले शब्द Googol से लिया गया है।
Google का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों Google का फुल फॉर्म निम्नलिखित है –
- G – Global
- O – Organization of
- O – Oriented
- G – Group of
- L – Language of
- E – Earth
( ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप ऑफ लैंग्वेज ऑफ अर्थ)
Google का इतिहास
दोस्तों Google का इतिहास 3 दशक पुराना है। Google जैसे सर्च इंजन को बनाने की शुरुआत Larry Page और Sergey Brin द्वारा 1990 में की गई थी उस वक्त वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में PhD कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने Bankrub नामक सर्च इंजन बनाया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसमें कुछ बदलाव किए और साथ ही साथ इसका नाम Google रखा। जिसके बाद 1998 में अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया में Google की स्थापना की गई और यह तेजी से लोगों के बीच प्रचलित होना शुरू हो गया। यह एक मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनी है जोकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी में अहम भूमिका निभा रही है।
Google का नाम किसने रखा
दोस्तों Google का नाम इसके संस्थापक Larry Page और Sergey Brin ने रखा। हालांकि वह इसका नाम पहले Googol रखना चाहते थे किंतु उन्हें इस नाम का डोमेन नहीं मिला तो उन्होंने Google के नाम से डोमेन खरीद लिया और कंपनी को यही नाम देना तय किया।
Google का CEO कौन है
दोस्तों Google के सीईओ कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के सुंदर पिचाई है। दोस्तों यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि Google जैसी जानी मानी और बड़ी कंपनी के सीईओ एक भारतीय है। सुंदर पिचाई की नेतृत्व में Google भारत के साथ मिलकर कई नई टेक्नोलॉजी में साथ मिलकर काम कर रहा है।
Google कौन से देश की कंपनी है
दोस्तों Google एक अमेरिकन कंपनी है इससे दो लोगों द्वारा मिलकर बनाया गया था Larry Page और Sergey Brin जो कि अमेरिका के निवासी है। उन्होंने अमेरिकी यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड में पीएचडी करते समय इसकी शुरुआत की। और तो और Google के Head quarter भी California, America में स्थित है।
Google की कमाई कैसे होती है
दोस्तों Google आज के समय में एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन चुका है। Google का ना अब केवल सर्च इंजन है बल्कि Google और भी कई एप्स ऑपरेट करता है जैसे कि– YouTube। दोस्तों YouTube के बारे में तो हम सभी ने सुना ही होगा और YouTube का इस्तेमाल हम सभी करते हैं l Gmail , Google drive, Google meet, Google classroom, Google document जैसे ऐप्स भी काफी भारी मात्रा में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं जिससे Google की कमाई होती है।
लेकिन दोस्तों Google की सबसे ज्यादा कमाई होती है इसके Advertising से जिसका नाम है Google AdSense। Google की सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापन द्वारा होती है। जब भी आप Google में किसी चीज को सर्च करते हैं या YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं तो आपको कई विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ऐसे ही कई बड़ी-बड़ी कंपनियां Google को Approach करके अपने विज्ञापन प्रसारित करवाती है जिसके माध्यम से Google काफी पैसा कमाता है और यह इनकम का सबसे बड़ा स्रोत है।
Conclusion
तो दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि अब आप Google के नाम के पीछे की पूरी कहानी का इतिहास विस्तार से जान गए होंगे। दोस्तों हमें पूरी आशा है कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें। दोस्तों आज के लिए आपसे विदा लेते हैं।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए-