BCA Full Form In Hindi:- बहुत से लोग आजकल वेबसाइट बनाकर , सॉफ्टवेयर बनाकर, प्रोग्राम डेवलोपमेन्ट करके आज अच्छी खासी सैलेरी महीने का प्राप्त कर रहे है। इस कोर्स को करने के बाद आप घर मे रहकर भी कमाई कर सकते है। जो लोग घर से रह कर काम करना चाहते हो, उनके लिये यह कोर्स बहुत ही शानदार है। BCA कोर्स आज के समय का सबसे पॉपुलर कोर्स है।
इस आर्टिकल में हम आज आपको BCA कोर्स की सारी जानकारी दी जायेगी। BCA कोर्स कहाँ से करे, और इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए ? कोर्स करने के लिऐ कितनी फ़ीस की जरूरत होती है।
Contents
BCA क्या है ?
BCA कंप्यूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित एक कोर्स है। BCA का फुल फॉर्म Bachelor of Computer Administration होता है। कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। यह तीन साल की स्नातक डिग्री होती है। इसको 6 सेमेस्टर में बाँटा गया है। BCA कोर्स की डिमांड इस समय सबसे अधिक हो रही है प्रत्येक छात्र इस कोर्स को करना चाहता है।
आज के इस दौर में जो व्यक्ति BCA किए हुए हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर रहा है और वह भी घर बैठे। BCA में आपको हार्ड-वेयर और सॉफ्टवेयर का ज्ञान दिया जाता है।
BCA Full Form In Hindi
इस डिग्री का अधिक उपयोग कंप्यूटर क्षेत्र में जाने के लिए किया जाता है। कोर्स करने के बाद छात्र एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाता है। BCA करने के बाद वो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यमो से अच्छी इनकम प्राप्त कर सकता है। यह डिग्री 3 साल की स्नातक डिग्री होती है।
B – Bachelor of
C – Computer
A – Administration
BCA कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन
इस कोर्स को करने के लिए आप को न्यूनतम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और साथ ही साथ इंटरमीडियम में 55% से अधिक मार्क होने चाहिए। हां अगर कोई अभ्यर्थी इसको हाईस्कूल के बाद करना चाहे तो उसके पास 2 या 3 साल का कोई डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए तभी वह इस कोर्स को कर सकता है।
ये भी पढ़े :- ITI Full Form in Hindi
BCA कोर्स में एडमिशन कैसे ले
बहुत से कॉलेज ऐसे होते हैं जो प्रवेश कराने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं जब एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई कर लेता है। तो उसको उस संस्थान में प्रवेश दिया जाता है। जबकि कुछ संस्थानों में ऐसा नहीं होता है सिर्फ वहां पर आप अपना फॉर्म आदि जमा कर दें तो आपको वहां पर एड-मिशन हो जाता है।
BCA कोर्स को करने के लिए फीस
यहां पर कोर्स की फीस को दो भागों में बांटा गया है। यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को कर रहे हैं तो उसकी फीस अलग होगी और प्राइवेट कॉलेज की अलग।
सरकारी कॉलेज
सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करने के लिए आपकी फीस प्रति वर्ष 5000 से 7000 के बीच में लगती है। BCA एक टेक्निकल कोर्स है। कॉलेज के साथ ही साथ आपको कोचिंग भी ज्वाइन करनी चाहिए जिससे आपको और भी ज्यादा नॉलेज हो सके।
प्राइवेट कॉलेज
यदि आप किसी प्राइवेट संस्था में एड-मिशन लेते हैं तो यहां पर फीस आपको ज्यादा देनी होगी सरकारी कॉलेज में प्रतिवर्ष के हिसाब से फीस ली जाती है। लेकिन यहां पर सेमेस्टर के हिसाब से फीस देनी पड़ती है, और एक सेमेस्टर की फीस 10000 से ₹25000 के बीच में होती है।
ये भी पढ़े :- MBBS Full Form in Hindi
BCA कोर्स करने के लाभ
सभी लोग आजकल कंप्यूटर से ही वर्क करते हो चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा। BCA कोर्स करने के बाद आपको निश्चित रूप से ही जॉब मिलेगी।
Android developer
इस कोर्स में आपको ऐप बनाने की सारी जानकारी दी जाती है जो कि आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यदि आप ऐप बनाना सीख जाते हैं, तो निश्चित रूप से ही घर में ही रहकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Website developer
इसमें आपको वेबसाइट बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है। यदि आप इसकी अच्छी जानकारी हासिल कर लेते है, तो वेबसाइट डेवलपर के रूप आपकीं सोशल मीडिया पर आप एक फ्रीलेंसर के रूप में भी काम कर सकते है।
Software Engineer
BCA कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर डेवलपर बना सकते हैं। आजकल बहुत सी कंपनियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है। इसके साथ ही आप इसमें बहुत ही ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।
उच्च शिक्षा के लिए BCA के अलावा छात्र MBA का कोर्स भी कर सकते हैं जो कि एक बेहतरीन डिग्री मानी जाती है।
BCA कोर्स करने के बाद नौकरी
यहाँ पर कुछ कंपनियों के नाम दिए जा रहे है, जो डायरेक्ट ही इसी कोर्स को करने के बाद जॉब दे देती है।
- विप्रो कंपनी
- एचसीएल कंपनी
- टीसीएस कंपनी
- कॉग्निजेंट कंपनी
- एनएनआईटी कंपनी
और भी बहुत सारी कंपनियां है जो BCA कोर्स किये हुए अभ्यर्थियों को नौकरी करने का अवसर प्रदान करवाती है।
BCA कोर्स करने के बाद छात्र स्टॉक मार्केट, बैंकिंग ,एकेडमिक इंस्टीट्यूट , सॉफ्टवेयर डेवलपिंग, कंपनियों के इंश्योरेंस , ई कॉमर्स और एप्लीकेशन मेकर आदि आदि क्षेत्रों में जा सकते हैं।
BCA कोर्स में Syllabus
इस कोर्स को करने के लिए 3 साल वक्त लगता है। यह 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। 6 सेमेस्टर के पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।
पहला वर्ष: सेमेस्टर 1
पहले सेमेस्टर में बिज़नेस एकाउंटिंग, बिज़नेस कम्युनिकेशन, प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट, कंप्यूटर लैबोरेटरी और प्रैक्टिकल वर्क, कंप्यूटर फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग प्रिंसिपल आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
पहला वर्ष: सेमेस्टर 2
दूसरे सेमेस्टर में कॉस्ट एकाउंटिंग, एलिमेंट्स ऑफ स्टेटटिसिस, और सी प्रोग्रामिंग, फ़ाइल स्ट्रक्चर और डाटा बेस कॉन्सेप्ट्स, इन विषयों के में जानकारी प्रदान की जाती है।
दूसरा वर्ष: सेमेस्टर 3
तीसरे सेमेस्टर में विषय न्यूमेरिकल मेथड्स, RDBMS, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैनेजमेंट एकाउंटिंग, कंप्यूटर लैबोरेटरी और प्रैक्टिकल वर्क में ज्ञान दिया जाता है।
दूसरा वर्ष: सेमेस्टर 4
चौथे 4 में नेटवकिंग, विसुअल बेसिक , ह्यूमन रिसोर्स, इन्वेंट्री मैनेजमेंट, ऑब्जेक्ट ओरिएंट प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर लैबोरेटरीज़ इस विषयों के बारे में जानकारी है।
तीसरा वर्ष: सेमेस्टर 5
इसमे कोर जावा, .नेट फ्रेम-वर्क , प्रोजेक्ट वर्क, प्रिन्सिपल ऑफ मार्केटिंग, इंटरनेट प्रोग्रामिंग, और साइबर लॉ, कंप्यूटर लैबोरेटरीज़ वर्क होता है।
तीसरा वर्ष: सेमेस्टर 6
अंतिम वर्ष में एडवांस जावा, मल्टीमीडिया सिस्टम, प्रोजेक्ट वर्क, इंट्रोडक्शन टू सिसपरो एंड ओप्रेयटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
Online में कैरियर
BCA कोर्स करने के बाद बाद ऑनलाइन माध्यम से भी आप अपने बिज़नेस को बड़ा सकते है। खुद के लिए एप्प बनाकर आप लाखो रुपये महीने के कमा सकते है, इसके अलावा आप दूसरे के एप्प बनाकर उनसे रुपये ले सकते है।
साथ ही वेबसाइट बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। आजकल बहुत से लोग वेबसाइट डेवलपर के लिए सोशल मीडिया पर सर्च किया करते है।
Conclusion
आज के इस लेख में हमने जाना कि BCA कोर्स क्या होता है, और इससे करने के क्या-क्या फायदे होते हैं ? BCA कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज सही रहेगा या प्राइवेट कॉलेज साथ ही साथ दोनों कॉलेजों में कितनी कितनी फीस लगती है,और इस कोर्स को करने के लिए कितना समय लगता है, और इसमें कितने सेमेस्टर होते हैं। साथ ही किन किन विषयों में जानकारी प्रदान की जाती है और कोर्स को करने के बाद आपको जॉब कहां मिल सकती है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।