Board Exam Me Likhne Ka Tarika

Board Exam Me Likhne Ka Tarika: बोर्ड एग्जाम छात्रों के अंदर चिंता और तनाव पैदा कर देती है। छात्रों में अच्छा प्रदर्शन करने और अच्छे ग्रेड हासिल करने का दबाव रहता है। लेकिन सही तैयारी और Board Exam Me Likhne Ka Tarika समझ कर आप एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में हम आज इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। हम जानेंगे की Board Exam Me Likhne Ka Tarika क्या है? साथ ही हम कुछ ऐसे Steps and Tricks भी जानेंगे जिसके माध्यम से आप अपने बोर्ड एग्जाम में सही ढंग से सभी प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेखक को शुरू करते हैं।

बोर्ड एग्जाम में लिखने का तरीका क्या है? | Board Exam Me Likhne Ka Tarika

अफसर छात्र बोर्ड एग्जाम में जब अपनी कॉपी लिखते हैं तो काफी समस्या आती है। इसलिए छात्रों का यह प्रश्न होता है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका क्या है तो आइए हम इसके कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जानते हैं –

  1. सबसे पहले प्रश्न को समझें

बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने से पहले आप प्रश्नों को समझें और पढ़ें। प्रश्नों के ऊपर कुछ निर्देश भी लिखे होते हैं इसलिए आपको उन चीजों पर भी ध्यान देना होगा। यदि एक बार आप प्रश्न को समझ लेते हैं आप प्रश्न का सही उत्तर लिख पाएंगे।

  1. नए पेन का प्रयोग ना करें

यदि आप बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने जा रहे हैं तो कोशिश या करें कि आपको नए पेन का प्रयोग नहीं करना है। क्योंकि अक्सर नए पेन शुरुआत में इस स्मूथ नहीं चलते हैं जिसके कारण हम प्रश्नों का उत्तर जल्दी जल्दी नहीं लिख पाते हैं और हमारी Hand-writing भी खराब हो जाती है।

इसलिए जब आप पेन खरीदे तो उसे घर पर किसी कॉपी में कुछ समय तक चला ले उसके बाद जब वह इस स्मूथ तरीके से काम करने लगे तभी उसका उपयोग आप बोर्ड एग्जाम में लिखने के लिए करें।

  1. बोर्ड एग्जाम की कॉपी का पहला पन्ना सही ढंग से भरे

आपको जब बोर्ड एग्जाम में कॉपी मिलती है तो सबसे पहले आपको अपना नाम और अनुक्रमांक लिखना होता है। जिसमें लोग अक्सर गलतियां कर देते हैं। तो यहां पर सबसे पहले आपको अनुक्रमांक अंकों में लिखना होता है और उसके बाद शब्दों में लिखना होता है।

तो जब आप शब्दों में अपना रोल नंबर लिखें तो साफ हैंडराइटिंग में लिखें और इंग्लिश में अनुक्रमांक ना लिखें। उदाहरण के लिए, यदि आपका रोल नंबर 5684234 हैं। तो यहां पर आपको शब्दों में रोल नंबर हिंदी में लिखना है जैसे – पांच छ: आठ चार दो तीन चार

कई लोग इस रोल नंबर को भी इंग्लिश में लिख देते हैं जिसके कारण परीक्षक के सामने छात्र का पहला impression ही खराब हो जाता है। साथिया आपको यहां पर विषय प्रश्न पत्र परीक्षा का दिन तिथि पाली इत्यादि सभी चीजें बिल्कुल सावधानीपूर्वक भरनी है।

  1. अपने उत्तर को सावधानीपूर्वक लिखें

उत्तर सावधानीपूर्वक लिखने का अर्थ है कि सबसे पहले आपको कॉपी में जब आप उत्तर लिख रहे हैं तो बीच में मार्कर से या काले पेन से साफ-साफ लिखें कि आप कौन से प्रश्न का उत्तर नीचे लिख रहे हैं।

जैसे अगर आप खंड 2 के प्रश्न संख्या क का उत्तर लिखने वाले हैं तो आप कुछ इस प्रकार से कॉपी में लिखें  –

खंड 2 – प्रश्न संख्या क का उत्तर

इस प्रकार परीक्षा को यह समझने में आसानी होती है कि आपने यहां पर किस प्रश्न का उत्तर दिया है।

  1. नया उत्तर अगले पेज से लिखें

साथ ही आपको यह ध्यान रखना है कि यदि आपने पूरा उत्तर लिख लिया और तेज का अंतिम 4 से 5 लाइन ही बचा है तो आप दूसरा उत्तर अगले पेज से लिखना शुरू करें। क्योंकि अक्सर परीक्षक कॉपी में नीचे की तरफ ध्यान नहीं देता और इससे आपको कम नंबर भी मिल सकते हैं।

  1. अपने सभी उत्तर स्पष्ट रूप से लिखें

आपको कॉपी पर बिल्कुल साफ और स्पष्ट रूप से उत्तर लिखना होगा। क्योंकि अगर आप बहुत ही ज्यादा खराब हैंडराइटिंग या प्रश्न का उत्तर लिखने के बाद कट करेंगे तो परीक्षक आपको सही उत्तर लिखने पर भी कम नंबर दे सकता है।

आपको बार-बार अपने उत्तर में किसी भी प्रकार का दोहराव नहीं करना है। साथ ही सभी प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सटीक और छोटे छोटे पैराग्राफ में लिखे।

  1. आते हुए प्रश्न का उत्तर पहले लिखें

अक्सर यह देखा जाता है कि छात्र जब बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते हैं तो वह लाइन से सभी प्रश्नों का उत्तर लिखते हैं। या फिर उन्हें कोई प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसके लिए खाली स्थान छोड़ देते हैं या फिर उस प्रश्न का उत्तर सोचने लगते हैं।

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप सबसे पहले उन प्रश्नों का उत्तर लिखिए जिनके उत्तर आपको बिल्कुल अच्छे से आते हैं। साथ ही यह गलती कभी ना करें कि अगर आपको कोई प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो आप उसके लिए खाली स्थान छोड़ दे।

बल्कि आप अंत में भी इस प्रश्न का उत्तर सोच कर लिख सकते हैं। बस आपको ध्यान देना है कि आपको बड़े बड़े अक्षरों में साफ तरीके से लिखना है कि आपके इस प्रश्न का उत्तर यहां पर लिख रहे।

  1. सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने का प्रयास करें

कोशिश करें कि आप बोर्ड परीक्षा में अपनी कॉपी में सभी प्रश्नों का उत्तर लिखे। भले ही आपको किसी प्रश्न का उत्तर पूरी तरह से ज्ञात नहीं है लेकिन अगर आपको थोड़ा सा भी उत्तर ज्ञात है तो आप उसे लिख दें। ताकि उस उत्तर पर आपको एक या दो नंबर भी प्राप्त हो जाए।

  1. अपना समय मैनेज करें

बोर्ड परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। प्रत्येक प्रश्न के लिए आप एक टाइम वेटेज निर्धारित कर ले। यानी कि आप यह ध्यान रखें कि आपको लघु उत्तरीय प्रश्न अति लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को कितने कितने समय में लिखना है।

आप यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रश्नों के लिए आपके पास पर्याप्त समय हो और आप उसी सीमा में अपने प्रश्नों का उत्तर लिख ले।

यदि आप किसी विशेष प्रश्न पर बहुत अधिक समय व्यतीत कर देते हैं और फिर भी उत्तर पूरी तरह से पूर्ण नहीं होता है तो आप उस प्रश्न को छोड़कर आगे बढ़े और जब अंत में समय बचे तो आप उस उत्तर को पूरा कर सकते हैं।

  1. प्रूफ्रेडिंग जरूर करें

प्रूफ्रेडिंग का अर्थ है कि आपको परीक्षा के अंत समय में एक बार अपनी कॉपी को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। और यह ध्यान देना है कि आपने कहीं कुछ छोड़ तो नहीं दिया है। साथ ही अगर आपने लिखते समय किसी तरह की त्रुटि की है या व्याकरण में गलतियां की है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने प्रश्नपत्र में सभी भागों का उत्तर पर्याप्त रूप से दे दिया है और अगर किसी प्रश्न का उत्तर छूट गया है तो आप उसे तुरंत ही पूरा करें।

  1. अपने बोर्ड परीक्षा के फॉर्मेट से खुद को परिचित कराएं

बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखने से पहले आपको अपने शैक्षिक बोर्ड द्वारा प्रदान किए जाने वाले किसी विशेष प्रारूप और दिशानिर्देशों को खुद से परिचित कराना होगा। यानी कि आपको पता होना चाहिए कि बोर्ड परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं और किन किन भागों में प्रश्न आते हैं।

साथिया प्यार ध्यान रखें कि ग्रीन प्रश्नों के लिए मार्किंग कितनी की जाती है। ताकि उस हिसाब से आप अपने सभी प्रश्नों का उत्तर लिख पाए।

FAQ’s

बोर्ड परीक्षा में हमें किस लिखावट में लिखना चाहिए?

बोर्ड परीक्षा में हमें उत्तर लिखते समय सीधा लिखें। जैसे कई लोग अपनी हैंडराइटिंग को Cursew बना देते हैं या फिर हिंदी लिखते समय भी वह काफी डिजाइन बनाते हैं। जो कि कभी भी करना सही नहीं होता।

बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आप आत्मविश्वास बनाए क्योंकि अगर आपने पढ़ाई की है तो जरूर ही आपको सभी प्रश्नों के उत्तर आएंगे। उसके बाद आप 15 मिनट तक पेपर को ध्यान से पढ़ें और समझें। उसके बाद जिन भी प्रश्नों के उत्तर आपको पता हो उन सभी उत्तर को पहले लिखने।

बोर्ड की कॉपी में कितने पेज होते हैं?

बोर्ड की कॉपी में 24 पेज से लेकर 28 पेज तक होते हैं।

बोर्ड परीक्षा में पांच गलतियां क्या ना करें?

बोर्ड परीक्षा में अक्सर लोग गलतियां कर देते हैं जैसे प्रश्न पत्र के फॉर्मेट को ना देखना। लेटेस्ट सिलेबस से अपडेट ना होना। रिवीजन ना करना। सही ढंग से उत्तर लिखने की जानकारी ना होना और हर चैप्टर का वेटेज पता ना होना।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसी होती है?

बोर्ड परीक्षा मैं दो तरह की कॉपियां होती है। पहली कॉपी ऐसी होती है जिसकी लंबाई कम होती है परंतु चौड़ाई अधिक होती है। कुछ कॉपियां ऐसी होती है जिनकी लंबाई अधिक होती है परंतु चौड़ाई कम होती है और वह बिल्कुल सफेद पन्नों में आती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Board Exam Me Likhne Ka Tarika जाना है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप बोर्ड एग्जाम में सही ढंग से प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे और अधिक अंक प्राप्त कर पाएंगे।

यदि आपको बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी अन्य तरह की जानकारी की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी साझा करें।

You May Also Read

Disclaimer

MyHindiGuide वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक हम नहीं है, ना ही उन्हें हमने उन्हें बनाया और न ही Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं।

Leave a Comment