Rich Dad Poor Dad PDF Download

Rich Dad Poor Dad PDF Download: रिच डैड पुअर डैड दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में से एक है। इस किताब को पढ़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। Rich Dad Poor Dad Pdf किताब में दो ऐसे पिताओं की कहानी दी गई है जिनका इन्वेस्टमेंट और पैसे को लेकर अलग-अलग नजरिया है।

दोस्तों, यदि आपको निवेश और पैसे से संबंधित तरीका सीखना चाहते हैं तो आप Rich Dad Poor Dad Pdf in hindi का लिंक इस लेख से download करके इस किताब को जरूर पढ़ें। इस किताब को पढ़ने के बाद आपका निवेश और पैसे को लेकर नजरिया बदल जाएगा।

Rich Dad Poor Dad PDF का Review

PDF nameRich Dad Poor Dad
No of pages241
PDF size11.3 MB
PDF categoryE-Books और उपन्यास

Rich Dad Poor Dad के बारे में सारांश

यह किताब रॉबर्ट कियोसाकी और उसके दो पिताओं के बारे मे है। एक उसके असली पिता, जो गरीब है और दूसरे उसके सबसे अच्छे दोस्त के पिता जो अमीर पिता है। यह किताब इन दोनों पिताओं की thinking से जुड़ी हुई है। इस किताब में उन विचारों को व्यक्त किया है कि कैसे में दोनों पुरुष या दो लोग  पैसे और निवेश के बारे में अलग-अलग सोच रखते हैं।

अमीर पिता के विचार है कि अमीर बनने के लिए आपको ज्यादा आय अर्जित करने की जरूरत नहीं है बल्कि दूसरे लोग उनके लिए काम करके पैसा कमाते हैं और गरीब पिता का मानना है कि आपके जीवन यापन करने के लिए अमल लगाकर पढ़ना पड़ेगा और एक अच्छी जॉब की प्राप्त करनी पड़ेगी।

रॉबर्ट के डैडी एक अच्छे पढ़े लिखे व्यक्ति थे। वह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे परंतु वह अपनी आमदनी को सही ढंग से प्रबंधन नहीं कर पाते थे और दूसरी तरफ रिच डैड जो कि लेखक के सबसे अच्छे मित्र में के पिता थे, वह कम पढ़े लिखे थे, परंतु उनकी गिनती हवाई जहाज के अमीरों में होती थी।

इसका कारण लेखक ने वित्तीय साक्षरता बताया है। लेखक का कहना है कि मध्यवर्गीय और गरीब लोग पैसों के लिए काम करता है जबकि अमीर लोगों के लिए पैसा काम करता है। गरीब आदमी पेंशन और नौकरी की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। ज्यादा पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत को प्राथमिकता देते हैं।

अमीर आदमी काम सीखने के लिए काम करते हैं और फिर काम सीखने के बाद पैसा अपने आप आता है। नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। लेखक का मानना है कि स्कूलों में बच्चों को वित्तीय साक्षरता का पाठ भी जरूर पढ़ाया जाना चाहिए। एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति घर को अपनी सबसे बड़ी पूंजी समझता है जबकि वहीं उसकी जेब से सबसे ज्यादा पैसा निकलता है।

लेखक का कहना है कि संपत्ति वह होती है कि जो आपके जेब में पैसा डाले, ना कि जेब से पैसा निकाले। इसीलिए दायित्व और संपत्ति में अंतर को समझना चाहिए। लोगों को अपने जीवन में passive income जैसे कि stock, bond, real estate, mutual fund, व्यापार इत्यादि इनकम पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी जेब में पैसा आए।

लेखक सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों बातों को बताता है। लेखक कुछ बुरी आदतों से बचने की सलाह भी देते हैं। उन बुरी आदतों में सनकीपन, आलस्य, जिद, बुरी आदत इत्यादि शामिल है। निवेश और व्यापार सीखा जा सकता है इसीलिए नौकरी की सुरक्षा से ही ग्रसित नहीं रहना चाहिए। बल्कि अपनी सीखने की गुणवत्ता में सुधार करना चाहिए। तभी हम वित्तीय आजादी की ओर बढ़ पाएंगे।

Rich Dad Poor Dad PDF क्यों पढ़ना चाहिए?

रिच डैड पुअर डैड किताब रॉबर्ट कियोसकी द्वारा लिखी गई है। इस किताब ने दुनिया भर के लोगों की पैसों को लेकर सोच को बदला है। मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं परंतु कई साल पढ़ाई करने के बाद भी उन्हें वित्तीय साक्षरता नहीं दी जाती। उन्हें केवल नौकरी की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है।

लेकिन पैसों के लिए काम कैसे करवाया जाए यह नहीं सिखाया जाता। अतः निवेश और व्यापार के गुणों को विकसित करने के लिए आपको रिच डैड पुअर डैड पीडीएफ जरूर पढ़नी चाहिए। इससे आपको पैसे की और बाजार की व्यवहारिक समझ मिलेगी जिससे आपका आर्थिक जीवन एकदम सुधर सकता है।

Rich Dad Poor Dad किताब को 10 अध्यायों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से है :-

Chapter 1 – इस अध्याय में आपको पता चलेगा कि रिच डैड पुअर डैड कौन है?

Chapter 2 – इस अध्याय में आप जानेंगे कि अमीर लोग पैसे के लिए काम क्यों नहीं करते हैं?

Chapter 3 – इस अध्याय में आपको बताया जाएगा कि जीवन में पैसों की समझ क्यों होनी चाहिए जिससे आप अमीर बन सकें।

Chapter 4 – इस अध्याय में आप जानेंगे कि जीवन में हमेशा अपने काम से काम रखना चाहिए, ऐसा क्यों?

Chapter 5 – इस अध्याय में आपको टैक्स का इतिहास और कॉरपोरेशन की ताकत जिससे आप अमीर बन सकोगे, के बारे में बताया गया है।

Chapter 6 –  इस अध्याय में आप जानोगे कि कैसे अमीर लोग पैसों का आविष्कार करते हैं?

Chapter 7 – इस chapter मे आपको इंसान को सीखने के लिए काम करना चाहिए, बल्कि पैसों के लिए काम नहीं करना चाहिए, ऐसा क्यों? के बारे में बताया गया है।

Chapter 8 – इस अध्याय में बताया गया है कि अपने और अपने लक्ष्य के बीच आने वाली बाधाओं को पार कैसे किया जाए?

Chapter 9 – इस अध्याय में आप जानेंगे कि अमीर बनने की शुरुआत कैसे होती है और आप कैसे कर सकते हैं?

Chapter 10 – यह अध्याय और ज्यादा चाहिए, के बारे में बताता है।

Rich Dad Poor Dad PDF Download in Hindi कैसे करे?

Rich Dad Poor Dad English भाषा में लिखी गयी है, परंतु इसका Conversion अलग अलग भाषा में भी मौजूद है। Rich Dad Poor Dad किताब की हिंदी pdf Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

FAQ

क्या मैं Rich Dad Poor Dad PDF डाउनलोड कर सकता हूं?

हां आप बिल्कुल फ्री में इस लेख में दिए गए लिंक की मदद से Rich Dad Poor Dad Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।

Rich Dad Poor Dad किताब के लेखक कौन है?

इस किताब के लेखक विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक रॉबर्ट कियोसकी है।

Rich Dad Poor Dad हमें क्या बताती है?

यह किताब आपको पैसों का महत्व, पैसों को सही जगह पर निवेश कैसे करें, पैसों को मैनेज कैसे करें आदि बातों के बारे में सिखाती है।

Rich Dad Poor Dad PDF कैसे डाउनलोड करें?

रिच डैड पुअर डैड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर लेख में दी गई जानकारी को पढ़ें।

FAQ

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में आपने Rich Dad Poor Dad Pdf के बारे में जाना है। Rich Dad Poor Dad किताब को आप हिंदी में पढ़ने के लिए इस लेख में दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड करें और आसानी से कभी भी कहीं भी पढ़ें।

इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी इस किताब को पढ़ें और निवेश के बारे में समझे। ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment