Refurbished Product Kya Hai : वर्तमान समय में Online Shopping चलन में है। Online Shopping करना सभी के लिए एक आम बात हो गई है। पर क्या आपने कभी Online Shopping करते वक्त Refurbished Product को देखा या फिर उनके बारे में कभी सुना है? आज के इस नेट में हम आप को बताएंगे कि Refurbished Product Kya Hai और क्या आपको इन्हें खरीदना चाहिए या नहीं।
Refurbished Product किसी अन्य product की तुलना में बहुत ही कम दाम पर मिल जाते हैं। यदि आप किसी लैपटॉप को खरीद रहे हैं जिसकी कीमत ₹50000 है तो उसी Refurbished लैपटॉप की कीमत ₹40000 होती है। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि यह Refurbished Product Kya Hai? तो आइए सबसे पहले हम जानेंगे कि Refurbished Product Kya Hai?
Contents
Refurbished Product Kya Hai?
कई लोगो का यह मानना है कि Refurbished Product खराब होते हैं जिसकी वजह से वह Refurbished Product को खरीदने से बचते हैं। और भी हमेशा इस उलझन में रहते हैं कि मैं इन products को खरीदें या नहीं।
जब भी आप online shopping website जैसे Amazon Flipkart आदि पर shopping कर रहे होते हैं तो आपको Refurbished Product भी देखने को मिलते हैं। जिनका मूल्य अन्य product के मुकाबले बहुत कम होता है। Refurbished Product वह होते हैं जिन्हें किसी खराबी या फिर कमी के कारण उन्हें वापस कर दिया जाता है। फोन products को फिर से रिपेयर करके Refurbished Product की Category में डाल दिया जाता है।
आसान शब्दों में कहा जाए तो Refurbished Product वह होते हैं जिन्हें किसी कमी या फिर खराबी के कारण कंपनी को वापस कर दे जाता है या फिर कभी-कभी ग्राहक को product पसंद ना आने पर वह उसे कंपनी को वापस कर देते हैं ऐसे ही product को फिर से पुनर्निर्माण करके Refurbished Category मैं रख कर बेचा जाता है।
Flipkart पर नये पोर्टल के अनुसार Refurbished Product सेकंड हैंड product से अच्छे होते हैं और वह बिल्कुल नए जैसे होते हैं इन product को पहले रिपेयर करके Restore किया जाता है। उसके बाद उस product की क्वालिटी चेक की जाती है और फिर उस पर product को ग्रेड भी दिया जाता है और अंत में उसे Repacked किया जाता है।
Product Grade क्या होता है?
जैसा कि आप जान चुके हैँ कि Refurbished Product को पहले किसी ग्राहक द्वारा खरीदा जाता है और फिर किसी कमी के कारण उसे वापस लौटा दिया जाता है इसलिए ऐसे product की Quality का आकलन करने के लिए उन्हें ग्रेट दिए जाते हैं जैसे:-
Unbox Product:-
Unbox Product वह होते हैं जो सिर्फ किसी कारण Unbox हो जाते हैँ लेकिन उन product में किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं होती। ऐसे product में आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती है। और इनकी कीमत अन्य product के मुकाबले काफी कम होती है।
Refurbished Superb Product Grade A:-
इस प्रकार के product भी नए होते हैं जिन्हें बहुत ही कम इस्तेमाल करके कंपनी को वापस कर दिया जाता है जिसमें मामूली स्क्रैच हो सकते हैं। ऐसे product भी काफी सस्ते होते हैं।
Refurbished Very Good Product Grade B:-
इस प्रकार के product को थोड़ा इस्तेमाल किया गया होता है और यह product थोड़े बहुत स्क्रैच के साथ भी पाए जाते हैं। लेकिन यह product क्वालिटी में अच्छे होते हैं।
Refurbished Good Product Grade C:-
इस प्रकार के product को थोड़ा इस्तेमाल किया जा चुका होता है और इन product में स्क्रैच भी पाए जा सकते हैं।
Refurbished Ok Product Grade D:-
इस प्रकार के ग्रेड वाले product को कुछ अधिक समय के लिए इस्तेमाल किया गया होता है और इनमें कुछ ऐसे स्क्रैच भी होते हैं जिन्हें बहुत आसानी से देखा भी जा सकता है। यह product सेकंड हैंड भी होते हैं।
Refurbished Product खरीदने के क्या फायदे हैं?
- इन product को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अन्य product के मुकाबले बहुत ही कम कीमत में मिलते है।
- इन product को खरीदने के साथ-साथ आपको कुछ समय की वारंटी भी दी जाती है जिसकी वजह से आप इन product पर भरोसा कर सकते हैं।
- Refurbished product को आप एक बार खरीदने के बाद फिर से वापस भी कर सकते हैं। यानि आपको इस product को रिटर्न करने की सुविधा भी दी जाती है।
- यदि आपका बजट कम है तो आप ऐसे product को बहुत ही आसानी से खरीद कर उन पर भरोसा कर सकते हैं।
Refurbished Product खरीदने के नुकसान क्या है?
- इन product की सबसे बड़ी कमी यही है कि यह नए नहीं होते बल्कि नए product जैसे होते हैं।
- इन product की पैकिंग भी खुली हुई होती है यानी कि आपको सिंपल पैकिंग में ही मिलते हैं।
- कभी-कभी इन product पर दी गई वारंटी सेलर द्वारा भी दी जाती है यानि कि कंपनी से उस वारंटी का कोई लेना देना नहीं होता।
- Refurbished Product को खरीदते समय कभी-कभी Accessories जैसे चार्जर इयरफोन आदि भी नहीं दी जाती।
Refurbished Product को खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
- जब भी आप Refurbished Product खरीदें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस website से आप वह product खरीद रहे हैं वह विश्वसनीय हैं या नहीं।
- Refurbished Product को खरीदने से पहले एक बार यह जरूर चेक कर ले कि आप उसे रिटर्न कर सकते हैं या नहीं। यदि आपको रिटर्न करने की सुविधा नहीं दी गई है तो आप उस product को ना खरीदें।
- Refurbished Product को खरीदते समय उसकी क्वालिटी को जरूर चेक कर ले कहीं उस product में कोई अंदरूनी खराबी या फिर गड़बड़ी ना हो।
- ऐसे product को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस product पर कम से कम 6 महीने की वारंटी जरूर दी गई हो।
- Refurbished Product को खरीदने से पहले यह जरूर चेक करें कि इस product को कब लांच किया गया है। अधिक पुराने product को खरीदने से बचें।
- यदि आप कोई फोन या फिर लैपटॉप खरीद रहे हैं तो इसमें उनके सॉफ्टवेयर जरूर चेक करें कि कहीं उस लैपटॉप या फिर फोन में कोई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर तो इंस्टॉल नहीं किया गया है।
- Refurbished Product को खरीदने से पहले उस सामान से जुड़ी सभी प्रकार के टर्म्स एंड कंडीशन को अवश्य पढ़ ले उसके बाद ही आप उस product को खरीदें।
Refurbished Product को खरीदना चाहिए या नहीं
तो दोस्तों अब आप यह तो अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Refurbished Product Kya Hai और इन product के नुकसान और फायदे क्या है? लेकिन अब भी सबसे बड़ा सवाल जो मन में बना हुआ है वह यह है कि क्या हमें Refurbished Product को खरीदना चाहिए या नहीं?
आपके लिए हमारी राय यह है कि जब भी आप Refurbished Product को खरीदना चाहे तो तो उसी समय खरीदें जब इन product पर कोई अच्छा डिस्काउंट मिल रहा हो।
यदि नए product और उसी के Refurbished Product की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर है तो आप उस product की क्वालिटी को अच्छी तरह से चेक जरूर करें।
यदि आपको कोई ऐसा बढ़त मिल रहा है जो नया नहीं है लेकिन उसे बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया है तो ऐसे product को आप खरीद सकते हैं।
Trusted Website:-
यहा हम आपको कुछ trustable website के बारे मे बता रहे है जिन पर आप आंख बंद करके विश्वास कर सकते है।
Amazon:-
Amazon कंपनी को पूरी दुनिया की सबसे विश्वसनीय website माना जाता है। जहां से आप online shopping करते समय किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी का अंदेशा नहीं होता।
जैसा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा online store है इसलिए इस store पर आपको ऐसे कई Refurbished Product मिल जाएंगे जिन्हें आप पूरे भरोसे के साथ खरीद सकते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा online store होने के नाते आपको यहां पर सभी प्रकार के product देखने को मिल सकते हैं। जिन्हें आप वास्तविक मूल्य से बहुत ही कम मूल्य में खरीद सकते हैं। बस आपको कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक है।
Flipkart:-
Flipkart कंपनी भी एक विश्वसनीय website है जहां से आप पूरे भरोसे के साथ अपने product को खरीद सकते हैं। इस website पर भी आपको कई प्रकार के Refurbished Product मिल जाएंगे। जिन्हें आप बहुत ही आसानी से और कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
इन online shopping website के अलावा और भी ऐसी websites है जिन पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं। यदि आपका बजट कम है और आप किसी product को खरीदना चाहते हैं तो आप Refurbished Product को कुछ सावधानी बरतते हुए खरीद सकते हैं।
इन website से आप इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी, पावर बैंक, स्पीकर्स आदि खरीद सकते हैं। इनके अलावा भी आपको ऐसी कई वस्तुएं मिल जाएंगी जिन्हें आप बहुत ही कम बजट में खरीद सकते हैं।
FAQ
Refurbished Product Kya Hai
Refurbished Product वह होते हैं जिन्हें किसी खराबी या फिर कमी के कारण उन्हें वापस कर दिया जाता है। फोन Products को फिर से रिपेयर करके Refurbished Product की Category में डाल दिया जाता है।
Product Grade क्या होता है?
जैसा कि आप जान चुके हैँ कि Refurbished Product को पहले किसी ग्राहक द्वारा खरीदा जाता है और फिर किसी कमी के कारण उसे वापस लौटा दिया जाता है इसलिए ऐसे product की Quality का आकलन करने के लिए उन्हें ग्रेट दिए जाते हैं
Refurbished Product खरीदने के क्या फायदे हैं?
1. इन Product को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अन्य Product के मुकाबले बहुत ही कम कीमत में मिलते है।
क्या Refurbished Product खरीदने पर Warranty भी मिलती है ?
जी हाँ आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक Warranty की मिलती है
You Can Also Read:
- Google Tumhara Naam Kya Hai | गूगल तुम्हारा नाम क्या है?
- Illuminati क्या है? What is Illuminati in Hindi?
- Ration Card Kaise Banaye
अंतिम शब्द
आज के इस लेख ” Refurbished Product Kya Hai इन्हें खरीदें या नहीं” में आपने जाना कि किस प्रकार आप Refurbished Product को खरीदते समय सावधानियां भरत सकते हैं और आपको यह product खरीदने चाहिए या फिर नहीं। साथ ही हमने यह भी जाना कि Refurbished Product Kya Hai और किसे कहा जाता है उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले यदि आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।